Advertisement

RJD ने 4 कैंडिडेट्स के नामों का किया ऐलान, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद बोले- हमें इसकी जानकारी नहीं

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आरजेडी ने अपने 4 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. वहीं बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने इस मामले में कहा कि मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है. हम सिर्फ इतना ही कहेंगे कि अब जल्द ही कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया जाना चाहिए.

लालू यादव और अखिलेश प्रसाद सिंह (फाइल फोटो) लालू यादव और अखिलेश प्रसाद सिंह (फाइल फोटो)
रोहित कुमार सिंह/सचिन पांडेय
  • पटना,
  • 21 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आरजेडी ने अपने 4 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने गया से कुमार सर्वजीत, नवादा से श्रवण कुशवाहा, औरंगाबाद से अभय कुशवाहा और जमुई से अर्चना रविदास को चुनावी मैदान में उतारा है. आरजेडी ने कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान गठबंधन से बातचीत के बिना किया है. वहीं, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने इंडिया ब्लॉक के तहत बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर कहा कि लालूजी से बात की है. सीट शेयरिंग में देरी हुई है. हमने लालू प्रसाद से रिक्वेस्ट की है कि अब जल्द ही नाम घोषित होना चाहिए. उन्होंने आरजेडी के 4 कैंडिडेट्स के नामों के ऐलान पर कहा कि मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है. हम सिर्फ इतना ही कहेंगे कि अब जल्द ही कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया जाना चाहिए.

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अखिलेश प्रसाद सिंह ने आज आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद से मुलाकात की. राजद सुप्रीमो से मुलाकात के बाद, कांग्रेस नेता ने कहा कि सब कुछ सही समय पर सुलझा लिया जाएगा, लेकिन उन अफवाहों के बारे में पूछे गए सवालों को टाल दिया कि प्रसाद ने पहले चरण में होने वाले सभी चार सीटों के लिए एकतरफा टिकट दिए हैं.

उन्होंने कहा कि मैं लालू प्रसाद से मिलता रहता हूं. इसमें कुछ भी नया नहीं है. महागठबंधन के बीच सीट-बंटवारे का फैसला कुछ दिनों में किया जाएगा, लेकिन उन्होंने सहयोगियों को विश्वास में लिए बिना टिकट वितरण पर आरजेडी के आगे बढ़ने के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया. कांग्रेस और राजद के अलावा 'महागठबंधन' में सीपीआई (एमएल) लिबरेशन, सीपीआई और सीपीआई (एम) शामिल हैं.

Advertisement

आरजेडी ने 20 मार्च को अपने राज्य और राष्ट्रीय संसदीय दल की बैठकें कीं, जिसके बाद लालू प्रसाद को पार्टी के उम्मीदवारों और गठबंधन सहयोगियों पर निर्णय लेने के लिए "अधिकृत" किया गया. हालांकि आरजेडी की ओर से अपने उम्मीदवारों के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन पार्टी सूत्रों ने कहा कि गया, नवादा, जमुई और औरंगाबाद के लिए संभावित उम्मीदवारों को टिकट दिए गए हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement