Advertisement

Election Result: डुमरियागंज से BJP के जगदंबिका पाल जीते, बस्ती और संत कबीर नगर पर सपा ने जमाया कब्जा

Sant Kabir Nagar Basti Domriyaganj Result: यूपी के डुमरियागंज सीट से बीजेपी के जगदंबिका पाल जीते. वहीं संत कबीर नगर से सपा प्रत्याशी लक्ष्मीकांत पप्पू निषाद व बस्ती सीट से सपा उम्मीदवार राम प्रसाद चौधरी ने जीत दर्ज की.

जगदंबिका पाल जगदंबिका पाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST

Sant Kabir Nagar Basti Domriyaganj Result: यूपी के डुमरियागंज, बस्ती और संत कबीर नगर तीनों पर पिछले चुनाव में बीजेपी का कब्जा था. इस बार अभी डुमरियागंज में ही बीजेपी ने जीत दर्ज की है.  डुमरियागंज से बीजेपी प्रत्याशी जगदंबिका पाल ने 42728 वोटों से सपा के भीष्म शंकर को हराया. वहीं बस्ती और संत कबीर नगर से सपा ने जीत दर्ज की है.

Advertisement

डुमरियागंज

डुमरियागंज से जगदंबिका पाल ने 42728 वोटों से सपा के भीष्म शंकर को हराया. बीजेपी प्रत्याशी को कुल 463303 वोट मिले.

बस्ती

सपा प्रत्याशी राम प्रसाद ने  527005 वोट हासिल किया. उन्होंने  100994 मतों के अंतर से बीजेपी के हरीश चंद्र को हराया. हरीश चंद्र को 426011 वोट मिले.

संत कबीर नगर

सपा के लक्ष्मीकांत पप्पू निषाद को 498695 वोट मिले. उसने बीजेपी के प्रवीण निषाद को 92170 वोटों से हराया. प्रवीण निषाद को 406525 वोट मिले

तीनों सीट का वोटिंग प्रतिशत 
डुमरियागंज, बस्ती और संत कबीर नगर सीटों पर छठे फेज में 25 मई को चुनाव हुआ था. डुमरियागंज में जहां 51.94 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं बस्ती सीट का इस बार वोटिंग प्रतिशत 56 रहा. इसी तरह संत कबीर नगर में भी सिर्फ 52.63 प्रतिशत मतदान हुए. 

डुमरियागंज में पांच प्रत्याशी मैदान में
जगदंबिका पाल - बीजेपी, मो. नदीम - बसपा, कुशाल तिवारी समाजवादी पार्टी के अलावा अन्य तीन प्रत्याशी मैदान में हैं. यहां छठे चरण में 25 मई को चुनाव हुआ था.

Advertisement

बस्ती सीट से 9 उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत
बस्ती लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के हरीश द्विवेदी, बीएसपी से लवकुश पटेल और समाजवादी पार्टी से राम प्रसाद चौधरी के भाग्य का फैसला आज होने वाला है. इसके अलावा 6 और प्रत्याशी इस बार अपनी किस्मत आजमाने उतरे हैं.

2019 का जनादेश
बस्ती
-  2019 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की बस्ती लोकसभा सीट से 11  उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. बीजेपी ने तत्कालीन सांसद हरीश चंद्र उर्फ हरीश द्विवेदी पर फ‍िर दांव लगाया था. बसपा के राम प्रसाद चौधरी चुनावी मैदान में थे, तो कांग्रेस ने राज क‍िशोर स‍िंह को मैदान में उतारा था. इस चुनाव में बस्ती लोकसभा सीट 57 फीसदी वो‍टिंग हुई थी. इस सीट से बीजेपी के हरीश द्विवेदी ने जीत हासिल की.  बीजेपी के हरीश द्विवेदी को 4,71,163 वोट मिले थे.

संत कबीर नगर -  2019 में यहां से  बीजेपी के प्रवीण कुमार निषाद 4,67,543 वोटों से जीते थे. वहीं  बसपा के भीष्म शंकर तिवारी को 4,31,794 वोट  और कांग्रेस के भाल चन्द्र यादव को 1,28,506 वोट मिले थे.   
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement