Advertisement

राजस्थान: भरतपुर में कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव ने ऐसे मनाया जीत का जश्न, कार्यकर्ताओं संग लगाए ठुमके

लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान के भरतपुर सीट की खासा चर्चा है. यहां से कांग्रेस उम्मीदवार संजना जाटव ने 50 हजार से ज्यादा वोट मार्जिन से जीती हैं. अपनी जीत के बाद वह कार्यकर्ताओं संग ठुमका लगाते नजर आईं. संजना जाटव ने इससे पहले विधानसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन महज 409 वोटों से हार गई थीं.

संजना जाटव ने कार्यकर्ताओं संग लगाए ठुमके संजना जाटव ने कार्यकर्ताओं संग लगाए ठुमके
aajtak.in
  • भरतपुर,
  • 04 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:18 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आ गए हैं और विपक्षी गठबंधन INDIA ने अच्छी बढ़त हासिल की है. राजस्थान में भी विपक्षी गठबंधन ने पहले के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया है. यहां भरतपुर सीट से कांग्रेस की संजना जाटव ने जीत दर्ज की. उन्होंने बीजेपी के रामस्वरूप कोली को 51,983 वोटों से हराया है. इसके बाद उनहोंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ डीजे पर ठुमके भी लगाए.

Advertisement

चुनाव आयोग के मुताबिक, संजना जाटव को कुल 572808 ईवीएम वोट मिले हैं और 7082 पोस्टल वोट मिले हैं. उन्होंने 51.18 फीसदी यानी कुल 579890 वोट मिले हैं. जीत का सर्टिफिकेट मिलने के बाद संजना यादव को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर बधाई दी. इसके बाद वह कार्यकर्ताओं संग डीजे पर डांस करते नजर आईं.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Chunav 2024 Live Streaming: राजस्थान लोकसभा चुनाव के सबसे तेज नतीजे, यहां देखें लाइव अपेडट्स

विधानसभा चुनाव 409 वोटों से हार गई थीं संजना

संजना जाटव महज 25 साल की हैं और राजस्थान में घोषित में उम्मीदवारों में सबसे कम उम्र की उम्मीदवार थीं. हाल के ही विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें अलवर सीट से उम्मीदवार बनाया था लेकिन वह महज 409 वोट से हार गई थीं. उन्होंने बाद में मीडिया से बातचीत में कहा था कि वह 'बस किस्मत से हार गई थीं.'

Advertisement

सीएम भजनलाल शर्मा भरतपुर से ही आते हैं 

भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा की आठ सीटें आती हैं. यह राजस्थान का सबसे पूर्वी जिला है और मथुरा-आगरा से सटा है. मथुरा यहां से महज 35 किलोमीटर पर है और इस जिले का काफी इलाका मेवात क्षेत्र में आता है. भरतपुर सीट इसलिए भी चर्चा में है, क्योंकि राज्य के  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इसी जिले के नदबई इलाके के अटारी गांव से ताल्लुक रखते हैं.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में बीकानेर के विकास पर अर्जुन राम मेघवाल बोले...

राजस्थान के चुनावी नतीजे

लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान में बीजेपी ने 14 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस पार्टी को आठ सीटें मिली हैं और सीपीआईएम, आरएलटीपी और बीएपी ने एक-एक सीट जीतने में कामयाब रही है. इनमें कांग्रेस पार्टी ने गंगानगर, चुरू, झुंझनू, भरतपुर, करौली-धोलपुर, दौसा, टोंक-सवाई माधोपुर और बाड़मेर की सीटें जीती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement