Advertisement

अमेठी और रायबरेली में नामांकन में दो दिन बचे, राहुल गांधी के चुनाव लड़ने पर अब तक सस्पेंस बरकरार

अमेठी और रायबरेली में 26 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है जो तीन मई तक चलेगी. लेकिन कांग्रेस की ओर से अब तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है. अमेठी लोकसभा सीट से उम्मीदवार के रूप में गांधी परिवार के सदस्य के नाम की घोषणा न होने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गौरीगंज में केंद्रीय कार्यालय में धरना शुरू कर दिया.

राहुल गांधी. (फाइल फोटो) राहुल गांधी. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

उत्तर प्रदेश के चर्चित लोकसभा क्षेत्र अमेठी और रायबरेली में नामांकन की अवधि खत्म होने में सिर्फ दो दिन का समय बचा हुआ है, लेकिन कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवारों को लेकर अब तक तस्वीर साफ नहीं है. पिछले कई दिनों से इसको लेकर अटकलें जारी है कि इन दोनों सीट से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि, सूत्रों के हवाले से खबर है कि प्रियंका गांधी चुनाव नहीं लड़ेंगी. वह केवल चुनाव प्रचार करेंगी.

Advertisement

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धरना
अमेठी लोकसभा सीट से उम्मीदवार के रूप में गांधी परिवार के सदस्य के नाम की घोषणा न होने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गौरीगंज में केंद्रीय कार्यालय में आज से धरना शुरू कर दिया. सूत्रों का कहना है कि पार्टी अमेठी और रायबरेली से उम्मीदवारों पर निर्णय लेने की प्रक्रिया अंतिम दौर में है और जल्द ही नामों की घोषणा कर दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: 'निराधार और भ्रामक है राहुल का बयान', राष्ट्रपति को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं बुलाने के आरोप पर बोले चंपत राय

26 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अमेठी और रायबरेली में 26 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है जो तीन मई तक चलेगी. लेकिन कांग्रेस की ओर से अब तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है. भाजपा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को अमेठी से एक बार फिर उम्मीदवार घोषित किया है. स्मृति ने 29 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र भी दाखिल किया. भाजपा ने रायबरेली से अभी अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.

Advertisement

CEC की बैठक में उठा था मुद्दा
सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और विधायक दल की नेता अराधना मिश्रा ने पिछले दिनों पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में नेतृत्व से आग्रह किया था कि अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी वाड्रा को चुनाव लड़ना चाहिए, हालांकि इस पर कोई फैसला नहीं हुआ.

राहुल-प्रियंका से चुनाव लड़ने का आग्रह
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी और अमेठी एवं रायबरेली के स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने पिछले दिनों नेतृत्व से आग्रह किया था कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को इन सीट से चुनाव लड़ना चाहिए. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस बार रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया और वह राजस्थान से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुई हैं. उन्होंने दो दशक तक रायबरेली संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया.

राहुल गांधी 2004 से 2019 तक अमेठी से रहे सांसद
राहुल गांधी 2004 से 2019 तक अमेठी से लोकसभा सदस्य रहे. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. पिछले दिनों गाजियाबाद में मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी से अमेठी से चुनाव लड़ने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह फैसला पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में होगा और पार्टी का जो भी आदेश होगा, वह उसे मानेंगे. राहुल गांधी केरल के वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं जहां शुक्रवार को मतदान संपन्न हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement