Advertisement

सुनीता केजरीवाल रोडशो में मांग रही थीं वोट, अचानक रोने लगे AAP उम्मीदवार महाबल मिश्रा, Video

जनता को संबोधित करते हुए सुनीता केजरीवाल ने कहा- आपके मुख्यमंत्री शेर हैं और वह किसी से डरने वाले नहीं. तिलक नगर के AAP विधायक जरनैल सिंह ने सुनीता केजरीवाल के रोड शो पर कहा, 'यह देश तानाशाही से तंग आ चुका है. जेल और तानाशाही का जवाब पूरा देश वोट से देगा.

सुनीता केजरीवाल ने वेस्ट दिल्ली में महाबल मिश्रा के पक्ष में रोड शो किया. (ANI Photo) सुनीता केजरीवाल ने वेस्ट दिल्ली में महाबल मिश्रा के पक्ष में रोड शो किया. (ANI Photo)
अनमोल नाथ/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:37 PM IST

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने रविवार को पश्चिमी दिल्ली से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार महाबल मिश्रा (AAP) के समर्थन में तिलक नगर में रोड शो किया. बता दें कि दिल्ली में गठबंधन समझौते के तहत यह सीट कांग्रेस के खाते में गई है. रोड शो के दौरान सुनीता केजरीवाल कार की रूफटॉप विंडो से लोगों का अभिवादन कर रही थीं और महाबल मिश्रा गाड़ी की छत पर उनके पीछे की ओर पालथी मारकर बैठे थे.

Advertisement

जनता को संबोधित करते हुए सुनीता केजरीवाल ने कहा, 'आपके मुख्यमंत्री शेर हैं और वह किसी से डरने वाले नहीं.' रोड शो के दौरान महाबला मिश्रा की आंखें नम हो गईं. अपने भाषण के दौरान जब सुनीता  केजरीवाल ने महाबल मिश्रा का परिचय दिया तो वह रोने लगे. सुनीता केजरीवाल ने कहा, 'आपके यहां हमारे सीनियर लीडर महाबल मिश्रा हैं. ये पहले भी आपके यहां से सांसद रह चुके हैं. ये आपके सुख दुख मे काम आते हैं. इन्होंने बहुत काम किया है. आप सभी इनको वोट देंगे'

तिलक नगर के AAP विधायक जरनैल सिंह ने सुनीता केजरीवाल के रोड शो पर कहा, 'यह देश तानाशाही से तंग आ चुका है. जेल और तानाशाही का जवाब पूरा देश वोट से देगा. सुनीता केजरीवाल ने यहां सीएम केजरीवाल के लिए जनता से आशीर्वाद लिया और गठबंधन उम्मीदवार के पक्ष में वोट मांगा. पश्चिमी दिल्ली के कोने-कोने से लोग रोड शो में जुटे. बीजेपी भारत को 50 साल पीछे ले गई है. 1 डॉलर की कीमत 100 रुपये के आसपास पहुंचने वाली है.'

Advertisement

तिलक नगर के AAP विधायक जरनैल सिंह ने कहा कि पहले और दूसरे चरण के चुनाव के बाद भाजपा ने नफरत फैलाना शुरू कर दिया है. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से अरविंदर लवली के इस्तीफे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि उनके इस्तीफे के पीछे क्या कारण हैं. लेकिन इस सीट से महाबल मिश्रा अच्छे अंतर से जीतेंगे. इंडिया गठबंधन दिल्ली की सातों सीटें जीतेगा. अगर कोई जाता है तो इससे हम पर कोई असर नहीं पड़ेगा. वह पहले भी कांग्रेस छोड़ चुके हैं.'

बता दें कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग केस में न्यायिक हिरासत के तहत तिहाड़ जेल में बंद हैं. AAP सुप्रीमो की अनु​पस्थिति में उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने दिल्ली में लोकसभा चुनाव के प्रचार का जिम्मा संभाला है. उन्होंने कल उत्तर पूर्वी दिल्ली से अपने उम्मीदवार कुलदीप कुमार के पक्ष में रोड शो किया था. AAP ने दिल्ली में कांग्रेस के साथ 4-3 सीटों के बंटवारे का समझौता किया है. अन्य दो सीटें जहां से पार्टी ने उम्मीदवार उतारे हैं वे हैं नई दिल्ली (सोमनाथ भारती) और दक्षिणी दिल्ली (सहीराम पहलवान).

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement