Advertisement

'एक साथ होकर वोटों का जिहाद करो...', फर्रूखाबाद में सलमान खुर्शीद की भतीजी का वीडियो वायरल

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की भतीजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो मुस्लिम समाज से एक साथ होकर वोटों का जिहाद करने की अपील कर रही हैं.

सलमान खुर्शीद की भतीजी का वीडियो वायरल सलमान खुर्शीद की भतीजी का वीडियो वायरल
aajtak.in
  • फर्रूखाबाद,
  • 30 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की भतीजी मारिया आलम खान का फर्रूखाबाद की जनसभा में दिया हुआ भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सपा प्रत्याशी के समर्थन में जनता को संबोधित करते हुए मारिया आलम ने मुस्लिम समाज के लोगों से एकजुट होकर वोट देने की अपील करते हुए कहा कि एक साथ होकर वोटों का जिहाद करो क्योंकि हम सिर्फ वोटों का जिहाद कर सकते हैं.  

Advertisement

खुर्शीद की भतीजी ने कहा, "बहुत अकलमंदी के साथ, बहुत जज्बाती न होकर, बहुत खामोशी के साथ, एक साथ होकर वोटों का जिहाद करो क्योंकि हम सिर्फ वोटों का जिहाद कर सकते हैं और इस संघी सरकार को भगाने का काम कर सकते हैं. बहुत शर्म आती है, जब मैंने ये सुना कि कुछ मुसलमानों ने मुकेश राजपूत की मीटिंग कराई. मुझे लगता है कि समाज से उनका हुक्का-पानी बंद कर देना चाहिए." 

मारिया ने मुस्लिम समाज को दी नसीहत 

मुस्लिमों को नसीहत देते हुए मारिया आलम ने कहा, "इतना मतलबी मत बनो कि बच्चों की जिंदगियों से खेलो, हमारे बच्चों की जानों से खेलो. आज कितने लोग CAA-NRC में जेलों में बंद हैं. मुझे खुशी हो रही है कि उन बच्चों के कितने केस सलमान खुर्शीद साहब फ्री में लड़ रहे हैं. ये बहुत बड़ी बात हैं." 

Advertisement

...अगर आप साथ नहीं दोगे: मारिया 

उन्होंने कहा कि हम आपके लिए लड़ रहे हैं, संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन अगर आप साथ नहीं दोगे तो हम अकेले कुछ नहीं कर सकते क्योंकि हमारी ताकत आप हो और आप अगर ऐसे दिल छोड़कर बैठ जाओगे कि अब कुछ नहीं होगा तो ऐसा नहीं होता. 100 बार लड़ेंगे और 100 बार हारेंगे. 

अगर अपने मुल्क को बचाना चाहते हो... मारिया आलम 

मारिया आलम खान ने आगे कहा, "लोग कह रहे हैं कि संविधान खतरे में है. लोकतंत्र खतरे में है. मैं कहती हूं कि इंसानियत खतरे में है. अब इंसानियत पर हमले हैं. अगर अपने मुल्क को बचाना चाहते हो, अपने मुल्क की खूबसूरती को बचाना चाहते हो, गंगा-जमुनी तहजीब को बचाना चाहते हो तो इस बार बहुत होश से वोट दो. किसी के बहकावे में मत आओ क्योंकि हमारी अकलमंदी ही हमारे मुल्क को बचा पाएगी."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement