Advertisement

Lok Sabha Chunav 2024 Phase 1 Voting: ‘बैलगाड़ी में जैसे हेडलाइट…’, टीएमसी के चुनावी घोषणापत्र पर सुवेंदु अधिकारी का तंज

सुवेंदु अधिकारी ने टीएमसी के चुनावी घोषणापत्र पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल वैसा है, जैसे बैलगाड़ी में हेडलाइट. लोकसभा चुनाव के बाद तृणमूल के राज्य स्तर की पार्टी से ममता बनर्जी के कालीघाट के पाड़े की पार्टी बनकर रह जाएगी. इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में उसका बेड़ा गर्क हो गया है. 

सुवेंदु अधिकारी ने  मुर्शिदाबाद के रामनवमी की रैली में खलल डालने का आरोप पुलिस पर लगाया. सुवेंदु अधिकारी ने मुर्शिदाबाद के रामनवमी की रैली में खलल डालने का आरोप पुलिस पर लगाया.
भोलानाथ साहा
  • कोलकाता,
  • 18 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

हुगली में एक कार्यक्रम में पहुंचे राज्य विधानसभा के विरोधी दलनेता सुवेंदु अधिकारी ने टीएमसी के घोषणा पत्र पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि टीएमसी का घोषणा पत्र वैसा है जैसे बैलगाड़ी में हेडलाइट. उन्होंने कहा कि सनातनी हिंदुओं के जागरण के कारण बंगाल के मुख्यमंत्री समेत टीएमसी नेताओं के मुंह पर भी राम-राम के बोल आ गए हैं. 

सुवेंदु अधिकारी ने मुर्शिदाबाद के रामनवमी की रैली में खलल डालने का आरोप पुलिस पर लगाया. इस झड़प में कुछ लोग घायल भी हो गए हैं. उन्होंने रैली पर हुए हमले में सीधे-सीधे बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- पूरे पश्चिम बंगाल में निकले राम नवमी के जुलूस, CM ममता बनर्जी का बीजेपी पर हमला, बोलीं- वे आज दंगा करवा सकते हैं

हिंदू सनातनियों के घर पर किया गया हमला 

सुवेंन्दु अधिकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव के बाद तृणमूल राज्य स्तर से सिर्फ ममता बनर्जी के कालीघाट के पाड़े की पार्टी बनकर रह जाएगी. उनका दावा है कि इस बार लोग भाजपा को जबरदस्त वोट देंगे. उन्होंने पुलिस पर मुर्शिदाबाद के रामनवमी की रैली में खलल डालने और दंगाइयों द्वारा रामनवमी के रैली पर हमला किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है. 

उनके अनुसार मुर्शिदाबाद में हिंदू सनातनी के घरों पर हमला किया गया. रैली में पुलिस द्वारा टियर गैस के गोले दागे गए हैं. विरोधी दल नेता के अनुसार, सनातनी हिंदुओं के जागरण के कारण बंगाल के मुख्यमंत्री समेत टीएमसी नेताओं के मुंह पर भी राम-राम के बोल सुनाई दे रहे हैं. 

Advertisement

इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले तीन राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के विधानसभा चुनाव में उसका बेड़ा पूरी तरह से गर्क हो गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement