Advertisement

'नड्डा साहब ने जरूर मुझमें कुछ देखा होगा', बीजेपी में शामिल होने पर बोलीं मनोज तिवारी की बेटी

सांसद मनोज तिवारी की बेटी रीति तिवारी ने भी पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए राजनीति में एंट्री कर ली है. रीति तिवारी ने शनिवार को बीजेपी का दामन थाम लिया. उन्होंने कहा कि वह समाज सेवा करना चाहती हैं इसलिए राजनीति में आई हैं.

सांसद मनोज तिवारी की बेटी रीति तिवारी बीजेपी में हुईं शामिल सांसद मनोज तिवारी की बेटी रीति तिवारी बीजेपी में हुईं शामिल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की बेटी रीति तिवारी ने शनिवार को भाजपा का दामन थाम लिया. पार्टी में शामिल होने पर खुशी जाहिर करते हुए 22 साल की रीति तिवारी ने कहा कि मैं अभी एक एनजीओ में काम करती हूं और सबसे अधिक में कोई काम करना चाहती हूं तो वह है समाज सेवा.

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं हैरान हूं…ईश्वर की योजना के बारे में कोई नहीं जानता. मैंने कभी सोचा नहीं था कि यह सब इतना जल्दी होगा. मुझे लगा था कि यह 10-15 साल बाद होगा. लेकिन अध्यक्ष (बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा) ने मुझमें कुछ देखा…और मैं यह सुनिश्चित करने की कोशिश करुंगी कि मैं किसी को निराश न करूं.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'कन्हैया कुमार देश को टुकड़े-टुकड़े करने की भावना रखते हैं...', आजतक से खास बातचीत में बोले मनोज तिवारी

करना चाहती हूं समाज सेवा

 रीति ने कहा, 'मैं सिंगर हूं, सॉन्ग राइटर हूं और एक एनजीओ में काम करती हूं. सबसे ज्यादा में समाज सेवा करना चाहती हूं.' रीति मनोज तिवारी और उनकी पहली पत्नी रानी तिवारी की बेटी हैं. रानी और मनोज तिवारी 2011 में अलग हो गए थे. 2020 में मनोज तिवारी ने सुरभि तिवारी से शादी कर ली थी.

नॉर्थ ईस्ट सीट से चुनाव लड़ रहे हैं मनोज तिवारी

 मनोज तिवारी इस बार भी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार हैं. सात लोकसभा सीटों वाली दिल्ली में 25 मई को मतदान होगा.  नतीजे 4 जून को घोषित होने की उम्मीद है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कन्हैया कुमार को मनोज तिवारी के खिलाफ उतारना कांग्रेस के लिए जितना जोखिमभरा, उतना फायदेमंद भी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement