Advertisement

शिवराज सिंह ने विवेकानंद से की PM मोदी की तुलना, बोले- अप्रासंगिक हो गई है कांग्रेस

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि 100 साल पहले विवेकानंद द्वारा देश और दुनिया को नई दिशा दी गई थी. उनका नाम भी नरेंद्र था और 100 साल बाद आज हमारे देश के प्रधानमंत्री ने भी देश ही नहीं, दुनिया को भी नई दिशा दी है. उनका नाम भी नरेंद्र है.

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान
रवीश पाल सिंह/विवेक सिंह ठाकुर
  • भोपाल,
  • 11 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

मध्य प्रदेश के विदिशा में रामलीला मैदान में भारतीय जनता पार्टी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह शामिल हुए. उन्होंने इस मौके पर कहा कि 100 साल पहले विवेकानंद द्वारा देश और दुनिया को नई दिशा दी गई थी. उनका नाम भी नरेंद्र था और 100 साल बाद आज हमारे देश के प्रधानमंत्री ने भी देश ही नहीं, दुनिया को भी नई दिशा दी है. उनका नाम भी नरेंद्र है. 

Advertisement

उन्होंने कार्यकर्ताओं को हर बूथ पर मेहनत करने और अपने बूथ पर 90 फ़ीसदी मतदान करने का संकल्प दिलाया. उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी में आना चाहते हैं, वह आ सकते हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं से भी उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा में लाने की बात कही. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व अप्रासंगिक हो गया है. उल्टे सीधे निर्णय ले रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ता, भाजपा में आ चुके हैं और लगातार आ भी रहे हैं. उन्होंने अयोध्या में भगवान के प्राण प्रतिष्ठा में आए लिखित आमंत्रण को लिखित रूप से अस्वीकार कर दिया था, जिससे उन्हें अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं की नाराजगी का सामना भी करना पड़ रहा है.

तकरीबन आधे घंटे से 45 मिनट तक चले उनके ऐसे उद्बोधन के दौरान उन्होंने विदिशा विधानसभा से जीत के अंतर को बुधनी के रिकॉर्ड अंतर को तोड़ने की कार्यकर्ताओं से अपील की. कार्यक्रम के दौरान कई छोटी बच्ची और बच्चों ने अपनी गुल्लक शिवराज सिंह चौहान को भेंट कीं, ताकि वह चुनाव में इसका इस्तेमाल कर सकें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement