Advertisement

केरल में UDF में सीट शेयरिंग पर सहमति, 16 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी कांग्रेस, CPI से फिर चार सीटों पर होगी आमने-सामने की टक्कर?

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) में सीट शेयरिंग पर सहमति बन गई है. कांग्रेस ने अलायंस के सहयोगी दलों को चार सीटें दी हैं. 16 सीटों पर खुद कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे और घटक दल सहयोग करेंगे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से सांसद हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से सांसद हैं.
शिबिमोल
  • तिरुवनंतपुरम,
  • 28 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST

केरल में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) ने सीट बंटवारे पर चर्चा पूरी कर ली है. कांग्रेस 20 में से 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. IUML (इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग) 2 सीटों (मलप्पुरम और पोन्नानी), रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी एक सीट (कोल्लम) और केरल कांग्रेस एक सीट (कोट्टायम) पर चुनाव लड़ेगी. मुस्लिम लीग ने एक अतिरिक्त सीट की मांग की थी और कांग्रेस उन्हें एक राज्यसभा सीट देने पर सहमत हो गई है.

Advertisement

बता दें कि INDIA ब्लॉक में शामिल CPI ने केरल में कांग्रेस को कड़ी चुनौती दी है. केरल में CPI अलग चुनाव लड़ने जा रही है. यहां अपने चार उम्मीवार भी घोषित कर दिया है. वायनाड से राहुल गांधी और तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर के खिलाफ CPI ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.

'सीपीआई ने वायनाड समेत चार सीटों पर उतारे कैंडिडेट'

वामपंथी लोकतांत्रिक मोर्चे (LDF) में सत्तारूढ़ सीपीआई (एम) की सहयोगी पार्टी सीपीआई इस साल 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सीपीआई महासचिव डी राजा की पत्नी एनी राजा को वायनाड से उम्मीदवार बनाया गया है. तिरुवनंतपुरम से पन्नियन रवींद्रन को प्रत्याशी घोषित किया है. इसके अलावा CPI नेता वीएस सुनील कुमार त्रिशूर से और मावेलिकारा से अरुण कुमार चुनाव लड़ेंगे.

यह भी पढ़ें: 'केरल में दुश्मन लेकिन बाहर BFF यानि...', राहुल की सीट पर CPI ने उतारा उम्मीदवार तो PM मोदी ने किया सियासी प्रहार

Advertisement

'2019 में चारों सीटों पर चुनाव हारी थी सीपीआई'

फिलहाल, तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के शशि थरूर और वायनाड से राहुल गांधी सांसद हैं. सीपीआई ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भी केरल की इन चारों सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन कोई भी सीट नहीं जीत सकी थी. केरल में 20 लोकसभा सीटें हैं. इनमें से 2019 में कांग्रेस को 15 सीटें , इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग को 2 सीटें मिली थीं. सीपीआई (एम), केसी (एम) और आरएसपी ने 1-1 सीटें जीती थीं. कांग्रेस नेता शशि थरूर तिरुवनंतपुरम सीट से 2009 से चुनाव जीत रहे हैं. त्रिशूर से भाजपा के सेलिब्रिटी फेस सुरेश गोपी चुनाव लड़ेंगे.

केरल में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) ने साल 2021 के विधानसभा चुनावों में 140 में से 40 सीटें जीती थीं. इस चुनाव में कांग्रेस नेता वीडी सतीसन को विपक्ष का नेता चुना गया था.

यह भी पढ़ें: INDIA ब्लॉक में शामिल CPI ने केरल में कांग्रेस को दी कड़ी चुनौती, राहुल गांधी और शशि थरूर के खिलाफ उतारे उम्मीदवार

राहुल ने 2019 में वायनाड में दर्ज की थी रिकॉर्ड जीत 

पिछले लोकसभा चुनाव में, राहुल गांधी ने वायनाड में सीपीआई उम्मीदवार पीपी सुनीर को हराकर 4.31 लाख वोटों के रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल की थी. हाल ही में सीपीआई ने राहुल के वायनाड से चुनाव लड़ने का विरोध करते हुए कहा था कि उन्हें हिंदी पट्टी में बीजेपी से मुकाबला करना चाहिए. सीपीआई चाहती थी कि राहुल गांधी वायनाड सीट छोड़ दें और उत्तर भारत में किसी सीट से चुनाव लड़ें. बता दें कि कांग्रेस और सीपीआई राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया ब्लॉक का हिस्सा हैं. कांग्रेस ने अभी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है, लेकिन पार्टी नेताओं ने संकेत दिया है कि राहुल एक बार फिर वायनाड से ही चुनाव लड़ेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: केरल में क्या नहीं बनी कांग्रेस की बात? लेफ्ट ने सभी सीटों पर तय कर लिए उम्मीदवार

कांग्रेस नेताओं का मानना है कि राहुल गांधी के वायनाड में चुनाव लड़ने की वजह से ही पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन यूडीएफ (UDF) को 2019 में 20 में से 19 लोकसभा सीटें जीतने में मदद मिली थी. यूडीएफ में वर्तमान में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, केरल कांग्रेस (जोसेफ), केरल कांग्रेस (जैकब), रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी और कई अन्य छोटी पार्टियां शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement