Advertisement

'मोदी अंकल कहते हैं, बेटी बचाओ... ये बेटी भी यही हैं, चलिए चाचा-भतीजी चाय पीते हैं', बोलीं RJD कैंडिडेट रोहिणी आचार्य

बिहार में चौथे चरण के मतदान के बीच लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने पीएम मोदी को चाय पीने का भी आमंत्रण दिया है. रोहिणी ने कहा, 'नरेंद्र मोदी अंकल कहते हैं कि बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ.. तो ये बेटी भी यहीं छपरा में ही है. इस बेटी को भी थोड़ा बढ़ाइए.'

रोहिणी आचार्य (File Photo) रोहिणी आचार्य (File Photo)
aajtak.in
  • पटना,
  • 13 मई 2024,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत आज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. वहीं बचे हुए तीन चरण का चुनाव प्रचार भी जोरों पर है. तमाम दलों के शीर्ष नेता अपने उम्मीदवारों के पक्ष मे मतदान करने की अपील कर रहे हैं.

इस बीच पीएम मोदी आज एक बार फिर बिहार में पहुंच रहे हैं जहां वह सारण लोकसभा सीट (छपरा) में बीजेपी कैंडिडेट राजीव प्रताप रूडी के लिए रोड शो करेंगे.  पीएम के रोडशो को लेकर सारण से आरजेडी उम्मीदवार और लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है.

Advertisement

रोहिणी आचार्य ने कहा, 'नरेंद्र मोदी अंकल कहते हैं कि बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ.. तो ये बेटी भी यहीं छपरा में ही है. इस बेटी को भी थोड़ा बढ़ाइए. बेटी के लिए प्रचार कीजिए. चलिए चाचा-भतीजी लोग मिलकर चाय पीते हैं. सारण में मिठास घोलते हैं जो उन्होंने वादा किया था कि मढ़ौरा में चीनी मिल खुलेगा. तो चलिए हम मिलकर चाचा-भतीजी उस पर चर्चा करते हैं.'

यह भी पढ़ें: 15 करोड़ की संपत्ति, पति NRI, लेकिन रोहिणी आचार्य के पास नहीं है कोई गाड़ी... चुनावी हलफनामे से खुलासे

मेरे लिए प्रचार करें पीएम मोदी

तंज भरे अंदाज में पीएम मोदी से खुद के लिए प्रचार करने का अनुरोध करते हुए रोहिणी ने कहा,'हम चाह रहे हैं कि वो मेरे लिए भी प्रचार करें, रोड शो करें अपनी बेटी के लिए. बोलते हैं बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ, तो ये भी तो बेटी ही है, इस बेटी के लिए कब करेंगे. बेटा के आगे बेटी लोग नहीं देख रहे हैं... ये बेटी को बढ़ाओ कहते हैं लेकिन भाजपा में एक भी बेटी को इन्होंने टिकट देने का काम नहीं किया है. तो एक बेटी यह (खुद) है, तो इसके लिए उन्हें प्रचार करना चाहिए.'

Advertisement

बता दें कि लोकसभा चुनाव में सारण लोकसभा सीट के लिए छठे चरण यानि 20 मई को मतदान होने वाला है जिसके लिए 26 अप्रैल से सारण में नामांकन की शुरुआत हुई है. इस सीट से आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य कुछ समय पहले ही अपना नामांकन दाखिल करेंगी.

यह भी पढ़ें: सारण में रोहिणी आचार्य के खिलाफ लालू यादव चुनाव मैदान में उतरे, भरा पर्चा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement