Advertisement

'इस चुनाव में पवार vs सुले की लड़ाई...', शरद पवार ने बारामती सीट को लेकर अजित को दी चुनौती

शरद पवार ने कहा कि 'ये पवार vs पवार नहीं, पवार vs सुले की लड़ाई है. ये बात सही है कि हमारे कुछ लोग हमारी विचारधारा छोड़ कर गए हैं. कोई भी कह सकता है असली NCP हम हैं. लेकिन लोगों को पता है कि NCP किसने बनाई, किसने इन्हें मंत्री बनाया. लोग इस पर हंस रहे हैं. हम बीजेपी के खिलाफ लड़े और जीते, अब वो बीजेपी के साथ खड़े हैं.'

बारामती सीट पर अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले आमने-सामने हैं. बारामती सीट पर अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले आमने-सामने हैं.
साहिल जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:07 AM IST

महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. इस सीट पर एक तरफ राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार हैं, जबकि दूसरी तरफ शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले चुनावी मैदान में हैं. जीत को लेकर दोनों पक्षों ने कमर कस ली है. शरद पवार ने इसे पवार vs सुले के बीच जंग बताया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि लोगों को सब पता है कि असली NCP किसने बनाई है. आजतक को दिए इंटरव्यू में पवार ने बारामती की लड़ाई को लेकर बात की. बता दें कि इससे पहले शरद पवार ने इस सीट से बेटी सुप्रिया सुले का समर्थन करते हुए उन्हें असली, जबकि सुनेत्रा पवार को बाहरी बताया था. 

क्या बोले शरद पवार

उन्होंने कहा कि ये पवार vs पवार नहीं, पवार vs सुले की लड़ाई है. ये बात सही है कि हमारे कुछ लोग हमारी विचारधारा छोड़ कर गए हैं. कोई भी कह सकता है असली NCP हम हैं. लेकिन लोगों को पता है कि NCP किसने बनाई , किसने इन्हे मंत्री बनाया. लोग इस पर हंस रहे हैं. हम बीजेपी के खिलाफ लड़े और जीते, अब वो बीजेपी के साथ खड़े हैं ये opportunism है. ये लोग मुझे कहते थे कि अगर हम नहीं जाएंगे तो हम पर ईडी एक्शन लेगा. इस पूरे मामले के आर्किटेक्ट प्रफुल्ल पटेल का घर जब्त किया है. प्रफुल्ल पटेल सबको कहते थे कि अगर नहीं गए तो हम सब पर ये एजेंसी एक्शन लेगी. 

Advertisement

ED-CBI का इस्तेमाल कर तोड़ी पार्टी

ED का इस्तेमाल करके जो सरकार में है, उन्होंने कुछ ऐसे कदम उठाए जिसकी वजह से हमारे साथी उनके कहने पर चले गए. बीजेपी को मालूम था कि महाराष्ट्र में वो नहीं जीत सकते इसलिए ED, CBI का इस्तेमाल कर ये कदम उठाए गए. जो महाराष्ट्र में हुआ है, लोगों को ये बिलकुल पसंद नहीं आ रहा है. लोगों को डराकर साथ में लाना पसंद नहीं किया जा रहा है. शरद पवार ने कहा कि 'फडणवीस जब कहते हैं कि मैं दो पार्टी तोड़ कर सत्ता में आया हूं- ये लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. मोदी का जो करिश्मा पहले था, अब वैसा नहीं रहा है. महाराष्ट्र में कम से कम 50 प्रतिशत सीटें हम जीतेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement