Advertisement

मैनपुरी के चुनाव प्रचार में दिखीं अखिलेश यादव की बेटी अदिति, महिलाओं के बीच बैठकर सुनती हैं मां डिंपल के भाषण

समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी से डिंपल यादव को टिकट दिया है. डिंपल लगातार अपने क्षेत्र में जनसंपर्क और सभाएं कर रही हैं. इस बीच अखिलेश यादव की बेटी अदिति पहली बार चुनावी प्रचार में दिखाई दी हैं. वह महिलाओं के बीच बैठकर अपनी मां डिंपल के भाषण सुनती हैं.

मां डिंपल के भाषण सुनती हुईं बेटी अदिति मां डिंपल के भाषण सुनती हुईं बेटी अदिति
पुष्पेंद्र सिंह
  • मैनपुरी,
  • 19 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

यूपी की सियासत में जिस गांव की सबसे ज्यादा चर्चा होती है वो नाम है सैफई. इस गांव के एक परिवार की तीन पीढ़ियां सियासत की कई ऊंचाइयां छू चुकी हैं, लेकिन अब एक नया सदस्य लोगों के बीच पहुंच रहा है. हम बात कर रहे हैं मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की पोती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की बेटी अदिति यादव (Aditi Yadav) की. अदिति ने अपनी मां डिंपल यादव (Dimple Yadav) के साथ लोगों के बीच जाकर राजनीति का ककहरा सीखना शुरू कर दिया है.   

Advertisement

समाजवादी पार्टी की ओर से डिंपल यादव को मैनपुरी (Mainpuri) से टिकट दिया गया है, जिसको लेकर वो लगातार जनसभाएं कर रही हैं और लोगों से मिलकर अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रही हैं. सोमवार को एक ऐसी फोटो सामने आई, जिसने संकेत दिया कि जल्द ही सैफई परिवार का नया सदस्य राजनीति में एंट्री लेगा. 

दरअसल अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की बेटी अपनी मां डिंपल यादव के साथ जनसभाओं में जा रही हैं. सोमवार को कुसमरा में आयोजित एक सम्मेलन में अदिति कार्यकर्ताओं के बीच नजर आईं. जब उनकी मां डिंपल मंच से भाषण दे रही थीं, उस समय अदिति उन्हें गौर से सुन रही थीं और समझने का प्रयास कर रही थीं.  

अब तक सैफई फैमिली से 4 लोग मैदान में 

इस बार समाजवादी पार्टी की ओर से अबतक सैफई फैमिली (Saifai Family) से चार लोगों को लोकसभा चुनाव का टिकट दिया गया है. जिनमें डिंपल यादव (Dimple Yadav) को मैनपुरी, शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) को बदायूं, धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) को आजमगढ़ और अक्षय यादव (Akshay Yadav) को फिरोदाबाद से चुनावी मैदान में उतारा गया है. वहीं पांचवे सदस्य के नाम पर भी चर्चा चल रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) खुद अपनी पुरानी सीट कन्नौज से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. 

Advertisement

नेताजी ने रखा था राजनीति में कदम

सैफई परिवार से मुलायम सिंह यादव 'नेताजी' ने सियासत में कदम रखा था. इसके बाद भाई शिवपाल यादव और प्रो. रामगोपाल यादव भी राजनीति में आए. फिर नंबर आया दूसरी पीढ़ी यानी अखिलेश यादव और धर्मेंद्र यादव का. उसके बाद बहू डिंपल यादव ने राजनीति में एंट्री ली. मुलायम की तीसरी पीढ़ी के रूप में तेज प्रताप आए, जिन्होंने मुलायम सिंह द्वारा सीट छोड़ने के बाद मैनपुरी उपचुनाव में जीतकर संसद पहुंचे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement