Advertisement

पीलीभीत में योगी आदित्यनाथ की सिक्योरिटी में खड़ा जवान लड़खड़ाते हुए गिरा, Video

योगी आदित्यनाथ पीलीभीत के राम इंटर कॉलेज में बीजेपी उम्मीदवार जितिन प्रसाद के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान जब योगी मंच पर भाषण दे रहे थे, तभी उनकी सुरक्षा में तैनात जवान लड़खाता हुआ गिर गया. इस दौरान दूसरे सिक्योरिटी गार्ड ने उसको संभाल कर कुर्सी पर बैठाया और खुद सुरक्षा में तैनात हो गया. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

लड़खड़ाते जवान को दूसरे सुरक्षाकर्मी ने संभाल लिया. लड़खड़ाते जवान को दूसरे सुरक्षाकर्मी ने संभाल लिया.
सौरभ पांडे
  • पीलीभीत ,
  • 02 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें योगी आदित्यनाथ पीलीभीत के राम इंटर कॉलेज में बीजेपी उम्मीदवार जितिन प्रसाद के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. ठीक उसी समय योगी आदित्यनाथ के पीछे उनकी सिक्योरिटी में खड़ा एक जवान लड़खड़ाते हुए मंच पर ही गिर गया. 

गिरते समय मंच पर मौजूद बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद, राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार और भाजपा उम्मीदवार जितिन प्रसाद ने पलट कर उस जवान की तरफ देखा. आनन-फानन में दूसरे सिक्योरिटी गार्ड जवान ने उसको उठाया और कुर्सी पर बैठाया. इसके बाद सिक्योरिटी में तैनात दूसरा जवान खुद तैनात हो गया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- VIDEO: बदायूं में मंच पर छलक पड़े संघमित्रा मौर्य के आंसू, रोती हुई आईं नजर, पूछने पर बताई ये वजह

यहां देखिए वीडियो...

मंच पर ही सुरक्षाकर्मी को मिला इलाज 

यह काम इतनी सफाई से हुआ कि योगी आदित्यनाथ को भनक भी नहीं लगी कि उनके पीछे मंच पर क्या हुआ है. बताया जा रहा है जवान को मौके पर प्राथमिक उपचार दे दिया गया है. पीलीभीत जिले के सीएमओ आलोक शर्मा ने फोन पर बताया हमारी वैन और मेडिकल टीम मंच के पीछे थी. जवान को ज्यादा दिक्कत नहीं थी, इसलिए उसको वैन पर नहीं लाया गया. आप वीडियो में देख भी रहे हैं कि जब जवान जब गिर गया, तो उसको दूसरे जवान ने कुर्सी पर बैठा भी दिया था. 

सिख किसान बोले- हम भाजपा के साथ 

Advertisement

पीलीभीत में योगी की जनसभा में भारी संख्या में सिख किसान पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने आजतक को बताया कि किसान आंदोलन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने माफी मांग ली है. अब कोई दिक्कत नहीं है. हम सभी सिख समुदाय के लोग उनके साथ हैं. जो सिख किसान भाजपा से नाराज हैं, वो पंजाब की तरफ के किसान हैं. इस बार यूपी के किसानों ने कोई भी आंदोलन नहीं किया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement