Advertisement

सत्ता में आए तो कराएंगे 'संपत्ति के बंटवारे' का सर्वे, जाति जनगणना के बाद राहुल गांधी का नया चुनावी वादा

राहुल गांधी ने कहा कि एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों की संख्या देश की कुल आबादी का 90 फीसदी है. लेकिन, आप उन्हें नौकरियों में नहीं देखेंगे. सच्चाई यह है कि इस 90 फीसदी आबादी के पास कोई हिस्सेदारी नहीं है.

राहुल गांधी ने तेलंगाना में कहा कि कांग्रेस सत्ता में आई तो देशव्यापी धन वितरण सर्वे कराएगी. (Photo: X/@INC) राहुल गांधी ने तेलंगाना में कहा कि कांग्रेस सत्ता में आई तो देशव्यापी धन वितरण सर्वे कराएगी. (Photo: X/@INC)
aajtak.in
  • हैदराबाद,
  • 07 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पार्टी के 'जितनी आबादी उतना हक' नारे का जिक्र करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो यह पता लगाने के लिए एक वित्तीय और संस्थागत सर्वेक्षण कराएगी कि देश की अधिकतर संपत्ति पर किसका नियंत्रण है. कांग्रेस का घोषणापत्र जारी करने के बाद हैदराबाद में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अगर पार्टी सत्ता में आई तो राष्ट्रव्यापी जाति जनगणना के अलावा वेल्थ सर्वे (संपत्ति के बंटवारे का सर्वेक्षण) कराया जाएगा, यह हमारा वादा है.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'हम पहले यह निर्धारित करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी जाति जनगणना करेंगे कि कितने लोग अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अल्पसंख्यक समुदाय से हैं. उसके बाद, धन के समान वितरण को सुनिश्चित करने के लिए एक ऐतिहासिक कदम के तहत हम एक वित्तीय और संस्थागत सर्वेक्षण कराएंगे.' यह रेखांकित करते हुए कि पार्टी सभी क्षेत्रों में सभी समुदायों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करेगी, राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस यह सुनिश्चित करेगी कि वह लोगों को उनका उचित हिस्सेदारी दिलाए.

यह भी पढ़ें: असम CM ने INC के घोषणापत्र को बताया पाकिस्तान के लिए फायदेमंद, कांग्रेस ने किया पलटवार

राहुल गांधी ने कहा कि एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों की संख्या देश की कुल आबादी का 90 फीसदी है. उन्होंने कहा, 'लेकिन, आप उन्हें नौकरियों में नहीं देखेंगे. सच्चाई यह है कि इस 90 फीसदी आबादी के पास कोई हिस्सेदारी नहीं है.' कांग्रेस नेता ने आगे कहा, '90 आईएएस अधिकारी हैं जो देश का प्रशासन चलाते हैं. लेकिन उनमें से केवल 3 ओबीसी, 1 आदिवासी और 3 दलित हैं.' राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की संपत्तियों, नौकरियों और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं को समुदायों की जनसंख्या के हिसाब से वितरित करने का कार्य करेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस मेनिफेस्टो में मुस्लिम लीग की छाप', पीएम मोदी के इस बयान पर सियासी घमासान

कांग्रेस ने शुक्रवार को न्याय के पांच स्तंभों पर फोकस करते हुए अपना घोषणापत्र जारी किया. पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में देश में ओबीसी के प्रतिनिधित्व को मजबूत करने के लिए जाति जनगणना और अन्य उपायों पर ध्यान केंद्रित किया है. बता दें कि तेलंगाना में 17 लोकसभा सीटों के लिए 13 मई को एक ही चरण में मतदान होगा. लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित होंगे. राहुल गांधी तेलंगाना में जिस जगह पर रैली को संबोधित कर रहे ​थे, वहीं से सोनिया गांधी ने पिछले साल कांग्रेस की 6 गारंटियों की घोषणा की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement