Advertisement

UP: पाकिस्तान की तारीफ करने वाले 4 जून तक पैक कर लें अपना बैग, जौनपुर में बोले CM योगी 

जौनपुर में 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. यहां से लोकसभा उम्मीदवार कृपाशंकर सिंह के लिए वोट मांगने के लिए राजकीय इंटर कॉलेज मुंगराबादशाहपुर मैदान में एक रैली आयोजित की गई थी. इस दौरान मंच पर पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान को आड़े हाथ लेते हुए यह बयान दिया.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
aajtak.in
  • जौनपुर,
  • 22 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को जौनपुर पहुंचे. यहां लोकसभा उम्मीदवार कृपाशंकर सिंह के लिए वोट मांगने के लिए राजकीय इंटर कॉलेज मुंगराबादशाहपुर मैदान में एक रैली आयोजित की गई थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग पाकिस्तान की तारीफ करते हैं, उन्हें 4 जून तक अपना बैग पैक कर लेना चाहिए. ऐसे लोगों को भारत पर बोझ बनना बंद कर देना चाहिए. बताते चलें कि जौनपुर लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है, जबकि वोटों की गिनती 4 जून को होगी.

Advertisement

सीएम योगी ने यह बात हाल ही में सामने आई कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की टिप्पणी के जवाब में कही. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तारीफ करने वाले लोगों को पाकिस्तान में शरण लेनी चाहिए. बताते चलें कि बीते दिनों एक वीडियो सामने आया था, जिसमें अय्यर ने कहा था कि भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए क्योंकि वह एक संप्रभु राष्ट्र है और उसके साथ जुड़ना चाहिए क्योंकि उसके पास परमाणु बम भी है. 

यह भी पढ़ें- 'आज सपा के लड़के जरा गलती करके दिखाएं, योगी जी की सरकार उनका...,' बनारस में बोले पीएम मोदी

अय्यर के बयान से खड़ा हुआ विवाद 

मौजूदा चुनावी मौसम के बीच इस मणिशंकर अय्यर की इस क्लिप ने विवाद खड़ा कर दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष के खिलाफ अपना 'रामभक्त बनाम रामद्रोही' हमला दोहराया. योगी ने कहा, ‘वे कहते हैं कि पाकिस्तान को उकसाओ मत, उसके पास परमाणु बम हैं.’ क्या पाकिस्तान जैसा संघर्षशील देश भारत जैसे विशाल राष्ट्र के लिए खतरा हो सकता है, जिसकी सबसे बड़ी उभरती अर्थव्यवस्था है? रामद्रोही जातिवादी और वंशवादी राजनीति में लिप्त हैं और जाति-आधारित संघर्ष भी भड़काते हैं.

Advertisement

सीएम योगी ने आगे कहा कि कांग्रेस ने जानबूझकर दागी, भ्रष्ट और वंशवादी पार्टियों के साथ गठबंधन किया है, जो देश में अराजकता और अव्यवस्था पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, "पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत के उभरते परिदृश्य में गरीबों के लिए विकास और कल्याण में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है. भारत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रहा है, जबकि पाकिस्तान में 23 करोड़ लोग भूख से पीड़ित हैं.

सीएम योगी ने यह भी आरोप लगाया कि इंडिया ब्लॉक के घोषणापत्र में प्रस्तावित किया गया है कि यदि कांग्रेस सरकार सत्ता संभालती है, तो पिछड़े वर्गों, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए आवंटित आरक्षण लाभ मुसलमानों तक बढ़ाया जाएगा. उन्होंने समाजवादी पार्टी की चुनावी रैलियों में भगदड़, झड़प, अराजकता और 'नूरा-कुश्ती' को नियमित घटना बताया. वह फूलपुर (प्रयागराज), संत कबीर नगर और लालगंज (आजमगढ़) में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की हालिया रैलियों का जिक्र कर रहे थे, जहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंच तक पहुंचने की कोशिश में हंगामा किया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement