Advertisement

'आपने बहुत प्यार और सम्मान दिया', वायनाड से नामांकन कर बोले राहुल गांधी

नामांकन दाखिल करने से पहले राहुल गांधी ने वायनाड के लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा,'मैं पांच साल पहले वायनाड आया, जब आपने मुझे संसद सदस्य के रूप में चुना था. आपने तुरंत मुझे अपने परिवार का हिस्सा बना लिया. वायनाड के हर व्यक्ति ने मुझे स्नेह, प्यार और सम्मान दिया है और मुझे अपने जैसा माना.'

Rahul Gandhi (File Photo) Rahul Gandhi (File Photo)
मौसमी सिंह/शिबिमोल
  • वायनाड,
  • 03 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल के वायनाड से बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इससे पहले उन्होंने एक रोड शो भी निकाला, जिसमें प्रियंका गांधी के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक मौजूद रहे.

नामांकन दाखिल करने से पहले राहुल गांधी ने वायनाड के लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा,'मैं पांच साल पहले वायनाड आया, जब आपने मुझे संसद सदस्य के रूप में चुना था. आपने तुरंत मुझे अपने परिवार का हिस्सा बना लिया. वायनाड के हर व्यक्ति ने मुझे स्नेह, प्यार और सम्मान दिया है और मुझे अपने जैसा माना.'

Advertisement

बताई वायनाड के लोगों की खासियत

राहुल गांधी ने आगे कहा,'जब मैं पहली बार यहां आया था तो भारी बाढ़ आई थी. जान-माल का बहुत नुकसान हुआ था और मैं स्तब्ध था, क्योंकि तब मैंने सैकड़ों पीड़ितों से मुलाकात की थी. मैं यह देखकर आश्चर्यचकित रह गया था कि इतनी बड़ी त्रासदी के दौरान भी वायनाड में एक भी व्यक्ति क्रोधित नहीं था और किसी और पर दोषारोपण नहीं कर रहा था.'

प्रियंका गांधी ने BJP पर साधा निशाना

राहुल गांधी के नामांकन से पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट किया. उन्होंने कहा,'आज भाई राहुल गांधी के चुनाव नामांकन के लिए उनके साथ वायनाड, केरल में हूं. कुछ महीने पहले भाजपा सरकार ने उनकी संसद सदस्यता छीनकर जनता की आवाज दबाने की कोशिश की थी, लेकिन संविधान की ताकत ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया.

Advertisement

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल के वायनाड से बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इससे पहले उन्होंने एक रोड शो भी निकाला, जिसमें प्रियंका गांधी के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक मौजूद रहे.

नामांकन दाखिल करने से पहले राहुल गांधी ने वायनाड के लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा,'मैं पांच साल पहले वायनाड आया, जब आपने मुझे संसद सदस्य के रूप में चुना था. आपने तुरंत मुझे अपने परिवार का हिस्सा बना लिया. वायनाड के हर व्यक्ति ने मुझे स्नेह, प्यार और सम्मान दिया है और मुझे अपने जैसा माना.'

बताई वायनाड के लोगों की खासियत

राहुल गांधी ने आगे कहा,'जब मैं पहली बार यहां आया था तो भारी बाढ़ आई थी. जान-माल का बहुत नुकसान हुआ था और मैं स्तब्ध था, क्योंकि तब मैंने सैकड़ों पीड़ितों से मुलाकात की थी. मैं यह देखकर आश्चर्यचकित रह गया था कि इतनी बड़ी त्रासदी के दौरान भी वायनाड में एक भी व्यक्ति क्रोधित नहीं था और किसी और पर दोषारोपण नहीं कर रहा था.'

प्रियंका गांधी ने BJP पर साधा निशाना

राहुल गांधी के नामांकन से पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट किया. उन्होंने कहा,'आज भाई राहुल गांधी के चुनाव नामांकन के लिए उनके साथ वायनाड, केरल में हूं. कुछ महीने पहले भाजपा सरकार ने उनकी संसद सदस्यता छीनकर जनता की आवाज दबाने की कोशिश की थी, लेकिन संविधान की ताकत ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया.

Advertisement

जनता की आवाज छीनने की कोशिश: प्रियंका

प्रियंका गांधी ने आगे कहा,'आज भाजपा संविधान पर हमले करके पूरे देश की जनता से उसकी आवाज छीनने की कोशिश कर रही है. इसके खिलाफ बिगुल फूंकने की शुरुआत वायनाड से हो रही है. वायनाड समेत पूरे देश की जनता के स्नेह और समर्थन से हम यह जंग जीतेंगे, देश और संविधान की र'क्षा करेंगे.'

'देश और संविधान की करेंगे रक्षा'

प्रियंका गांधी ने आगे कहा,'आज भाजपा संविधान पर हमले करके पूरे देश की जनता से उसकी आवाज छीनने की कोशिश कर रही है. इसके खिलाफ बिगुल फूंकने की शुरुआत वायनाड से हो रही है. वायनाड समेत पूरे देश की जनता के स्नेह और समर्थन से हम यह जंग जीतेंगे, देश और संविधान की रक्षा करेंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement