Advertisement

'बीजेपी नेता खुद को भगवान न समझें', RJD को सनातन विरोधी बताने पर तेजस्वी का PM मोदी पर पलटवार

नवादा में पीएम मोदी द्वारा आरजेडी पर हमला बोलने के बाद अब तेजस्वी यादव ने भी पलटवार किया है. पीएम मोदी द्वारा सनातन विरोधी बताए जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा, 'हम क्या विरोधी हैं. जितने भाजपा के नेता हैं वो अपने आपको भगवान समझ रहे हैं क्या? उनका विरोध कर रहे हैं तो ये भगवान का विरोध कैसे हुआ ?

तेजस्वी ने पीएम मोदी पर किया पलटवार तेजस्वी ने पीएम मोदी पर किया पलटवार
aajtak.in
  • नवादा,
  • 07 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

बिहार के नवादा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली में इंडी एलायंस और आरजेडी पर सनातम धर्म के अपमान का आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला और उन्हें सनातन विरोधी बताया. अब इस पर पूर्व डिप्टी सीएम और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है. तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम के पास और कुछ नहीं है, उनके पास क्या सबूत है इस बात का, हम और आप हिंदू नहीं हैं क्या?

Advertisement

तेजस्वी ने किया पलटवार

तेजस्वी यादव ने आगे कहा, 'मेरे घर में मंदिर है, हमलोग पूजा नहीं करते हैं क्या ? ये दिखानी वाली बात हैं क्या, हम क्या विरोधी हैं. जितने भाजपा के नेता हैं वो अपने आपको भगवान समझ रहे हैं क्या? उनका विरोध कर रहे हैं तो ये भगवान का विरोध कैसे हुआ. भाजपा के लोग अपनी तुलना भगवान से न करें. भगवान सब देख रहे हैं और सबको वहीं जाना है. भगवान जब न्याय करेंगे तो इन लोगों को पता चल जाएगा. अपने आपको भगवान से तुलना न करें.'

बता दें कि नवादा से बीजेपी विवेक ठाकुर उम्मीदवार हैं और उन्हीं के प्रचार के लिए पीएम मोदी आज नवादा पहुंचे थे. वहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते कहा, पिछले दिनों आयोध्या में बनी राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा हुई, जिसमें विपक्ष के कई दलों ने हिस्सा नहीं लिया. उन्होंने कहा, 'मोदी ने गारंटी दी थी कि अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बनेगा, आज राम मंदिर का शिखर आसमान छू रहा है. जो पांच सौ वर्षों में नहीं हो पाया, जिस राम मंदिर के निर्माण को रोकने की कांग्रेस और आरजेडी वर्षों तक कोशिश की, वो बन कर तैयार हो गया. देशवासियों के पैसों से मंदिर बना है, देशवासियों ने बनाया है.'  

Advertisement

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'इनकी क्या दुश्मनी है प्रभु राम, अयोध्या और हमारी विरासत से कि इन्होंने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का विरोध किया. इतना ही नहीं, इनके मन में इतना जहर भरा है कि उनकी पार्टी के कुछ लोग प्राण प्रतिष्ठा में आ गए, तो उनको 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया. राम नवमी आ रही है, ये पाप करने वालों को भूलना मत.' इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री को ऐसी बातें नहीं बोलनी चाहिए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement