Advertisement

समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी की चौथी लिस्ट, 6 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, देखें पूरी लिस्ट

समाजवादी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी की ओर से 7 नामों का ऐलान किया गया है. इसमें बिजनौर से यशवीर सिंह, नगीना से मनोज कुमार, मेरठ से भानु प्रताप सिंह के नाम का ऐलान किया है.

सपा ने लोकसभा चुनाव के लिए तीसरी लिस्ट जारी कर दी है सपा ने लोकसभा चुनाव के लिए तीसरी लिस्ट जारी कर दी है
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 15 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

समाजवादी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी की ओर से 7 नामों का ऐलान किया गया है. इसमें बिजनौर से यशवीर सिंह, नगीना से मनोज कुमार, मेरठ से भानु प्रताप सिंह, अलीगढ़ से बिजेंद्र सिंह, हाथरस से जसवीर बाल्मीक, लालगंज से दरोगा सरोज के नाम का ऐलान किया है. जबकि समाजवादी पार्टी ने भदोही की सीट तृणमूल कांग्रेस के लिए छोड़ दी है.

Advertisement

सीट वितरण में जातीय समीकरण का रखा ख्याल

बता दें कि मेरठ और बिजनौर सामान्य सीटें हैं, सपा ने दोनों ही जगह से PDA पर फोकस किया है. अगर जातीय समीकरण देखें तो पार्टी ने 7 में से एक सीट टीएमसी के लिए छोड़ी है, जबकि छह सीटों की बात करें तो 5 सीटों पर दलित कैंडिडेट्स को उतारा है. इसमें मेरठ, बिजनौर, नगीना, हाथरस और लालगंज सीट हैं. जबकि अलीगढ़ से सपा ने जाट कैंडिडेट पर भरोसा किया है. नगीना से समाजवादी पार्टी ने मनोज कुमार को टिकट दी है. इसके साथ ही भीम आर्मी चीफ़ चंद्रशेखर को टिकट मिलने की अटकलों पर विराम लग गया है. जबकि भदोही सीट TMC के लिए छोड़ी है, जिसके ललितेश पति त्रिपाठी प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.

पहली लिस्ट में उतारे थे 16 उम्मीदवार

Advertisement

समाजवादी पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था. इसमें डिंपल यादव, धर्मेंद्र यादव और अक्षय यादव जैसे बड़े नेताओं की सीटों की घोषणा की गई थी. INDIA गठबंधन की बैठकों के दौर के बीच ये लिस्ट जारी की थी. सपा की पहली लिस्ट में 11 OBC, 1 मुस्लिम, 1 दलित, 1 ठाकुर, 1 टंडन और 1 खत्री उम्मीदवार शामिल हैं. 11 OBC उम्मीदवारों में 4 कुर्मी, 3 यादव, 2 शाक्य, 1 निषाद और 1 पाल समुदाय से हैं. सपा ने अयोध्या लोकसभा (सामान्य सीट) पर दलित वर्ग के पासी प्रत्याशी को टिकट दिया है. एटा और फर्रूखाबाद में पहली बार यादव की जगह शाक्य बिरादरी के नेताओं को टिकट दिया गया था.

दूसरी लिस्ट में इन्हें मिली थी टिकट

सपा ने अपनी दूसरी लिस्ट में 11 उम्मीदवारों का ऐलान किया था. पार्टी ने मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक को टिकट दिया गया है, गाजीपुर से मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को टिकट दिया था. सपा ने शाजहांपुर से राजेश कश्यप, हरदोई से उषा वर्मा, मिश्रिख लोकसभा सीट से रामपाल राजवंशी, मोहनलालगंज से आरके चौधरी, प्रतापगढ़ से एसपी सिंह बघेल, बहराइच से रमेश गौतम, गोंडा से श्रेया वर्मा, चंदौली से वीरेन्द्र सिंह और आंवला लोकसभा सीट से नीरज मौर्य को टिकट दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement