Advertisement

'मेरी उंगली पकड़कर राजनीति में आए, अब...' PM मोदी के भटकती आत्मा वाले तंज पर शरद पवार का पलटवार

अजित पवार से जब पत्रकारों ने शरद पवार पर पीएम मोदी की टिप्पणी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री की अगली सभा होगी, वहां मैं भी रहूंगा. मैं उन्हे पूछूंगा की भटकती आत्मा उन्होंने किसे सामने रखकर और किस उद्देश से कहा. जब वह मुझे बताएंगे तब मैं आप सबको बताऊंगा.

शरद पवार ने भटकती आत्मा वाले तंज को लेकर पीएम मोदी पर पलटवार किया. (Photo: X) शरद पवार ने भटकती आत्मा वाले तंज को लेकर पीएम मोदी पर पलटवार किया. (Photo: X)
साहिल जोशी
  • मुंबई,
  • 30 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल (29 अप्रैल) पुणे में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के दौरान शरद पवार पर निशाना साधते हुए उन्हें 'भटकती आत्मा' बताया था. उनकी इस टिप्पणी पर खुद शरद पवार समेत विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी गुट) प्रमुख शरद पवार ने कहा, 'मोदी आजकल मुझ पर काफी गुस्सा हैं. एक वक्त उन्होंने कहा था की वह मेरी उंगली पकड़कर राजनीति में आए. अब वह कह रहे हैं कि मैं भटकती आत्मा हूं. हां मैं हूं किसानों के लिए, खुद के स्वार्थ के लिए नहीं. मेरे किसानों का दर्द बताने के लिए भटकता हूं. महंगाई से आम आदमी परेशान है, ये बताने के लिए भटकता हूं.' 

Advertisement

एमवीए में शामिल उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए उन्हें अघोरी आत्मा बता दिया. राउत ने कहा, 'पीएम मोदी की आत्मा दिल्ली से महाराष्ट्र आती है और भटकती है. उनकी आत्मा इसलिए भटक रही है, क्योंकि 4 जून के बाद महाराष्ट्र बीजेपी के लिए श्मशान की तरह हो जाएगा. इसलिए मोदी की आत्मा भटक रही है महाराष्ट्र में. ये अघोरी आत्मा है मोदी की. बीजेपी का अंतिम संस्कार महाराष्ट्र में होगा.' 

मराठी लोगो को पता है भटकती आत्मा किसे कहते हैं: आव्हाड

एनसीपी (शरद चंद्र पवार) के नेता जितेंद्र आव्हाड ने अपने नेता के लिए पीएम मोदी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, 'मराठी लोगो को पता है भटकती आत्मा किसे कहते हैं. इससे पहले अजित पवार ने भी कहा था कि आखरी भाषण कब करेंगे. क्या पवार साहब के मरने का इंतजार हो रहा है?' आदित्य ठाकरे ने कहा, 'पीएम मोदी ने शरद पवार को भटकती आत्मा कहा. यह सही नहीं है और हमारी संस्कृति के खिलाफ है. अगर उन्हें अपने विकास कार्यों पर इतना भरोसा है तो उन्हें अपने काम के बारे में बात करनी चाहिए.'

Advertisement

पीएम मोदी पुणे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा के लिए प्रचार करने पहुंचे थे. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा, 'महाराष्ट्र का एक राजनेता जो अपनी बड़ी महत्वाकांक्षाओं के लिए जाना जाता है, इतना अस्थिर हो गया है कि वह राज्य और देश को अस्थिर करने के लिए तैयार है. भटकती आत्मा ने 45 साल पहले इस गेम को खेलना शुरू किया था. तब से, महाराष्ट्र में अस्थिरता देखी जा रही है.' पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में कई मुख्यमंत्रियों के निर्वाचित कार्यकाल तक सत्ता में नहीं टिक पाने के लिए शरद पवार पर आरोप लगाते हुए उपरोक्त टिप्पणी की.

पीएम से पूछूंगा उन्होंने भटकती आत्मा किसे कहा: अजित पवार

सुनेत्रा पवार शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के खिलाफ बारामती लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. अजित पवार से जब पत्रकारों ने शरद पवार पर पीएम मोदी की टिप्पणी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री की अगली सभा होगी, वहां मैं भी रहूंगा. मैं उन्हे पूछूंगा की भटकती आत्मा उन्होंने किसे सामने रखकर और किस उद्देश से कहा. जब वह मुझे बताएंगे तब मैं आप सबको बताऊंगा.' बता दें कि अजित पवार, शरद पवार के भतीजे हैं. कुछ समय पहले उनके नेतृत्व में एनसीपी के अधिकतर विधायकों और नेताओं ने सीनियर पवार के खिलाफ बगावत कर दी थी और पार्टी में टूट पड़ गई.

Advertisement

PM ने महाराष्ट्र में 2019 के राजनीतिक घटनाक्रम का किया जिक्र

पीएम ने 2019 में महाराष्ट्र में हुए राजनीतिक घटनाक्रम का जिक्र किया, जब उद्धव ठाकरे की तत्कालीन अविभाजित शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन में सरकार बनाने के लिए बीजेपी से नाता तोड़ लिया था. उन्होंने कहा, '1995 में बीजेपी-शिवसेना की सरकार बनने के बाद, इस भटकती आत्मा ने उसे अस्थिर करने की कोशिश की थी. 2019 में उन्होंने इसे दोहराया और लोगों के जनादेश का अपमान किया.' बता दें कि 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी शिवसेना गठबंधन को बहुमत मिला था, लेकिन उद्धव ठाकरे ने बीजेपी से नाता तोड़कर कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार बनाई थी और मुख्यमंत्री बने थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement