Advertisement

बारामती में ‘तुतारी’ चुनाव चिह्न से बनेगी भ्रम की स्थिति! NCP की आपत्ति चुनाव आयोग ने की खारिज

लोकसभा चुनाव के लिए बारामती सीट पर 38 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इस बीच एक निर्दलीय प्रत्याशी को शेख को ट्रम्पेट सिंबल दिया गया है, जिसके आगे मराठी में अनुवाद तुरही लिखा गया है. शरद पवार की पार्टी NCP ने इस पर आपत्ति जताई है क्योंकि उनकी पार्टी को भी तुरही बजाते हुए आदमी का चुनाव चिह्न दिया गया है.

तुतारी बजाते आदमी की सिंबल शरद पवार की पार्टी NCP को दिया गया है. तुतारी बजाते आदमी की सिंबल शरद पवार की पार्टी NCP को दिया गया है.
aajtak.in
  • पुणे,
  • 23 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने बारामती लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार को तुरही चुनाव चिह्न आवंटित करने पर चुनाव आयोग के खिलाफ आपत्ति जताई. एनसीपी के बंटवारे के बाद भारत के चुनाव आयोग ने अजित पवार गुट को पुरानी पार्टी का चुनाव चिह्न दे दिया और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी को महाराष्ट्र का पारंपरिक वाद्ययंत्र तुरहा बजाते हुए आदमी का चुनाव चिह्न दिया है. 

Advertisement

बारामती लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाले उम्मीदवारों को सोमवार को चुनाव चिह्न वितरित किए गए. निर्दलीय उम्मीदवार सोहेल यूनुस शाह शेख को 'तुतारी' (तुरही) चुनाव चिह्न दिए जाने पर शरदचंद्र पवार की पार्टी एनसीपी ने आपत्ति जताई और सीधे केंद्रीय चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई. मगर, चुनाव आयोग ने मंगलवार को NCP की मांग खारिज कर दी.

यह भी पढ़ें- पवार VS पवार: किसके हिस्से जाएगी बारामती की लोकसभा सीट, क्या शरद पवार के गढ़ में कामयाब हो पाएगा NDA?

वोटर्स में बनेगी भ्रम की स्थिति- सुप्रिया सूले 

निर्दलीय उम्मीदवार सोहेल शेख को दिए गए ट्रम्पेट चिह्न के सामने मराठी अनुवाद 'तुतारी' लिखा गया है. शरद पवार की पार्टी एनसीपी की ओर से दिए गए पत्र में लिखा गया है कि इससे मतदाताओं में भ्रम की स्थिति पैदा हो सकती है. सुप्रिया सुले का कहना है कि ट्रम्पेट के गलत अनुवाद की वजह से विवाद खड़ा हुआ है. इसके अलावा शरद पवार नाम के एक निर्दलीय उम्मीदवार ने बारामती लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव के लिए यह फॉर्म भरा है. इस शख्स का नाम शरद राम पवार है.

Advertisement

अब बारामती से मैदान में हैं 38 उम्मीदवार 

बताते चलें कि बारामती निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 से 19 अप्रैल तक थी. इस दौरान 51 लोगों ने अपनी उम्मीदवारी दाखिल की थी. इन आवेदनों की स्क्रूटनी 20 अप्रैल को हुई. स्क्रूटनी में पांच आवेदन खारिज कर दिए गए और 46 अभ्यर्थियों के आवेदन वैध घोषित किए गए हैं. 

उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल सोमवार को दोपहर 3 बजे तक थी. आठ उम्मीदवारों ने अपना आवेदन वापस ले लिया. ऐसे में इस सीट पर 38 उम्मीदवार चुनाव मैदान में होंगे. प्रत्याशियों की संख्या निर्धारित होने के बाद निर्दलीय प्रत्याशियों को मतदान के लिए चुनाव चिह्न वितरित किए गए.

निर्दलीय प्रत्याशी यूनुस ने मांगा था ट्रंपेट सिंबल 

इसमें यूनुस शाह शेख ने प्राथमिकता में ट्रम्पेट सिंबल की मांग की थी. लिहाजा, चुनाव निर्णय अधिकारियों द्वारा शेख को यह प्रतीक दिया गया था. एनसीपी शरद चंद्र पवार की पार्टी का चुनाव चिन्ह 'तुरहा ब्लोइंग मैन' है. इसलिए, शरद पवार ग्रुप ने शेख को दिए गए चुनाव चिह्न पर आपत्ति जताई और पार्टी ने केंद्रीय चुनाव आयोग को अपनी आपत्ति मेल की, जिसे मंगलवार को आयोग ने खारिज कर दिया.

(इनपुट- ओंकार वेबले) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement