Advertisement

जूनागढ़ में BJP और कांग्रेस के उम्मीदवारों पर हुई नोटों की बारिश, बाल्टी भर-भरकर बरसाए लाखों रुपए

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन जूनागढ़ मालिया हाटीना के पानिध्रा में मां मोगल के एक प्रसंग में लोक संस्कृति और लोक गीत के कार्यकम का आयोजन हुआ था. इसमें लोकसभा चुनाव 2024 के बीजेपी उम्मीदवार राजेश चुडासमा और कांग्रेस के हीरा जोतवा पर रुपयों की बारिश की गई.

जूनागढ़ में नोटों की बारिश जूनागढ़ में नोटों की बारिश
भार्गवी जोशी
  • गांधीनगर,
  • 11 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

सभी राजनीतिक पार्टियां और उम्मीदवार लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं. जूनागढ़ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के उम्मीदवार नवरात्रि के पहले दिन एक सांस्कृतिक और लोक गायन कार्यक्रम में पहुंचे. यहां समर्थकों ने उन पर बाल्टी से नोटों की बारिश कर दी. कार्यक्रम के एक वीडियो में लोगों को लाखों रुपयों की बारिश करते देखा जा सकता है. 

Advertisement

BJP-कांग्रेस उम्मीदवारों पर नोटों की बारिश

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन जूनागढ़ मालिया हाटीना के पानिध्रा में मां मोगल के एक प्रसंग में लोक संस्कृति और लोक गीत के कार्यकम का आयोजन हुआ था. इसमें लोकसभा चुनाव 2024 के बीजेपी उम्मीदवार राजेश चुडासमा और कांग्रेस के हीरा जोतवा पर रुपयों की बारिश की गई.

लोक गायक कीर्तिदान गढ़वी के इस कार्यक्रम में लाखों रुपयों की बारिश की गई. दरअसल इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मां मोगल के भक्त मौजूद थे जिन्हें रिझाने पहुंचे बीजेपी उम्मीदवार राजेश चुडासमा और कांग्रेस के हीरा जोतवा पर लोगों ने बाल्टी भर-भरकर रुपए बरसाए.

जूनागढ़ सीट पर BJP का कब्जा

जूनागढ़ लोकसभा सीट पर फिलहाल पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा रहा है. यह सीट अपने पहले चुनाव से ही सामान्य रही है. 2004 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से कांग्रेस के जसूभाई बारड ने चुनाव जीता. 2009 और 2014 में फिर से बीजेपी ने यहां बाजी मारी. गुजरात की सभी 26 सीटों के लिए एक ही चरण में वोटिंग होगी, जो तीसरे चरण (7 मई) में होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement