Advertisement

'चाहे जीजा आएं या दीदी, अमेठी में कमल ही खिलेगा', रॉबर्ट वाड्रा के दावे पर केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार

अखिलेश यादव के मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि देने गाजीपुर जाने को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- आधी छोड़ सारी को धावे, दूई में हाथ एको न आवे...अखिलेश यादव कहीं भी जा सकते हैं. यह वोट बैंक की राजनीति करने की उनकी अशुद्धि कोशिश है. लेकिन समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव में समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी.

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य. (File Photo/PTI) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य. (File Photo/PTI)
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 07 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रॉबर्ट वाड्रा के अमेठी से चुनाव लड़ने की चर्चा पर यूपी के उपमुख्यमंत्री ने कहा, 'चाहे राहुल गांधी के जीजा आएं या दीदी आएं, लेकिन अमेठी और रायबरेली में कमल खिल चुका है, कमल ही खिलेगा. बीजेपी के लिए अमेठी और रायबरेली में कोई चैलेंज नहीं है. ये लोग इन दोनों क्षेत्रों को अपनी जागीर समझते थे. यूपी के युवाओं को नशेड़ी कहते थे. अब युवाओं ने ही राहुल गांधी का नशा उतार दिया है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का नशा पूरी तरह उतर जाएगा.'

Advertisement

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने हाल ही में अपने राजनीतिक पदार्पण का संकेत दिया था. इसके लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश में कभी कांग्रेस पार्टी के गढ़ रहे अमेठी को चुना. उन्होंने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा, 'अमेठी के लोग मुझसे उम्मीद करते हैं कि अगर मैं सांसद बनने का फैसला करता हूं तो मैं उनका प्रतिनिधित्व करूं. क्योंकि अमे​ठी ने पिछली बार जिसे (स्मृति ईरानी) अपना सांसद चुना था, वह केवल गांधी परिवार पर हमला करने के बारे में चिंतित है, क्षेत्र के विकास और अपने लोगों की भलाई सुनिश्चित करने के बारे में नहीं.'

यह भी पढ़ें: 'शासक की मंशा कमजोर क्यों है...', चर्चित IAS अशोक खेमका का ट्वीट- रॉबर्ट वाड्रा-DLF सौदे की जांच धीमी क्यों?

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, 'वर्षों तक...गांधी परिवार ने रायबरेली (उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का दूसरा गढ़, जहां से सोनिया गांधी कई बार की सांसद रही हैं), सुल्तानपुर और अमेठी में कड़ी मेहनत की. लेकिन अब अमेठी के लोग अपने सांसद से परेशान हैं. उन्हें लगता है उन्होंने वर्तमान सांसद को चुनकर गलती की है. जब अमेठी के लोगों को लगेगा कि उन्होंने गलती की है, जब उन्हें लगेगा कि वे चाहते हैं कि गांधी परिवार का कोई सदस्य वापस आए या वे चाहेंगे कि मैं उनका प्रतिनिधित्व करूं... तब वे कांग्रेस को बड़ी जीत दिलाएंगे.'

Advertisement

'सपा लोकसभा चुनाव में समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी'

अखिलेश यादव के मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि देने गाजीपुर जाने को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने उनपर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'आधी छोड़ सारी को धावे, दूई में हाथ एको न आवे...अखिलेश यादव कहीं भी जा सकते हैं. यह वोट बैंक की राजनीति करने की उनकी अशुद्धि कोशिश है. लेकिन समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव में समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी. इंडिया गठबंधन का कोई भविष्य नहीं है, कुछ भी कर लें लेकिन खिलेगा कमल ही. हर निर्वाचन क्षेत्र में हमारे प्रत्याशी पीएम मोदी हैं और चुनाव निशान कमल का फूल है, बाकी सब जाओ भूल.'

यह भी पढ़ें: 'मैं जहां से लड़ूंगा, वहां विकास होगा...', स्मृति ईरानी के खिलाफ अमेठी से उतरने के सवाल पर बोले रॉबर्ट वाड्रा

सपा सूत्रों की मानें तो अखिलेश यादव आज गाजीपुर जाएंगे और मुख्तार अंसारी के कब्र पर पहुंचकर उसे श्रद्धांजलि देंगे. सपा प्रमुख अखिलेश यादव के गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के पैतृक आवास पर जाने का भी कार्यक्रम है, जहां वह ​पूर्व विधायक के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट करेंगे. बता दें कि मुख्तार अंसारी की विगत दिनों दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. वह कई मामलों में सजायाफ्ता था और बांदा जेल में बंद था. केशव मौर्य ने लोकसभा चुनाव में सपा और कांग्रेस गठबंधन से बीजेपी को मिलने वाली चुनौती को लेकर कहा, 'सपा और कांग्रेस का यूपी में कोई गढ़ नहीं है, जितने भी गढ़ हैं बीजेपी के हैं, जहां चूक हुई थी वहां भी हम सुधार कर लेंगे.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement