Advertisement

'पीएम मोदी भी वाराणसी से लड़ रहे...', बाहरी के सवाल पर शत्रुघ्न सिन्हा का पलटवार

आसनसोल लोकसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने बाहरी के सवाल पर पलटवार किया है. उन्होंने पीएम मोदी के गुजरात से होकर भी यूपी की वाराणसी सीट से चुनाव लड़ने का जिक्र किया और पुराने फिल्मी क्लिप सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए बीजेपी पर हमला बोला.

आसनसोल से टीएमसी के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा (फाइल फोटो) आसनसोल से टीएमसी के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा (फाइल फोटो)
सूर्याग्नि रॉय
  • कोलकाता,
  • 11 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए सूबे की सभी 42 सीटों से अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. टीएमसी की लिस्ट में आसनसोल सीट से शत्रुघ्न सिन्हा, बर्धमान दुर्गापुर सीट से पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद और बहरामपुर सीट से यूसुफ पठान के नाम हैं. इन तीनों को बाहरी बताते हुए विपक्षी पार्टियों ने टीएमसी और ममता बनर्जी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. इसे लेकर अब आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का बयान आया है.

Advertisement

फिल्म अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि कोई भी व्यक्ति कहीं से भी चुनाव लड़ सकता है. प्रणब मुखर्जी, सुषमा स्वराज और इंदिरा गांधी ने भी दूसरी जगह से चुनाव लड़ा था. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि वह गुजरात से हैं लेकिन वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने सवालिया लहजे में कहा कि मैं, कीर्ति आजाद और यूसुफ पठान बंगाल से चुनाव क्यों नहीं लड़ सकते? हम भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं.

उन्होंने खुद पर फिल्माए गए रेप और मर्डर के फिल्मी सीन की क्लिप सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने को लेकर भी बीजेपी पर हमला बोला. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि किसी अभिनेता को बदनाम करने के लिए उसकी कोई पुरानी क्लिप लाना मूर्खतापूर्ण है जो बीजेपी कर रही है. उन्होंने कहा कि मैंने स्क्रीन पर लोगों की हत्या की है, क्या असल जिंदगी में भी मैं हत्यारा हूं? यह महज अभिनय है. अगर मैंने रियल लाइफ में किसी महिला को लेकर कुछ अपमानजनक कहा हो तो मुझसे सवाल किया जा सकता है लेकिन एक फिल्म का वीडियो दिखाया जा रहा है जिसमें मैं एक किरदार था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मिथुन चक्रवर्ती बनाम शत्रुघ्न सिन्हा... 2024 में बंगाल की इस लोकसभा सीट पर हो सकती है दो सितारों की सियासी टक्कर

आसनसोल के सांसद ने पवन सिंह को लेकर सवाल पर कहा कि उनको व्यक्तिगत रूप से नहीं जानता. पवन एक अच्छे गायक हैं और उन्होंने चुनाव लड़ने से क्यों इनकार किया या पार्टी ने उनसे ऐसा करवाया, मुझे नहीं पता. उन्होंने यह भी जोड़ा कि मैंने उनको लेकर कभी कुछ गलत नहीं कहा. मैंने हमेशा पार्टियों के खिलाफ बोला है, किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि आसनसोल भाइयों का शहर है. यहां से कोई भी चुनाव लड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: TMC candidate list: यूसुफ पठान, शत्रुघ्न सिन्हा, कीर्ति आजाद... Outsiders को मुद्दा बना रहीं ममता के तीन बाहरी उम्मीदवार

शत्रुघ्न सिन्हा के टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, दोनों ही नेताओं के साथ अच्छे संबंध हैं. क्या वह टीएमसी और कांग्रेस, दोनों दलों के संबंध बेहतर करने के लिए कुछ करेंगे? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि जैसा आपने कहा, हमें हर दल पसंद करता है. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अगर पाकिस्तान जा सकता हूं कि उसके भारत से संबंध बेहतर हो सकें तो दो पार्टियों के बीच पुल बनने की कोशिश क्यों नहीं? उन्होंने ममता बनर्जी को पीएम मटेरियल बताते हुए कहा कि लोगों के बीच उनकी स्वीकार्यता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement