Advertisement

परिवार की परंपरागत सीट, अमेठी के मुकाबले सुरक्षित... रायबरेली से क्यों उतरे राहुल गांधी? 5 पॉइंट में समझिए

राहुल गांधी इस बार अमेठी की जगह रायबरेली सीट से क्यों चुनाव लड़ रहे हैं, इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं. पूर्व अध्यक्ष को रायबरेली सीट से उतारने के पीछे की रणनीति पांच पॉइंट में समझिए.

Rahul Gandhi Contest Raebareli Lok Sabha Seat Rahul Gandhi Contest Raebareli Lok Sabha Seat
बिकेश तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:45 AM IST

यूपी की हाईप्रोफाइल अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवारों ने नामांकन कर दिया है. सोनिया गांधी के सांसद प्रतिनिधि रहे किशोरी लाल शर्मा ने अमेठी और राहुल गांधी ने रायबरेली लोकसभा सीट से पर्चा भर दिया है. राहुल गांधी पहली बार रायबरेली सीट से चुनाव मैदान में हैं. 2004 से 2019 के चुनाव तक राहुल अमेठी सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ते आए हैं. वह इस सीट से तीन बार सांसद रहे और पिछले चुनाव में उन्हें यहां हार का सामना करना पड़ा था.

Advertisement

कांग्रेस ने राहुल गांधी को इस बार रायबरेली सीट से उतारा है. राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव नहीं लड़ने पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने गांधी परिवार पर हमला बोला है. स्मृति ने कहा कि अमेठी से गांधी परिवार का न लड़ना संकेत है कि चुनाव से पहले बिना वोट पड़े ही कांग्रेस ने अपनी हार मान ली है. यहां जीत की कोई भी गुंजाइश होती तो वह (राहुल गांधी) अपने प्रॉक्सी को नहीं लड़ाते.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी तंज करते हुए कहा कि कुछ समय पहले राहुल गांधी कहते थे 'डरो मत, डरो मत'. अब अमेठी से वायनाड और वायनाड से लेकर रायबरेली तक, हार के प्रति उनका डर उन्हें हर जगह ले जा रहा है. राहुल की रायबरेली से उम्मीदवारी को बीजेपी अमेठी में हार मानने की तरह बता रही है तो वहीं कांग्रेस के नेता इसे पार्टी की रणनीति. चर्चा का हॉट टॉपिक ये है कि राहुल ने अपनी सीट अमेठी छोड़कर रायबरेली से क्यों उतरे?

Advertisement

गांधी परिवार की परंपरागत सीट

रायबरेली सीट नेहरू-गांधी परिवार की परंपरागत सीट रही है. इस सीट से फिरोज गांधी से लेकर इंदिरा गांधी, अरुण नेहरू और सोनिया गांधी तक संसद पहुंचते रहे हैं. अब सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा जा चुकी हैं और परिवार के इस गढ़ से परिवार के ही किसी सदस्य को चुनाव लड़ाने की मांग स्थानीय स्तर पर तेजी से उठ रही थी.

सोनिया गांधी ने राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद रायबरेली की जनता के नाम भावु्क चिट्ठी लिखकर ये संदेश भी दे दिए थे कि इस सीट से गांधी परिवार का ही कोई सदस्य चुनाव मैदान में उतरेगा. यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने भी कहा था कि इस सीट से परिवार का ही कोई उतरेगा. इसके पीछे बड़ी वजह विरासत की इस सीट से गांधी परिवार का भावनात्मक जुड़ाव भी है.

चुनाव लड़ने को तैयार नहीं प्रियंका

फिरोज गांधी और इंदिरा गांधी को छोड़ दें तो नेहरू-गांधी परिवार के सदस्यों के चुनावी डेब्यू का लॉन्चिंग पैड अमेठी सीट ही रही है. संजय गांधी से लेकर राजीव गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी तक, अपने पहले चुनाव में अमेठी सीट से ही मैदान में उतरे. इस बार प्रियंका गांधी के सियासी डेब्यू के कयास लगाए जा रहे थे और माना जा रहा था कि पार्टी उन्हें 'परिवार के लॉन्चिंग पैड' अमेठी सीट से मैदान में उतार सकती है. लेकिन प्रियंका गांधी चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं हुईं.

Advertisement

राजनीतिक विश्लेषक रशीद किदवई के मुताबिक, यूपी में सपा-कांग्रेस जब सीट शेयरिंग पर बातचीत कर रहे थे, तब अखिलेश यादव ने यह शर्त रखी थी कि दोनों भाई-बहनों में से कम से कम कोई एक सदस्य यूपी से लोकसभा चुनाव लड़ेगा.

अमेठी की जगह रायबरेली अधिक सुरक्षित

राहुल गांधी अमेठी सीट से चुनाव लड़ते रहे हैं. 2019 के चुनाव में राहुल को अमेठी सीट पर स्मृति ईरानी से पराजय का सामना करना पड़ा था. कांग्रेस ने इस बार राहुल को अमेठी की जगह सोनिया गांधी की सीट रायबरेली से मैदान में उतारा तो उसके पीछे इस सीट का पुरानी सीट से अधिक सुरक्षित होना भी था.

रशीद किदवई के मुताबिक कांग्रेस ने रायबरेली और अमेठी, दोनों ही सीट पर आंतरिक सर्वे कराया था. इस सर्वे में अमेठी से जीत के हाफ चांस की बात सामने आई थी. रायबरेली की सर्वे रिपोर्ट में गांधी परिवार के किसी सदस्य के चुनाव मैदान में उतरने पर जीत सुनिश्चित होने की बात थी. 

वायनाड पर अमेठी को तरजीह देना मुश्किल होता

कहा ये भी जा रहा है कि राहुल गांधी अगर अमेठी सीट से चुनाव लड़ते और वह केरल की वायनाड  के साथ इस सीट से भी चुनाव जीत जाते तो उनके लिए किसी एक सीट का चयन कर पाना मुश्किल हो जाता. वह धर्मसंकट में फंस जाते कि किसे छोड़ें और किसे रखें. वायनाड ने राहुल को तब हाथोहाथ लिया था और संसद भेजा था जब अमेठी की जनता ने उन्हें नकार दिया था.

Advertisement

अमेठी सीट से भी गांधी परिवार का भावनात्मक लगाव रहा है लेकिन वायनाड पर इसे तरजीह दे पाना राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी, दोनों के लिए ही मुश्किल होता. रायबरेली और वायनाड, दोनों सीट से चुनाव जीतने की स्थिति में पुराने गढ़ और अभेद्य किला होने का हवाला देकर राहुल गांधी इसे चुन सकते हैं.

यह भी पढ़ें: रायबरेली से राहुल गांधी तो अमेठी से केएल शर्मा ने किया नामांकन

एक दूसरी स्थिति यह भी है कि अगर राहुल गांधी वायनाड सीट अपने पास रखते हैं और रायबरेली छोड़ते हैं तो इस सीट से पार्टी उपचुनाव में प्रियंका गांधी या किसी अन्य उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतार जीत की उम्मीद कर सकती है. लेकिन उपचुनाव की नौबत आने पर अमेठी की लड़ाई और मुश्किल हो जाती.

यह भी पढ़ें: अमेठी और गांधी परिवार... कहानी उस लोकसभा सीट की जो थी कांग्रेस का गढ़, 1999 में BJP के संजय सिंह को शिकस्त दे सोनिया ने फहराया था परचम

यूपी में मौजूदगी दर्ज कराने की कोशिश

कांग्रेस 2014 के लोकसभा चुनाव में यूपी की दो सीटें ही जीत सकी थी- रायबरेली और अमेठी. 2019 में कांग्रेस 80 सीटों वाले सूबे में केवल एक सीट ही जीत सकी थी. पार्टी के टिकट पर रायबरेली सीट से सोनिया गांधी ही चुनाव जीतकर संसद पहुंच सकी थीं. कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी सीट अमेठी भी नहीं जीत सके थे. कांग्रेस नेहरू-गांधी परिवार के गढ़ रायबरेली से परिवार के बाहर का उम्मीदवार उतार किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement