Advertisement

शांभवी चौधरी, अरुण भारती से रोहिणी आचार्य तक... बिहार चुनाव में उतर रही सियासी परिवारों की नई 'वंश बेल'!

लोकसभा चुनाव में बीजेपी परिवारवाद को लेकर विपक्ष पर हमलावर है तो वहीं बिहार में कई सियासी परिवारों की नई वंश बेल चुनावी डेब्यू को तैयार है. कुछ को टिकट मिल गया है तो कुछ को अभी टिकट का इंतजार है.

शांभवी चौधरी, अरुण भारती और रोहिणी आचार्य (फाइल फोटो) शांभवी चौधरी, अरुण भारती और रोहिणी आचार्य (फाइल फोटो)
बिकेश तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

बिहार की सियासत में परिवारवाद का मुद्दा हावी रहा है. परिवारवाद की बात हो तो उंगली लालू यादव और उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की ओर उठ जाती है. लेकिन इस बार हर दल, हर पार्टी, हर गठबंधन में परिवारवाद हावी नजर आ रहा है. ऐसा तब है जब लोकसभा चुनाव में बिहार के लिए परिवारवाद एक तरह से सबसे बड़ा मुद्दा बन चुका है.

Advertisement

इस बार के चुनाव में सियासी दलों की ओर से अब तक घोषित उम्मीदवारों की लिस्ट पर नजर डालें तो आरजेडी से लेकर बीजेपी तक, हर दल में परिवारवाद हावी नजर आता है. रोहिणी के अलावा भी कुछ ऐसे नेता पुत्र-पुत्री या रिश्तेदार हैं जो इन चुनावों से चुनावी राजनीति में डेब्यू करने को तैयार हैं. कुछ को टिकट भी मिल गया है तो कुछ को अभी टिकट का इंतजार है. आइए, नजर डालते हैं सियासी डेब्यू को तैयार बिहार के सियासी परिवारों की नई वंश बेल पर.

रोहिणी आचार्य

जमशेदपुर के महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज से डॉक्टरी की पढ़ाई करने वाली रोहिणी आचार्य आरजेडी प्रमुख लालू यादव की बेटी हैं. रोहिणी पिछले दिनों अपने पिता लालू को किडनी दान कर चर्चा में आई थीं. रोहिणी सारण सीट से चुनाव मैदान में हैं जहां से उनके पिता लालू यादव चार बार सांसद रहे हैं तो वहीं माता राबड़ी देवी भी चुनाव लड़ चुकी हैं. सारण सीट पर रोहिणी का मुकाबला चार बार के सांसद बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी से होगा. रोहिणी का यह चुनावी आगाज है.

Advertisement

शांभवी चौधरी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी अशोक चौधरी की बेटी शांभवी भी राजनीतिक पारी के आगाज को तैयार हैं. जेडीयू नेता अशोक चौधरी, नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार में मंत्री हैं. शांभवी बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी रहे किशोर कुणाल की पुत्रवधु हैं. किशोर कुणाल पटना के महावीर मंदिर ट्रस्ट से भी जुड़े हुए हैं जो कई अस्पतालों का संचालन करता है. शांभवी को चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने समस्तीपुर सीट से टिकट दिया है.

अरुण भारती

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल एलजेपीआर ने जमुई सीट से चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती को उम्मीदवार बनाया है. अरुण भारती की शादी निशा पासवान से हुई है. निशा, रामविलास पासवान और उनकी दूसरी पत्नी रीना पासवान की बेटी हैं. अरुण भारती का भी यह सियासी डेब्यू है. जमुई सीट पासवान परिवार के लिए डेब्यू पिच की तरह हो गई है. चिराग पासवान ने भी इसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़कर चुनावी राजनीति में कदम रखा था.

यह भी पढ़ें: अरुण भारती के लिए चिराग पासवान ने जमुई में संभाला मोर्चा, बोले- जीजा को मिलेगी मुझसे भी बड़ी जीत

टिकट की कतार में ये नाम भी

लोकसभा स्पीकर रहीं मीरा कुमार के पुत्र अंशुल अभिजीत के भी लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा है तो वहीं बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के पुत्र विकास सिंह और पूर्व सीएम केदार पांडेय के प्रपौत्र शाश्वत पांडेय भी कांग्रेस से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं. शाश्वत को कांग्रेस ने 2019 के चुनाव में वाल्मीकिनगर सीट से टिकट दिया था. तब शाश्वत को बीजेपी उम्मीदवार से शिकस्त का सामना करना पड़ा था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सबसे कम उम्र की दलित कैंडिडेट, पूर्व IPS की बहू... कौन हैं समस्तीपुर से चुनावी जंग में उतरी शांभवी चौधरी?

ये नेता पुत्र-रिश्तेदार भी हैं मैदान में

बिहार के चुनाव में रोहिणी, शांभवी और अरुण भारती ही नहीं, कई ऐसे नेता पुत्र और रिश्तेदार हैं जो अलग-अलग दलों से चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं. बिहार बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर के पुत्र विवेक ठाकुर नवादा, पूर्व सांसद मदन जायसवाल के पुत्र संजय जायसवाल पश्चिम चंपारण, पूर्व सांसद रामनरेश सिंह के पुत्र सुशील कुमार सिंह औरंगाबाद, पूर्व मंत्री हुकुमदेव नारायण यादव के पुत्र अशोक यादव मधुबनी से कमल निशान पर चुनाव मैदान में हैं. विवेक ठाकुर फिलहाल राज्यसभा सांसद हैं तो वहीं सुशील कुमार सिंह और अशोक यादव 2019 में भी लोकसभा चुनाव जीते थे. 

यह भी पढ़ें: 'क्रिकेट नहीं खेलते थे, पानी ढोते थे', सम्राट चौधरी का तेजस्वी पर तंज, बहन रोहिणी और भाई तेजप्रताप को भी घेरा

गया लोकसभा सीट से एनडीए के जीतनराम मांझी के खिलाफ आरजेडी ने पूर्व सांसद राजेश कुमार के पुत्र कुमार सर्वजीत को मैदान में उतारा है. जेडीयू ने बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद को शिवहर, पूर्व मंत्री वैद्यनाथ महतो के पुत्र सुनील कुमार को वाल्मीकिनगर और पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा की पत्नी विजयलक्ष्मी कुशवाहा को सिवान लोकसभा सीट से टिकट दिया है. हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ रहे चिराग पासवान खुद पूर्व मंत्री रामविलास पासवान के बेटे हैं. चिराग की पार्टी ने एमएलसी दिनेश सिंह की पत्नी वीणा देवी वैशाली सीट से मैदान में उतारा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement