Advertisement

चंडीगढ़ में मनीष तिवारी की उम्मीदवारी के बीच पवन बंसल के समर्थकों ने लगाई इस्तीफों की झड़ी, एक पोस्ट से मचा बवाल

मनीष तिवारी और बंसल चंडीगढ़ लोकसभा सीट से उम्मीदवारी के दावेदार थे. पार्टी ने बंसल की जगह तिवारी को टिकट दे दिया. इसके बाद चंडीगढ़ महिला कांग्रेस अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा दे दिया. हालांकि उन्होंने कहा कि उन्होने इस्तीफा इसलिए दिया क्योंकि चंडीगढ़ इकाई प्रमुख लकी ने पवन बंसल का अपमान किया है.

कांग्रेस ने चंडीगढ़ से मनीष तिवारी को दिया है टिकट कांग्रेस ने चंडीगढ़ से मनीष तिवारी को दिया है टिकट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब के लिए उम्मीदवारों की जो लिस्ट जारी की है उसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी को चंडीगढ़ से टिकट दिया गया है. मनीष तिवारी को टिकट मिलने के बाद स्थानीय कांग्रेस में उथल-पुथल मची हुई है. चंडीगढ़ की महिला कांग्रेस अध्यक्ष सहित कई दिग्गज नेताओं ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. जिन लोगों ने इस्तीफा दिया है, वे पवन बंसल के करीबी माने जाते हैं.

Advertisement

यह कदम उस दिन उठाया गया जब कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी ने चंडीगढ़ में पार्टी कार्यालय का दौरा किया. तिवारी और बंसल दोनों ने ही चंडीगढ़ लोकसभा सीट से दावेदारी पेश की थी. हालाँकि, पार्टी ने बंसल की जगह तिवारी को चुना.

चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष के पोस्ट से बवाल

चंडीगढ़ महिला कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाली दीपा दुबे ने चंडीगढ़ इकाई प्रमुख लकी पर बंसल का अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि लकी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया था जिसमें लिखा था, "पवन बंसल के साथ हो गया खेल, मनीष तिवारी को मिली टिकट."

यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ से मनीष तिवारी, मंडी से विक्रमादित्य... कांग्रेस ने जारी की 16 उम्मीदवारों की लिस्ट

बंसल समर्थकों का आरोप

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट डालकर लकी पर बंसल का अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "हमने इस्तीफा दे दिया है और हम चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष पद से लकी के इस्तीफे की मांग करते हैं." हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि वे चंडीगढ़ लोकसभा सीट से तिवारी की उम्मीदवारी के खिलाफ नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने पार्टी नहीं छोड़ी है बल्कि केवल अपने पदों से इस्तीफा दिया है.

Advertisement

इस्तीफा देने वालों में कुछ ब्लॉक स्तर के नेता और अन्य पदाधिकारी शामिल हैं. लकी ने कहा कि उनका इंस्टाग्राम हैंडल विश्वविद्यालय के कुछ छात्रों द्वारा संचालित किया जाता है. उन्होंने कहा, अगर उन्होंने कोई पोस्ट लाइक किया है तो यह जानबूझकर नहीं किया गया है. लकी ने कहा, "मैं बंसल जी का बहुत सम्मान करता हूं. वह एक अनुभवी नेता हैं." पूर्व सांसद बंसल चंडीगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट की कोशिश कर रहे थे.

तिवारी ने खारिज किया बाहरी होने का आरोप

इस बीच, चंडीगढ़ सीट से पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामित होने के बाद सोमवार को जब तिवारी यहां कांग्रेस भवन पहुंचे तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किय.। उनका स्वागत करते हुए लकी ने कहा कि तिवारी की जड़ें स्थानीय हैं. उन्होंने कहा कि तिवारी की छवि साफ-सुथरी है और वह चंडीगढ़ से जुड़े मुद्दे संसद में उठाते रहे हैं. उनके 'बाहरी' होने के भाजपा के दावे को खारिज करते हुए लकी ने कहा कि तिवारी का जन्म और पालन-पोषण चंडीगढ़ में हुआ और उन्होंने अपनी शिक्षा केंद्र शासित प्रदेश से की.

यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ से किरण खेर का टिकट कटा, आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ एसएस अहलुवालिया... बीजेपी की नई लिस्ट जारी

Advertisement

अपने माता-पिता को किया याद

मनीष तिवारी चंडीगढ़ में रह रहे हैं, हालांकि वह पंजाब के लुधियाना और आनंदपुर साहिब से सांसद रहे हैं. सभा को संबोधित करते हुए तिवारी ने कहा कि वह लोगों से मिलेंगे और चंडीगढ़ को और अधिक जीवंत और सुंदर बनाने के लिए अपने विचार और योजनाएं साझा करेंगे. अपनी जड़ों को याद करते हुए, तिवारी ने कहा कि उनके दिवंगत पिता वीएन तिवारी पंजाब विश्वविद्यालय में प्रोफेसर थे और 1984 में जब वह सिर्फ 18 साल के थे, तब आतंकवादियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी.

उनकी मां अमृत तिवारी ने पीजीआईएमईआर में डीन और बाद में नगर निगम चंडीगढ़ में नामांकित पार्षद के रूप में कार्य किया था. तिवारी ने कहा कि वह चंडीगढ़ के मुद्दों को जानते हैं और लोगों के सहयोग से उन्हें हल करने के इच्छुक हैं. बीजेपी ने चंडीगढ़ सीट से संजय टंडन को मैदान में उतारा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement