Advertisement

'सरकार बदलेगी तो लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों पर होगा एक्शन...', कांग्रेस को इनकम टैक्स का नोटिस मिलने पर बोले राहुल

कांग्रेस पार्टी को इनकम टैक्स विभाग का नोटिस मिलने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा को याद रखना चाहिए कि जब सरकार बदलेगी, तो उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जिन्होंने "लोकतंत्र को अपमानित" किया है.

कांग्रेस को IT का नोटिस मिलने पर राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा (फोटो- पीटीआई) कांग्रेस को IT का नोटिस मिलने पर राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा (फोटो- पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:22 PM IST

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से नोटिस जारी किया गया है. इस पर राहुल गांधी ने सत्तारूढ़ भाजपा पर हमला बोला है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा को याद रखना चाहिए कि जब सरकार बदलेगी, तो उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जिन्होंने लोकतंत्र का चीरहरण किया है.

Advertisement

 

राहुल गांधी ने एक पोस्ट में कहा कि ऐसी कार्रवाई होगी कि दोबारा फिर किसी की हिम्मत नहीं होगी, ये सब करने की. ये मेरी गारंटी है. 

बता दें कि बीजेपी लोकसभा चुनाव को लेकर 'मोदी की गारंटी' अभियान चला रही है, जो प्रधानमंत्री मोदी की अपने चुनावी वादों को पूरा करने की प्रतिबद्धता को उजागर करती है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने पिछले वीडियो को टैग करते हुए अपने पोस्ट के साथ हैशटैग #बीजेपीटैक्सटेररिज्म का इस्तेमाल भी किया.

उधर, कांग्रेस ने कहा कि पार्टी ने पिछले वर्षों के टैक्स रिटर्न में विसंगतियों के लिए 1,800 करोड़ रुपये जमा करने के लिए इनकम टैक्स विभाग से एक नया नोटिस मिला है. नोटिस को "गंभीर" बताते हुए कांग्रेस ने बीजेपी पर "टैक्स टेररिज्म" का आरोप लगाया.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस को आर्थिक रूप से कमजोर करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं. कांग्रेस ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के इस नोटिस के खिलाफ वीकेंड पर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का भी फैसला किया है.

Advertisement

इस साल फरवरी में कांग्रेस ने कहा था कि कथित तौर पर आयकर में चूक के कारण पार्टी के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए थे. पार्टी को कथित अतिदेय टैक्स में 130 करोड़ रुपये का भुगतान करने का नोटिस जारी किया गया था. 

कांग्रेस ने कहा कि उसे आयकर विभाग से नए नोटिस मिले हैं, जिसमें उसे 1,823.08 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए कहा गया है, और आरोप लगाया कि भाजपा आयकर कानूनों का "गंभीर उल्लंघन" कर रही है, जिसके लिए अधिकारियों को चाहिए कि वह बीजेपी से 4,600 करोड़ रुपये से ज्यादा की मांग करें.

कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि इनकम टैक्स ने नोटिस भेजकर कांग्रेस को 1,823.08 करोड़ रुपये का जुर्माना भरने को कहा है, लेकिन बीजेपी को लेकर इनकम टैक्स विभाग आंख मूंदकर बैठा है. इनकम टैक्स विभाग को सिर्फ कांग्रेस दिखाई दे रही है, हमारी पार्टी को प्रताड़ित किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement