Advertisement

राहुल गांधी की तमिलनाडु रैली पीएम मोदी के चुनाव अभियान पर पड़ी भारीः एमके स्टालिन

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शनिवार को कहा कि 'राज्य में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक दिवसीय अभियान ने वोट मांगने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राज्य की सभी चुनावी यात्राओं को मात दे दी है.'राहुल गांधी की 12 अप्रैल की कोयंबटूर रैली का जिक्र करते हुए स्टालिन ने कहा कि 'रैली और भीड़ फिल्म 'बाहुबली' की तरह शानदार थी.

Tamil Nadu Chief Minister MK Stalin said the fishermen' issue was a 'grave concern' and urged the Centre to ensure the release of all fishermen detained by Sri Lanka. Tamil Nadu Chief Minister MK Stalin said the fishermen' issue was a 'grave concern' and urged the Centre to ensure the release of all fishermen detained by Sri Lanka.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शनिवार को कहा कि राज्य में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक दिवसीय अभियान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राज्य की सभी चुनावी यात्राओं को मात दे दी है. 12 अप्रैल को उनके और राहुल गांधी द्वारा कोयंबटूर में संबोधित की गई बैठक का जिक्र करते हुए, स्टालिन ने कहा कि रैली और भीड़ फिल्म "बाहुबली" की तरह शानदार थी, और एक ही रैली से "पूरी भाजपा हार गई".

Advertisement

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शनिवार को कहा कि 'राज्य में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक दिवसीय अभियान ने वोट मांगने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राज्य की सभी चुनावी यात्राओं को मात दे दी है.'राहुल गांधी की 12 अप्रैल की कोयंबटूर रैली का जिक्र करते हुए स्टालिन ने कहा कि 'रैली और भीड़ फिल्म 'बाहुबली' की तरह शानदार थी, और एक ही सार्वजनिक बैठक में 'पूरी भाजपा हार गई.'

उन्होंने कहा कि 'राहुल गांधी ने साबित कर दिया है कि तमिलनाडु के लोगों को केवल प्यार के जरिए जीता जा सकता है.' कोयंबटूर में राहुल गांधी की उस टिप्पणी का हवाला देते हुए कि 'लोकसभा चुनाव एक वैचारिक लड़ाई है' द्रमुक प्रमुख ने कहा कि 'वह हमेशा से कहते रहे हैं कि चुनाव सामाजिक न्याय को कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध I.N.D.I.A गुट और समाज में 'भेदभाव' का बीज बोने वाले भाजपा मोर्चे के बीच है. राहुल गांधी के भाषण में भी यही राय व्यक्त की गई है.'

Advertisement


"अगर मोदी दोबारा सत्ता में आए तो सबसे पहले आरक्षण खत्म करेंगे. ऐसा इसलिए है क्योंकि बीजेपी को सामाजिक न्याय से एलर्जी है." मोदी डॉ. बीआर अंबेडकर द्वारा तैयार किए गए संविधान को भी बदल देंगे. "इसलिए हम कहते हैं कि मोदी का सत्ता में लौटना संविधान के लिए ख़तरा है, पूरे देश के लिए ख़तरा है."

DMK प्रमुख ने आरोप लगाते हुए कहा कि, "हिंसा भड़काना भाजपा के डीएनए में है," और अगर मोदी सत्ता में बने रहे तो देश निरंकुश हो जाएगा और गरीब लोगों की संख्या बढ़ जाएगी. 'हिंसा करना भाजपा के डीएनए में है और अगर मोदी सत्ता में बने रहे तो देश निरंकुश हो जाएगा और गरीब लोगों की संख्या बढ़ जाएगी.' जीएसटी से संबंधित प्रश्न पूछने पर तिरुपुर में एक महिला के साथ कथित तौर पर मारपीट करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं पर एक समाचार (सोशल मीडिया में एक वीडियो क्लिप भी साझा किया गया था) का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा और मोदी दोनों देश और इसके लोगों के लिए हानिकारक हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement