Advertisement

जिस संदेशखाली में मचा है बवाल, वहां से कटा नुसरत जहां का टिकट, TMC ने इन्हें बनाया उम्मीदवार

पश्चिम बंगाल के जिस संदेशखाली में बवाल मचा हुआ है, वहां से लोकसभा चुनाव में टीएमसी ने अपना उम्मीदवार बदल दिया है. टीएमसी ने बशीरहाट सीट पर नुसरत जहां का टिकट काटकर हाजी नुरुल इस्लाम को चुनावी मैदान में उतारा है.

टीएमसी ने नुसरत जहां का टिकट काटा टीएमसी ने नुसरत जहां का टिकट काटा
इंद्रजीत कुंडू
  • कोलकाता,
  • 10 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. इस बार सबकी निगाहें बशीरहाट लोकसभा सीट पर थीं क्योंकि जिस संदेशखाली इलाके में हंगामा मचा हुआ था, वो इलाका इसी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इस सीट पर एक्ट्रेस नुसरत जहां सांसद थीं, टीएमसी ने उनका टिकट काटकर हाजी नुरुल इस्लाम को दिया है.  

Advertisement

टीएमसी ने कूचबिहार लोकसभा सीट से जगदीश चंद्र बसुनिया को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं बहरामपुर से क्रिकेट के दिग्गज यूसुफ पठान को टिकट दिया गया है, जो अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ चुनावी मैदान में होंगे. 

यूसुफ पठान को TMC ने दिया टिकट, कांग्रेस के अधीर रंजन को देंगे टक्कर, नुसरत जहां का पत्ता कटा, देखें ममता के कैंडिडेट की लिस्ट

इसके अलावा अलीपुरद्वार से प्रकाश बारिक, जलपाईगुड़ी से निर्मल राय, दार्जिलिंग से गोपाल लामा, आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा, रायगंज से कृष्णा कल्यानी, कृष्णा नगर से महुआ मोइत्रा, बालुरघाट से बिप्लव मित्र, मालदा नॉर्थ से प्रसून बनर्जी, मालदा दक्षिण से शहनाज अली रैहान, रानाघाट से मुकुट मणि अधिकारी, बैरकपुर से अर्जुन सिंह की जगह पार्था भौमिक और दमदम से सौगत रॉय, जाधवपुर से सयोनी घोष और डायमंड हार्बर सीट से  अभिषेक बनर्जी को टिकट दिया गया है.  

Advertisement

संदेखशाली कब सुर्खियों में आया? 

संदेशखाली उस समय सुर्खियों में आया, जब वहां की महिलाओं ने टीएमसी नेता शाहजहां शेख पर जमीन हड़पने और उसके गुर्गों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. इस मामले को लेकर लेफ्ट और बीजेपी पार्टियों ने ममता सरकार के खिलाफ जमकर विरोध किया. संदेशखाली में धारा 144 लगाकर विपक्ष के नेताओं को वहां जाने से रोका गया, हालांकि बीजेपी के नेताओं ने बंगाल से लेकर दिल्ली तक इस मामले को उठाया और ममता सरकार पर दबाव बनाया कि संदेशखाली के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो.  

बंगाल पुलिस ने इसके गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन शाहजहां शेख पर हाथ डालने से पुलिस डर रही थी. कोलकाता हाई कोर्ट ने जब शाहजहां की गिरफ्तारी का आदेश दिया तो पुलिस ने एक्शन लेते हुए देर रात गिरफ्तार किया गया. उसके बाद उसे सीबीआई को सौंप दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement