Advertisement

'बेटी बहन बानी, हमरा आशीर्वाद दी...', रोहिणी आचार्य ने भोजपुरी बोलकर किया जनसंपर्क, 29 अप्रैल करेंगी नामांकन दाखिल

क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान रोहिणी का दिखा भोजपुरिया अंदाज. बोलीं- जइसे हम अपन मां-बाप के सेवा कइनी, वैसे ही हम आप सब के सेवा करब. हमरा नामांकन में आई सबलोग. बताते चलें कि 29 अप्रैल को रोहिणी सारण से राजद प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करेंगी. इस दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी भी मौजूद रहेंगे.

जनसंपर्क के दौरान रोहिणी आचार्य ने कहा कि अपने मां-बाप की तरह आपकी सेवा करूंगी. जनसंपर्क के दौरान रोहिणी आचार्य ने कहा कि अपने मां-बाप की तरह आपकी सेवा करूंगी.
आलोक कुमार जायसवाल
  • छपरा ,
  • 24 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

बिहार की सारण लोकसभा से राजद प्रत्याशी डॉ.रोहिणी आचार्य जोर-शोर से जनसंपर्क कर रही हैं. इस दौरान वह इलाके के हर वर्ग के लोगों से गर्मजोशी से मुलाकात कर रही हैं. रोहिणी INDIA गठबंधन में शामिल राजद के प्रत्याशी के रूप में सारण लोकसभा सीट से 29 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगी. 

नामांकन को लेकर रोहिणी क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान आम लोगों से नामांकन के लिए आने का आग्रह किया. सारण सीट राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की राजनीतिक कर्मभूमि रही है. मगर, लालू की राजनीतिक कर्मभूमि पर विगत 2 चुनावों से राजद के उम्मीदवार, जिनमें लालू की पत्नी राबड़ी देवी और लालू के समधी चंद्रिका राय भाजपा उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी से हार चुके हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- सम्राट चौधरी पर रोहिणी आचार्य के बयान को लेकर BJP ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

माता-पिता की तरह करूंगी सेवा 

इस बार 2024 चुनाव में लालू ने अपनी बेटी रोहिणी आचार्य को राजद प्रत्याशी बनाकर सारण के चुनावी समर में उतारा है. रोहिणी ने किडनी देकर अपने पिता को नई जिंदगी दी है. वह जनसंपर्क के दौरान कहीं न कहीं यह भी कहती नजर आ रही है कि जिस तरह मैंने अपने पिता की सेवा की है, उसी तरह मैं आप लोगों की सेवा करूंगी.

सारण लोकसभा सीट के लिए मतदान 20 मई को होना है. इसके लिए 26 अप्रैल से नामांकन की शुरुआत होगी. रोहिणी 29 अप्रैल को सारण लोकसभा के लिये राजद उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करेंगी. रोहिणी अपने नामांकन के लिए क्षेत्र की जनता के बीच जाकर उनकी ही भाषा मे न्योता देती नजर आ रही है. 

Advertisement

भोजपुरिया अंजाद में दे रही हैं निमंत्रण 

रोहिणी आचार्य खालिस भोजपुरिया अंदाज में यह कहते हुए देखी जा रही हैं कि हम 29 अप्रैल को नामांकन करे जातानी. जईसे हम आपन मां-बाप के सेवा करनी, वैसे ही हम आप सबके सेवा करेब. आप लोग के घर के बेटी बहन बानी, हमरा आशीर्वाद दी. ई बार बेटी के एक मौका दी कि हम आपलोग के सेवा करी. 

अगर आपको अपना भविष्य सुधारना है, तो फिर से तेजस्वी सरकार लाना है, जिसने आपको रोजगार दिया है. उन्होंने युवाओं से विशेष आग्रह किया कि साथ मिलकर सारण का विकास करना है. अपने भविष्य को देखते हुए रोजगार वाली सरकार को चुनना है. किसी के झांसे में नहीं आना है.

नामांकन के बाद संबोधित करेंगी जनसभा 

रोहिणी आचार्य 29 अप्रैल को नामांकन के दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी, राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी सहित तमाम पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. नामांकन जुलूस छपरा के राजेंद्र स्टेडियम से सारण समाहरणालय पहुंचेगा. 

रोहिणी आचार्य समाहरणालय स्थित अपर समाहर्ता के कक्ष में सारण लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगी. नामांकन के बाद राजेंद्र स्टेडियम में एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement