Advertisement

कन्नौज से अखिलेश, आजमगढ़ से शिवपाल... यूपी की किस सीट से किसे टिकट दे सकती है सपा? सामने आए ये नाम

इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग का मसला अभी सुलझा नहीं कि करीब डेढ़ दर्जन सीटों को लेकर सपा उम्मीदवारों की संभावित सूची सामने आई है. सपा आजमगढ़ से शिवपाल सिंह यादव, फतेहपुर से नरेश उत्तम और कन्नौज सीट से अखिलेश यादव को उतारने की तैयारी में है. 

अखिलेश यादव और शिवपाल यादव (फाइल फोटो) अखिलेश यादव और शिवपाल यादव (फाइल फोटो)
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 04 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा चल रही है. समाजवादी पार्टी (सपा), कांग्रेस और राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के गठबंधन में कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, अभी यह भी तय नहीं हो सका है. इस बीच इंडिया गठबंधन के घटक दल अपनी मजबूत दावेदारी वाली सीटों पर संभावित उम्मीदवारों के नाम पर भी मंथन में जुट गए हैं.

Advertisement

अब एक दर्जन से अधिक सीटों से सपा के संभावित उम्मीदवारों के नाम भी सामने आ गए हैं. सामने आई सपा उम्मीदवारों की संभावित सूची की मानें तो पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव खुद कन्नौज लोकसभा सीट से मैदान में होंगे तो आजमगढ़ की रणभूमि में शिवपाल सिंह यादव ताल ठोकते नजर आ सकते हैं. राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय को सपा घोसी संसदीय सीट से उतार सकती है तो वहीं फतेहपुर से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को मैदान में उतारने की तैयारी है.

ये भी पढ़ें- INDIA गठबंधन में सीट शेयरिंग पर सस्पेंस, यूपी में 40 और बिहार में 10 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है कांग्रेस

मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव 2024 चुनाव में भी इसी सीट से मैदान में होंगी. फर्रुखाबाद से डॉक्टर नवल किशोर शाक्य, बदायूं से धर्मेंद्र यादव, फीरोजबाद से अक्षय यादव, अंबेडकरनगर से लालजी वर्मा, फैजाबाद से अवधेश प्रसाद, कौशांबी से इंद्रजीत सरोज, उन्नाव से अन्नू टंडन को सपा से उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा है. कहा जा रहा है कि मुरादाबाद से एसटी हसन, बस्ती से राम प्रताप चौधरी, गोरखपुर से काजल निषाद, गाजीपुर से अफजाल अंसारी और सलेमपुर से रमाशंकर विद्यार्थी का टिकट भी पक्का है.

Advertisement

लखनऊ सीट पर कांग्रेस का उम्मीदवार

सपा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन की घटक दल कांग्रेस उम्मीदवार उतार सकती है. लखनऊ सीट से इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस के रविदास मल्होत्रा का टिकट तय बताया जा रहा है. हालांकि, यह संभावित उम्मीदवारों के नाम हैं. समाजवादी पार्टी ने आधिकारिक रूप से अब तक टिकटों का ऐलान नहीं किया है.

ये भी पढ़ें- जरूरी या मजबूरी... नीतीश कुमार को 'INDIA' का संयोजक बनाने की क्यों हो रही बात?

गौरतलब है कि सपा की ओर से पहले भी यह कहा जाता रहा है कि करीब-करीब हर सीट पर पार्टी उम्मीदवारों के नाम पहले से ही तय हैं. सपा यह दावा भी करती रही है कि उसके संभावित उम्मीदवारों ने लोकसभा चुनाव के लिए काफी पहले से ही तैयारी भी शुरू कर दी है. अब संभावित सूची और सपा की वास्तविक सूची में कितनी समानता- कितनी भिन्नता रहती है, यह सपा उम्मीदवारों के आधिकारिक ऐलान के बाद ही पता चलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement