Advertisement

रामपुर में मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियां, पुलिस-पैरामिलिट्री तैनात  

पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के लिए मंडी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. डीएम, एसपी और जिले के सभी अधिकारी नवीन मंडी में मौजूद थे. जिला प्रशासन की यह मंशा है कि रामपुर में ज्यादा से ज्यादा वोटिंग परसेंटेज हो. रामपुर में लगभग 1071 केंद्र और 1789 बूथ हैं. करीब 10 हजार पोलिंग पर्सनल चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराएंगे.

मतदान के लिए रवाना होती पोलिंग पार्टियां. मतदान के लिए रवाना होती पोलिंग पार्टियां.
आमिर खान
  • रामपुर ,
  • 18 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:01 PM IST

उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है. इसको लेकर रामपुर नवीन मंडी में पोलिंग पार्टियों जमा हुईं और अपने-अपने मतदान केंद्र की ओर रवाना हो गईं. नवीन मंडी में हर तहसील वाइज पंडाल बनाए गए थे. किसकी किस मतदान केंद्र पर ड्यूटी लगी है, उन सब के बारे में जानकारी के लिए एक पूछताछ केंद्र भी बनाया गया है. बरहाल सभी सरकारी कर्मचारी नवीन मंडी में जमा हुए और पोलिंग पार्टियो की शक्ल में मंडी से अपने-अपने मतदान केंद्र की ओर रवाना हो गए.

Advertisement

पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के लिए मंडी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. डीएम, एसपी और जिले के सभी अधिकारी नवीन मंडी में मौजूद थे. जिला प्रशासन की यह मंशा है कि रामपुर में ज्यादा से ज्यादा वोटिंग परसेंटेज हो और शांतिपूर्ण तरीके से रामपुर में मतदान संपन्न हो जाए. सभी लोग अपने अपने मत का इस्तेमाल करें क्योंकि यह हमारा अधिकार है कि लोग अपने वोट का इस्तेमाल जरूर करें.

यह भी पढ़ें- भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने बताई पत्नी की जाति, बोले- गुस्से में दिखता है ठकुराईन का रूप

रामपुर में हैं 1071 केंद्र और 1789 बूथ- डीएम 

जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने बताया रामपुर में पांच विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 1071 केंद्र और 1789 बूथ हैं. करीब 10 हजार हमारे पोलिंग पर्सनल है, जो इस पूरी प्रक्रिया में पूरा सहयोग कर रहे हैं. दो चरण में ट्रेनिंग कराई गई है. यह पूछे जाने पर के कितने बूथ संवेदनशील और अति संवेदनशील हैं, इस पर जिलाधिकारी ने बताया कि हमारे यहां लगभग 241 क्रिटिकल हैं और 902 बूथ ऐसे हैं, जिसमें हमारी वेब कास्टिंग की व्यवस्था है. इसके अलावा हमने 130 केंद्र ऐसे चिह्नित किए हैं, जिसकी अलग से हमें वीडियो और रिकॉर्डिंग कराई है. 

Advertisement

डरने की जरूरत नहीं, बनी हैं क्यूआरटी टीम- एसपी 

वहीं, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने कहा कि किसी भी डरने की जरूरत नहीं है. बेखौफ होकर सभी लोग मतदान करें. मतदान के लिए फोर्स लगाई गई है. जनपद में लगभग 9 से 10 हजार फोर्स है और कुछ बाहरी जनपद से भी आया है. हमें पैरामिलिट्री फोर्सेस भी मिली हैं और हमारे आधे से ज्यादा बूथ पैरामिलिट्री फोर्सेस से कवर रहेंगे. इसके अलावा हमारे 25 जोनल मजिस्ट्रेट हैं 152 सेक्टर मजिस्ट्रेट है पांच हमारे सुपर जोनल मजिस्ट्रेट हैं. 

उन्होंने बताया कि रामपुर में एक एडिशनल एसपी, 6 सीओ और कुछ एक्स्ट्रा भी हैं. साथ ही साथ लॉ एंड ऑर्डर के लिए सभी थानों में मोबाइल लगाए गए हैं और क्यूआरटी बनी हुई है. हमारा उत्तराखंड से बॉर्डर लगता है, तो वहां पर सुरक्षा के लिए हमारे 11 चेक पोस्ट लगे हुए हैं. पोलिंग पार्टी रवाना हो रही है, तो उस सुविधा के हिसाब से 4 सीओ और 23 इंस्पेक्टर यहां लगा रखे हैं. चुनाव शांतिपूर्वक हो, इसलिए हमने जो आसामाजिक तत्व हैं, अपराधिक हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई की है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement