Advertisement

UP Lok Sabha Election 2024 Phase 5 Voting Live: उत्तर प्रदेश में शाम 7 बजे तक 57.79 फीसदी मतदान, लखनऊ में सबसे कम वोटिंग

aajtak.in | नई दिल्ली | 20 मई 2024, 9:29 PM IST

UP Lok Sabha Chunav Phase 5 Voting Live Updates: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के तहत आज 6 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर वोटिंग हुई. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ, जो शाम 7 बजे तक चला. इसमें उत्तर प्रदेश की 14 सीटें भी शामिल हैं, जिनमें अमेठी, रायबरेली और लखनऊ भी शामिल हैं. आज राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बृजभूषण शरण सिंह के बेटे समेत 4 केंद्रीय मंत्रियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हुआ. यूपी की जिन 14 सीटों पर वोटिंग हुई, उसमें मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा शामिल हैं.

UP Lok Sabha Chunav Phase 5 Voting Live Updates: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के तहत आज 6 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर वोटिंग हुई.  मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ, जो शाम 7 बजे तक चला. इसमें उत्तर प्रदेश की 14 सीटें भी शामिल हैं, जिनमें अमेठी, रायबरेली और लखनऊ भी शामिल हैं. आज  राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बृजभूषण शरण सिंह के बेटे समेत 4 केंद्रीय मंत्रियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हुआ. यूपी की जिन 14 सीटों पर वोटिंग हुई, उसमें मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा शामिल हैं.

9:28 PM (9 महीने पहले)

यूपी में शाम 7 बजे तक 57.79 फीसदी से ज्यादा मतदान, बाराबंकी में सबसे ज्यादा वोटिंग

Posted by :- Sakib

उत्तर प्रदेश में शाम 7 बजे तक 57.79 फीसदी मतदान हुआ है. अभी तक के डेटा के मुताबिक यूपी में सबसे ज्यादा मतदान बाराबंकी में हुआ है, वहीं लखनऊ में सबसे कम वोटिंग हुई है.  

  1. हमीरपुर- 60.30%
  2. जालौन- 55.99%
  3. झांसी- 63.57%
  4. कैसरगंज- 55.47%
  5. कौशांबी- 52.60%
  6. लखनऊ- 52.03%
  7. अमेठी- 54.17%
  8. बांदा- 59.49%
  9. बाराबंकी- 66.89%
  10. फैजाबाद- 58.96%
  11. फतेहपुर- 56.90%
  12. गोंडा- 51.45%
5:43 PM (9 महीने पहले)

यूपी में शाम 5 बजे तक 55 फीसदी से ज्यादा मतदान, बाराबंकी में सबसे ज्यादा वोटिंग

Posted by :- Sakib

उत्तर प्रदेश में शाम पांच बजे तक 55.80 फीसदी मतदान हुआ है. अभी तक के डेटा के मुताबिक यूपी में सबसे ज्यादा मतदान बाराबंकी में हुआ है, वहीं लखनऊ में सबसे कम वोटिंग हुई है. 

  1. अमेठी 52.68%
  2. बांदा 57.38%
  3. बाराबंकी 64.86%
  4. फैजाबाद 57.36%
  5. फतेहपुर 54.56%
  6. गोंडा 50.21%
  7. हमीरपुर 57.83%
  8. जालौन 53.73%
  9. झाँसी 61.18%
  10. कैसरगंज 53.92%
  11. कौशांबी 50.65%
  12. लखनऊ 49.88%
  13. मोहनलालगंज 60.10%
  14. रायबरेली 56.26%
     
4:52 PM (9 महीने पहले)

पांचवें चरण के चुनाव UP में दोपहर 3 बजे तक 47.53 फीसदी मतदान, बाराबांकी में सबसे ज्यादा वोटिंग

Posted by :- Sakib

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश के अंदर कुल 14 सीटों पर मतदान हो रहा है. तीन बजे तक यूपी में 47.53 फीसदी वोटिंग हुई है. अभी तक के डेटा के मुताबिक यूपी में सबसे ज्यादा मतदान बाराबंकी में हुआ है, वहीं लखनऊ में सबसे कम वोटिंग हुई है. 

कहां हुआ कितना मतदान?

  1. अमेठी - 45.13%
  2. कैसरगंज - 46.01%
  3. कौशाम्बी - 43.01%
  4. गोंडा - 43.23%
  5. जालौन - 46.22%
  6. झाँसी - 52.53%
  7. फतेहपुर - 47.25%
  8. फैजाबाद - 48.66%
  9. बांदा - 48.08%
  10. बाराबंकी - 55.35%
  11. मोहनलालगंज - 51.08%
  12. रायबरेली - 47.83%
  13. लखनऊ - 41.90%
  14. हमीरपुर - 48.87%
3:33 PM (9 महीने पहले)

रायबरेली के एक पोलिंग बूथ पर मतदाताओं ने राहुल गांधी से की शिकायत, बोले- धमकाया जा रहा

Posted by :- Sakib

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, उत्तर प्रदेश में रायबरेली के बेला खरा पोलिंग बूथ पर पहुँचे. यहां के मतदाताओं ने उनसे शिकायत की कि बीजेपी लोग धमका रहे हैं. वोट नहीं डालने दे रहे हैं. इसके बाद राहुल गांधी ने मतदान अधिकारी से बात की और शिकायत दर्ज करवाई. 

Advertisement
3:03 PM (9 महीने पहले)

नेहरू-गांधी परिवार के योगदान को देश जानता है- रॉबर्ट वाड्रा

Posted by :- Kishor

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, 'मुझे गांधी परिवार के बारे में ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है; पूरा देश और नागरिक जानते हैं कि 70 वर्षों से नेहरू-गांधी परिवार देश के विकास और लोगों की भलाई, समानता, धर्मनिरपेक्षता और न्यायसंगत विकास में सक्रिय रूप से शामिल रहा है. मुझे पूरा यकीन है कि हर कोई समान महसूस करता है.'

2:09 PM (9 महीने पहले)

इस लोकतंत्र में अब राजा पैदा नहीं होते हैं, ना ही रानी की कोख से ना ही EVM से: राजा भैया

Posted by :- Kishor

प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश में अपना वोट डालने के बाद जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के नेता रघुराज प्रताप सिंह 'राजा भैया' ने कहा, "मतदान बहुत अच्छा चल रहा है. यह शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है. मुझे लगता है कि वर्तमान सांसद के खिलाफ यहां सत्ता विरोधी लहर है. हमने एक अपील की है और इसका असर भी हो रहा है क्योंकि लोग वोट देने के लिए बाहर आ रहे हैं...''  अनुप्रिया पटेल के बयान पर राजा भैया ने कहा, 'ईवीएम से जनप्रतिनिधि पैदा होता है और उसकी उम्र पांच साल होती है. पांच वर्ष बाद जनता तय करती है कि उसे फिर से जन्म देना है कि नहीं...इस लोकतंत्र में अब राजा पैदा नहीं होते हैं, ना ही रानी की कोख से ना ही ईवीएम से..ईवीएम से राजा पैदा नहीं होता है.'

2:02 PM (9 महीने पहले)

लखनऊ सुस्त तो बाराबंकी में वोटरों ने दिखाया उत्साह, 1 बजे तक यूपी में करीब 40 फीसदी वोटिंग

Posted by :- Kishor

उत्तर प्रदेश में दोपहर 1 बजे तक वोटिंग- 39.55%

-अमेठी 38.21%
- बांदा 40.20%
-बाराबंकी 44.77 %
- फैजाबाद 40.77%
-फतेहपुर 39.85%
- गोंडा 36.67%
-हमीरपुर 40.71%
- जालौन 39.50%
- झाँसी 43.61%
- कैसरगंज 38.50%
- कौशांबी 36.25%
- लखनऊ 33.50%
- मोहनलालगंज 41.43%
-रायबरेली 39.69%

1:39 PM (9 महीने पहले)

UP Voting Percentage: एक बजे तक करीब 40 फीसदी वोटिंग

Posted by :- Kishor

उत्तर प्रदेश में पांचवे चरण की वोटिंग जारी है. इस बीच चुनाव आयोग ने दोपहर एक बजे तक हुए मतदान के आंकड़े जारी कर दिए हैं. एक बजे तक यूपी में 39.55 फीसदी वोटिंग हुई है. 

1:30 PM (9 महीने पहले)

रायबरेली के बछरावां में मतदान केंद्र पहुंचे राहुल गांधी

Posted by :- Kishor


रायबरेली से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी रायबरेली के बछरावां में मतदान केंद्र के निरीक्षण के लिए पहुंचे . इस दौरान उनके साथ कुछ कार्यकर्ता भी थे.  उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि मतदान आपका अधिकार ही नहीं, आपकी जिम्मेदारी भी है.

 

Advertisement
12:38 PM (9 महीने पहले)

UP Voting: प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने परिवार संग किया मतदान

Posted by :- Kishor

यूपी के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने अपने पूरे परिवार के साथ लखनऊ में मतदान किया. उनकी बेटी संजना प्रसाद ने पहली बार वोट डाला. संजय प्रसाद ने सभी से वोट डालने की अपील की.

 

 

12:05 PM (9 महीने पहले)

UP Voting Update: राहुल गांधी ने रायबरेली के पिपलेश्वर हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की

Posted by :- Kishor

कांग्रेस सांसद और रायबरेली से उम्मीदवार राहुल गांधी ने रायबरेली के पिपलेश्वर हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. राहुल गांधी रायबरेली सीट से ही लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

#WATCH | Uttar Pradesh: Congress MP and candidate from Raebareli, Rahul Gandhi offers prayers at the Pipaleshwar Hanuman Mandir in Raebareli pic.twitter.com/iU5iqtCFUo

 

11:52 AM (9 महीने पहले)

UP Voting Percentage: 11 बजे तक बाराबंकी में सबसे अधिक वोटिंग, तो लखनऊ में सबसे कम वोटिंग

Posted by :- Kishor

उत्तर प्रदेश में सुबह 11 बजे तक वोटिंग- 27.76%

-अमेठी 27.20%
- बांदा 29.25%
-बाराबंकी 30.60%
- फैजाबाद 29.05%
-फतेहपुर 28.54%
- गोंडा 26.68%
-हमीरपुर 28.24%
- जालौन 26.97%
- झाँसी 29.82%
- कैसरगंज 27.92%
- कौशांबी 26.12%
- लखनऊ 22.11%
- मोहनलालगंज 28.52%
-रायबरेली 28.10%

11:38 AM (9 महीने पहले)

UP Voting Percentage: 11 बजे तक 27.76 फीसदी मतदान

Posted by :- Kishor

उत्तर प्रदेश में पांचवे चरण के तहत 14 लोकसभा सीटों पर 11 बजे तक 27.76 फीसदी मतदान हो चुकी है. वोटिंग के लिए कई जगहों पर अभी भी लंबी कतारें लगी हुईं हैं.

11:23 AM (9 महीने पहले)

UP Election Update: सुधांशु त्रिवेदी बोले- चुनाव परिणाम बहुत दूर की बात नहीं है

Posted by :- Kishor

बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने लखनऊ में मतदान करने के बाद कहा, , "...मैं देश के सभी नागरिकों से कहना चाहूंगा कि अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें. मतदान आपका अधिकार भी है और कर्तव्य भी है... विकसित भारत, सुरक्षित भारत, समृद्ध और गौरवान्वित भारत के लिए वोट करें." राजद नेता तेजस्वी यादव की इंडिया गठबंधन के 300 से अधिक सीटें जीतने के बयान पर, उन्होंने कहा, 'बड़ी विचित्र सी बात है जो वह कहने का प्रयास कर रहे हैं.आप समझिए कि ऐसी हालत होने के बावजूद भी लालू प्रसाद यादव को अपनी बेटी के प्रचार के लिए आना पड़ा. चुनाव परिणाम बहुत दूर की बात नहीं है, बस कुछ ही दिनों की बात है.'

Advertisement
11:16 AM (9 महीने पहले)

कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दकी बोले- भाजपा के लिए अबकी बार 400 हार

Posted by :- Kishor

यूपी के बांदा में आज लोकसभा चुनाव में वोटिंग शांतिपूर्ण जारी है, उसी दौरान बसपा सरकार में मंत्री रहे, मौजूदा कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दकी ने भी वोट डाला. नसीमुद्दीन सिद्दकी बांदा के ही रहने वाले हैं. उन्होंने वोट के बाद भाजपा पर हमला करते हुए बड़े बयान दिए हैं. नसीमुद्दीन ने भाजपा के 400 पार के नारे पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के लिए अबकी बार 400 हार. इंडिया गठबंधन की देश मे स्थिति बताते हुए कहा कि मैं पूरा देश घूमकर आया हूँ, केरल, तमिलनाडु, आंध्रा, तेलांगना में भाजपा साफ, इनका गुजरात मे भाजपा हाफ, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा में भाजपा साफ हो जाएगी. इसके अलावा यूपी में भाजपा हाफ हो जाएगी.

11:13 AM (9 महीने पहले)

UP Polling Update: बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने लखनऊ में डाला वोट

Posted by :- Kishor

भाजपा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

 

10:26 AM (9 महीने पहले)

राजनाथ सिंह ने लखनऊ में डाला वोट

Posted by :- Kishor

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद लोग उनके साथ सेल्फी लेने को उत्सुक दिखे.  राजनाथ सिंह खुद लखनऊ संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं.

 

10:06 AM (9 महीने पहले)

UP के डीजीपी बोले- सभी 14 सीटों पर शांतिपूर्ण चल रहा है मतदान

Posted by :- Kishor

लखनऊ में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद, उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा, "मैं सभी से अपील करता हूं कि वे अपना वोट डालें और जिम्मेदारी से अपने प्रतिनिधियों का चयन करें. 14 लोकसभा क्षेत्रों, 21 जिलों में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है..."

9:41 AM (9 महीने पहले)

UP में 9 बजे तक 12% से ज्यादा मतदान

Posted by :- Nitin

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में यूपी की 14 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. अब चुनाव आयोग ने सुबह सात बजे से नौ बजे तक हुए मतदान के प्रतिशत का आंकड़ा साझा किया है. आयोग के अनुसार, यूपी की 14 सीटों पर 9 बजे तक 12. 89% मतदान हो चुका है.

Advertisement
9:14 AM (9 महीने पहले)

हम प्रदेश के 80 के 80 सीटें जीत रहे हैं- ब्रजेश पाठक

Posted by :- Kishor

 वोट डालने के बाद यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, 'मैं सभी से अपील करता हूं कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए शत प्रतिशत मतदान करें... हम प्रदेश के 80 के 80 सीटें जीत रहे हैं अमेठी और रायबरेली भी जीत रहे हैं.'

9:00 AM (9 महीने पहले)

Amethi Voting: स्मृति इरानी बोलीं- खुशहाली और उन्नति के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें

Posted by :- Kishor

केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा,  'मेरे गृह क्षेत्र अमेठी के परिवारजनों... आपका एक-एक वोट अमेठी के विकास को नई दिशा एवं अमेठीवासियों की सेवा हेतु चल रहे कार्यों को नवगति प्रदान करेगा. स्थानीय स्तर पर सशक्त कानून व्यवस्था, क्षेत्र की खुशहाली और उन्नति के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें.'

8:50 AM (9 महीने पहले)

UP Lok Sabha Election Voting: सपा और कांग्रेस बीजेपी की बी टीम हैं: सतीश मिश्रा

Posted by :- Kishor

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा, 'अगर आप बाबा साहब अंबेडकर के संविधान की रक्षा करना चाहते हैं तो सभी लोगों को बाहर आना चाहिए और वोट करना चाहिए... हम अच्छा चुनाव लड़ रहे हैं और हमें उम्मीद है कि परिणाम भी अच्छा होगा...'' हम नहीं बल्कि सपा और कांग्रेस 'बी टीम' (बीजेपी की) के रूप में काम कर रही हैं. वो बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए बीएसपी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.'

8:37 AM (9 महीने पहले)

UP Lok Sabha Election Voting: संविधान का दिया फ़र्ज़ निभाइए, वोट देने जरूर जाइए- अखिलेश यादव

Posted by :- Kishor

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लोगों से वोट देने की अपील करते हुए कहा, 'संविधान का दिया फ़र्ज़ निभाइए, वोट देने जरूर जाइए! आपका वोट, आपका भविष्य.'

 

8:27 AM (9 महीने पहले)

UP Lok Sabha Election Voting: मायावती बोलीं- इस बार केंद्र में होगा बदलाव

Posted by :- Kishor

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा, 'मुझे तो लग रहा है कि इस बार जरूर बदलाव होगा. मैं ये महसूस कर रही हूं कि ये जो साइलेंसी है, जो जनता ज्यादा खुलकर कुछ बोल नहीं रही है वो ये सब देख रही है कि क्या हो रहा है...'

 

Advertisement
8:22 AM (9 महीने पहले)

UP Lok Sabha Election Voting: लल्लू सिंह बोले- विकसित भारत और विकसित अयोध्या के लिए वोट डाल रहे हैं लोग

Posted by :- Kishor

अयोध्या में अपना वोट डालने के बाद, अयोध्या (फैजाबाद) के मौजूदा सांसद और निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार लल्लू सिंह ने कहा, 'लोग विकसित भारत, विकसित अयोध्या और पीएम मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए वोट कर रहे हैं...'

8:20 AM (9 महीने पहले)

UP Lok Sabha Election Voting: प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी बीजेपी, बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

Posted by :- Kishor

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, 'मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और देश के लिए वोट करें. पीएम मोदी के नेतृत्व में 2014 के बाद से बीजेपी ने अपना मतदान प्रतिशत और सीटों की संख्या में लगातार वृद्धि की है. लोगों ने हमें 400 से अधिक सीटों के साथ प्रचंड बहुमत देने का फैसला किया है.'

8:16 AM (9 महीने पहले)

Raebareli Voting: बीजेपी उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने रायबरेली में किया मतदान

Posted by :- Kishor

 भाजपा के रायबरेली उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने रायबरेली के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. इस सीट पर उनका मुकाबला कांग्रेस ने राहुल गांधी से है. वोट डालने के बाद दिनेश प्रताप सिंह ने कहा, "अब कोई भ्रम नहीं बचा है, अमेठी और रायबरेली में कमल खिल रहा है.'

 

8:10 AM (9 महीने पहले)

UP Lok Sabha Election Voting: केंद्रीय मंत्री ने लोगों से की वोट डालने की अपील

Posted by :- Kishor

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने हमीरपुर में वोट डाला. लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए कहा, "लोकतंत्र में मतदान महत्वपूर्ण है. यह एक राष्ट्रीय त्योहार है और लोगों को अपना प्रतिनिधि चुनने का अधिकार है. मैं लोगों से अपील करती हूं कि वे बाहर आएं और राष्ट्र के विकास के साथ-साथ देश की आध्यात्मिक और धार्मिक विरासत के संरक्षण के लिए भी मतदान करें. ...'जो राम को लाएंगे हम उनको लाएंगे.'

7:47 AM (9 महीने पहले)

Amethi Seat Voting: अमेठी में वोट डालने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़

Posted by :- Kishor

यूपी की जिन 14 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है उसमें अमेठी भी शामिल है. अमेठी में सुबह-सुबह ही मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. कई जगहों पर लोगों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं. यहां केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी और कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा के बीच मुकाबला है.

Advertisement
7:36 AM (9 महीने पहले)

UP Lok Sabha Election Voting: अयोध्या में वोटिंग जारी

Posted by :- Kishor

फैजाबाद लोकसभा सीट के तहत आने वाले अयोध्या में मतदान जारी है. सुबह-सुबह लोग मतदान केद्रों पर वोट डालने पहुंच रहे हैं.

7:31 AM (9 महीने पहले)

UP Lok Sabha Election Voting: राजनाथ सिंह ने की वोटरों से अपील

Posted by :- Kishor

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 'लोकसभा चुनाव में आज लखनऊ समेत पांचवें चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें. आप लोग जितना अधिक मतदान करेंगे, उतना ही विकसित भारत का संकल्प मज़बूत होगा.फर्स्ट टाइम वोटर्स और युवाओं के साथ-साथ महिलाओं से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर आगे आएं और लोकतंत्र के इस उत्सव में उत्साहपूर्वक भाग लें.'
 

7:23 AM (9 महीने पहले)

मायावती बोली- पहले मतदान, फिर जलपान

Posted by :- Kishor

बसपा प्रमुख मायावती ने मतदान करने के बाद लोगों से वोटिंग करने की अपील की. उन्होने कहा,  'मैं सभी से अपील करती हूं कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें...मैं सभी राजनीतिक दलों से विकास और लोगों के कल्याण के मुद्दों को प्राथमिकता देने का अनुरोध करती हूं. पहले जनमुद्दों पर चुनाव होता था और इस बार आरोप-प्रत्यारोप ज्यादा लगाए जा रहे हैं.... मेरी सभी पार्टियों से अपील है कि वो जनहित और देश के मुद्दों को आगे रखें.'

 

7:13 AM (9 महीने पहले)

UP Lok Sabha Election: झांसी में बीजेपी, बसपा और इंडिया ब्लॉक के बीच है मुकाबला

Posted by :- Kishor

झांसी लोकसभा सीट पर इस बार बीजेपी से अनुराग शर्मा इंडिया गठबंधन से प्रदीप जैन आदित्य और बीएसपी से रवि प्रकाश कुशवाहा मैदान में हैं. बीजेपी ने जहां निवर्तमान सांसद अनुराग शर्मा पर ही भरोसा जताते हुए 2024 के चुनाव में भी टिकट दिया है. वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन में कांग्रेस के खाते में गई झांसी लोकसभा सीट पर 2009 यूपीए 2 सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे प्रदीप जैन आदित्य चुनाव लड़ रहे हैं. बीएसपी ने अयोध्या के रहने वाले रवि प्रकाश कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया है.

7:03 AM (9 महीने पहले)

UP की सभी 14 सीटों के लिए वोटिंग शुरू

Posted by :- Kishor

यूपी की सभी 14 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गया है. कई मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लाइन लगी हुई है. इस चरण में जिन केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत दांव पर है उनमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (लखनऊ), महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (अमेठी) के अलावा आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री कौशल किशोर (मोहनलालगंज) और उपभोक्ता मामलों की राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (फतेहपुर) मैदान में हैं. 

Advertisement
7:00 AM (9 महीने पहले)

UP Election News: BJP ने अपने 11 मौजूदा सांसदों को दिया टिकट

Posted by :- Kishor

बीजेपी ने पांचवें फेज में अपने 11 मौजूदा सांसदों को टिकट दिया, जबकि बाराबंकी (एससी) सीट और कैसरगंज में नए उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं, इंडिया ब्लॉक में कांग्रेस ने अमेठी से केएल शर्मा, बाराबंकी (एससी) से तनुज पुनिया और झांसी से प्रदीप जैन 'आदित्य' को चुनावी मैदान में उतारा है. बाकी सीटों पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इन 14 सीटों पर 2.68 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मतदान अधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं और 144 उम्मीदवार मैदान में हैं.
 

6:59 AM (9 महीने पहले)

Amethi Election News: मंदिर पहुंचे कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल

Posted by :- Kishor

अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने मंदिर में दर्शन किए. वोटिंग शुरू होने से पहले किशोरी लाल ने गौरीगंज के प्रसिद्ध  प्रसिद्ध लोदी बाबा धाम पर जाकर माथा टेका. किशोरी लाल शर्मा का मुकाबला बीजेपी की स्मृति इरानी से है.