Advertisement

'आदिवासियों की जमीनें उद्योगपतियों को देना चाहती है BJP', सिवनी में राहुल गांधी ने साधा निशाना

राहुल ने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भुगतान की जाने वाली राशि को दोगुना करने का भी वादा किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी जानबूझकर आदिवासियों को उनकी जमीन से उखाड़ने और जल, जंगल और जमीन पर उनका पहला अधिकार छीनने के मकसद से उन्हें 'आदिवासी' कहने के बजाय 'वनवासी' कह रही है.

सिवनी में राहुल गांधी सिवनी में राहुल गांधी
aajtak.in
  • भोपाल,
  • 08 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को आगामी लोकसभा चुनाव जीतने का भरोसा जताते हुए ऐलान किया कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार देश की एससी, एसटी और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के बैंक खातों में सालाना 1 लाख रुपए ट्रांसफर करेगी. मध्य प्रदेश के सिवनी में राहुल गांधी ने कहा कि वे (आदिवासी) जमीन के मूल मालिक हैं.

बेरोजगार युवाओं को अप्रेंटिसशिप का वादा

Advertisement

उन्होंने दुख जताया कि आदिवासी समुदाय का कोई भी व्यक्ति देश की शीर्ष 200 कंपनियों के प्रमोटरों या सीनियर मैनेजमेंट का हिस्सा नहीं है. मंडला लोकसभा क्षेत्र के सिवनी जिले के धनोरा में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने वादा किया कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो बेरोजगार युवाओं को अप्रेंटिसशिप दी जाएगी. 

'आदिवासियों को वनवासी कह रही बीजेपी'

उन्होंने वादा किया कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर वह एक साल के भीतर मूल निवासियों के उनकी जमीन पर दावे का निपटारा कर देंगे. कांग्रेस ने आदिवासी-आरक्षित मंडला सीट से पूर्व मंत्री और विधायक ओमकार सिंह मरकाम को मैदान में उतारा है.

राहुल ने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भुगतान की जाने वाली राशि को दोगुना करने का भी वादा किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी जानबूझकर आदिवासियों को उनकी जमीन से उखाड़ने और जल, जंगल और जमीन पर उनका पहला अधिकार छीनने के मकसद से उन्हें 'आदिवासी' कहने के बजाय 'वनवासी' कह रही है.      

Advertisement

'वे आपकी जमीनें उद्योगपतियों को देना चाहते हैं'

राहुल ने कहा कि वे उनकी (आदिवासियों की) जमीन उद्योगपतियों को देना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस आप सभी को 'आदिवासी' कहती है लेकिन पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी आपको 'वनवासी' कहती है. ये दो शब्द दो अलग-अलग विचारधाराओं को दर्शाते हैं. आदिवासी का मतलब वे लोग जो जमीन के मालिक हैं. वे जमीन, जल, जंगल और धन के मूल मालिक हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement