Advertisement

'हिंदू होते तो बाल छिलवाते...', PM मोदी के बयान पर लालू यादव का पलटवार

राजद चीफ लालू यादव ने अब प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अगर वह (मोदी) हिंदू होते तो बाल छिलवाते. साथ ही कहा कि मां के निधन पर भाई ने बाल छिलवाया लेकिन फिर उन्होंने बाल क्यों नहीं छिलवाए?

नरेंद्र मोदी, लालू यादव नरेंद्र मोदी, लालू यादव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 10:46 PM IST

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि हमने कुछ गलत नहीं बोला. हम किसी से डरने वाले नहीं हैं. बिहार की जनता जवाब देगी. राजद चीफ ने कहा कि अगर वह हिंदू होते तो बाल छिलवाते. उनके भाई ने अपने बाल छिलवाए लेकिन उन्होंने क्यों नहीं छिलवाए?

Advertisement

लालू प्रसाद यादव ने पटना के गांधी मैदान में पीएम मोदी पर जमकर हमले किए थे. उन्होंने कहा था कि 'मोदी का कोई परिवार नहीं है और इसलिए वह परिवारवाद पर हमले करते हैं.' इसी के साथ उन्होंने कहा था 'नरेंद्र मोदी हिंदू नहीं है.' उन्होंने मां के निधन पर बाल नहीं छिलवाने के संबंध में यह बात कही थी, जहां उनके भाई ने बाल छिलवाए थे.

ये भी पढ़ें: PM Modi पर Lalu Yadav की टिप्पणी से छिड़ा संग्राम, तेज प्रताप का जिक्र कर सांसद भीम सिंह ने बोला हमला

इंडिया गठबंधन के नेताओं पर 'गाली' देने का आरोप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके बाद लगातार लालू यादव पर हमलावर हैं. तेलंगाना, तमिलनाडु से लेकर बिहार तक की रैलियों में उन्होंने लालू के बयान पर पलटवार किए. पीएम ने लालू के 'मोदी का परिवार नहीं है' वाले तंज पर कहा कि "इंडिया गठबंधन के नेताओं ने मुझे गाली देने का नया फॉर्मूला" खोजा है. वे कहते हैं कि 'मोदी का कोई परिवार नहीं है लेकिन एक स्वर में लोगों ने कहा कि वे ही मोदी का परिवार हैं.'

Advertisement

'जंगलराज लाने वाला परिवार जनता का असल गुनहगार'

प्रधानमंत्री बुधवार को बिहार के बेतिया में थे, जहां उन्होंने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार जंगलराज लाने वाला परिवार बिहार की जनता का असल गुनहगार है. उन्होंने कहा था, 'यह तो कर्पूरी ठाकुर, जय प्रकाश नारायण, राम मनोहर लोहिया और भीमराव अंबेडकर से भी पूछते कि उनका परिवार कहां है? क्योंकि इन्हें तो परिवार के अलावा कुछ दिखता भी नहीं.'

ये भी पढ़ें: 'जंगलराज लाने वाले परिवार को माफ नहीं करेगी बिहार की जनता', लालू पर बरसे PM मोदी

'भगवान राम को टेंट में रखना चाहते थे ये लोग'

पीएम मोदी ने एक स्टेप आगे बढ़कर कहा कि परिवारवादी लोग ही भगवान राम को टेंट में रखना चाहते थे. वे श्रीराम मंदिर बनने का विरोध कर रहे थे. अब यही परिवारवादी मुझसे मेरे परिवार के बारे में पूछ रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement