Advertisement

UP Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting: आखिरी चरण में उत्तर प्रदेश में 55.60 फीसदी वोटिंग

aajtak.in | नई दिल्ली | 02 जून 2024, 2:05 AM IST

Uttar Pradesh Lok Sabha Chunav Phase 7 Voting Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के 7वें और अंतिम चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है जो शाम 6 बजे तक चलेगा. इस चरण में उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल की सभी 13 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं जिसमें पीएम मोदी की वाराणसी सीट भी शामिल है जहां से वह लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. यूपी की हाई प्रोफाइल सीटों की बात करें तो पीएम मोदी समेत केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र पांडेय, रवि किशन और अनुप्रिया पटेल के अलावा अफजाल अंसारी भी शामिल हैं. उत्तर प्रदेश में जिन संसदीय सीटों पर वोटिंग हो रही हैं उनमें महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज शामिल हैं.

UP Lok Sabha Election Voting Phase 7 Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण के तहत आज यूपी की 13 सीटों पर मतदान हो रहा है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है जो शाम 6 बजे तक चलेगी. जिन सीटों पर आज वोटिंग हो रही है उनमें वाराणसी, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज हैं. उत्तर प्रदेश में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए और इंडिया ब्लॉक के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है.

चंदौली, महाराजगंज और मिर्जापुर से केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडे, पंकज चौधरी और अनुप्रिया पटेल चुनाव लड़ रहे हैं. दिवंगत मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी गाजीपुर से और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर बलिया से चुनाव लड़ रहे हैं. वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अजय राय (कांग्रेस), अथर जमाल लारी (बसपा), कोलीसेट्टी शिव कुमार (युग तुलसी पार्टी), गगन प्रकाश यादव (अपना दल, कामेरावादी) और निर्दलीय दिनेश कुमार यादव और संजय कुमार तिवारी चुनाव लड़ रहे हैं.
 

2:05 AM (9 महीने पहले)

आखिरी चरण में उत्तर प्रदेश में 55.60 फीसदी वोटिंग

Posted by :- Vishnu Rawal

उत्तर प्रदेश में आखिरी यानी सातवें चरण में 55.60 फीसदी वोटिंग हुई थी. ये नंबर रात 8.45 बजे तक मिले आंकड़े के मुताबिक है.

2:56 PM (9 महीने पहले)

यूपी BJP अध्यक्ष ने की लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील

Posted by :- Kishor

उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा, "हमारा संविधान सब नागरिकों को यह अधिकार देता है कि वो अधिक से अधिक मतदान करें...हमारी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में जो काम किए हैं, उसका रिपोर्ट कार्ड लेकर हम जनता के बीच में हैं...लोगों का प्रधानमंत्री मोदी के प्रति विश्वास है...मैं सबसे अपील करता हूं कि अधिक से अधिक अपने मताधिकार का प्रयोग करें..."

2:16 PM (9 महीने पहले)

Gorakhpur: इस बार किला जरूर फतह कर लेंगे, बोलीं सपा उम्मीदवार काजल निषाद

Posted by :- Kishor

इंडिया ब्लॉक से सपा के सिंबल पर गोरखपुर से चुनाव लड़ रही काजल निषाद अपने घर से निकलकर गोपलापुर वोट डालने गई. वोट डालने से  उन्होंने मीडिया से की. आज काजल निषाद का जन्मदिन है तो उन्होंने कहा, '1 जून को आशीर्वाद स्वरुप साइकिल का बटन दबाकर जनता मुझे बर्थडे गिफ्ट रिटर्न जरूर करें. साथ ही अखिलेश यादव ने जो तीसरी बार भरोसा जताया है उनका वह आभार व्यक्त करती हूं. इस बार किला जरूर फ़तह कर लेंगे.'

1:51 PM (9 महीने पहले)

UP Voting Percentage: उत्तर प्रदेश में 1 बजे तक 39.31 फीसदी मतदान

Posted by :- Kishor

उत्तर प्रदेश में दोपहर 1 बजे तक 39.31 फीसदी मतदान हो चुका है. सबसे अधिक वोटिंग महारागंज में हुई है जहां 42.29 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. इसके अलावा बलिया में 38.4 फीसदी, बांसगाव में 37.74, चंदौली में 42.17, देवरिया में 39.44, गाजीपुर में 38.75, घोसी में 38.30, गोरखपुर में 37.39, कुशीनगर में 40.22, महारागंज में 42.29, मिर्जापुर में 41.55, रॉबर्ट्सगंज में 38.44. सलेमपुर में 37.49 और वाराणसी में 39.25 फीसदी वोटिंग हुई है.
 

Advertisement
1:01 PM (9 महीने पहले)

वोट डालने के लिए घोड़े पर सवार होकर पहुंचा शख्स

Posted by :- Kishor

वोटरों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए कुशीनगर, उत्तर प्रदेश में एक व्यक्ति घोड़े पर सवार होकर मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचा. वोट डालने पहुंचे शख्स ने कहा,  "2012, 2017 और 2022 के विधानसभा चुनावों और 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में भी मैं घोड़े पर सवार होकर मतदान करने पहुंचा था."

 

12:55 PM (9 महीने पहले)

UP Voting: आरपीएन सिंह ने पडरौना में डाला वोट

Posted by :- Kishor

भाजपा नेता आरपीएन सिंह ने लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में कुशीनगर के पडरौना में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

 

12:00 PM (9 महीने पहले)

UP Voting Percentage: रॉबर्ट्सगंज में 11 बजे तक 28.09 फीसदी वोटिंग

Posted by :- Kishor

यूपी में 11 बजे तक 28.02 फीसदी वोटिंग हुई है.  सबसे अधिक वोटिंग महाराजगंज में हुई है.

  • बलिया- 27.81 फीसदी
  • बांसगांव- 28.30
  • चंदौली- 29.08
  • देवरिया 28.10
  • गाजीपुर- 27.55
  • महाराजगंज- 29.66
  • मिर्जापुर- 29.54
  • घोसी- 27.67
  • गोरखपुर- 26.64
  • कुशीनगर- 28.06
  • रॉबर्ट्सगंज- 28.09
  • सलेमपुर- 27.94
  • वाराणसी- 26.13
11:47 AM (9 महीने पहले)

UP Voting Percentage: 11 बजे तक 28.02 प्रतिशत वोटिंग

Posted by :- Kishor

उत्तर प्रदेश की सभी 13 सीटों पर वोटिंग जारी है. इस बीच चुनाव आयोग ने 11 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े जारी कर दिए हैं. यूपी में 11 बजे तक 28.02 वोटिंग हुई है.

11:27 AM (9 महीने पहले)

मनोज सिन्हा ने गाजीपुर में डाला वोट

Posted by :- Kishor

 जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गाजीपुर के मोहनपुरा गांव में लोकसभा चुनाव 2024  के लिए अपना वोट डाला.

 

Advertisement
11:09 AM (9 महीने पहले)

Varanasi Voting Percentage: वाराणसी में लगी लोगों की लंबी कतार

Posted by :- Kishor

नीचे दी गई तस्वीर उत्तर प्रदेश के वाराणसी की है. यहां कम्पोजिट स्कूल, कबीर चौरा में आम चुनाव-2024 के सातवें चरण के दौरान एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद मतदाता अमिट स्याही का निशान दिखा रहे हैं. वाराणसी में सुबह 9 बजे तक 12.66% मतदान हुआ है. (Photo- PIB)

9:56 AM (9 महीने पहले)

यूपी में में 9 बजे तक 12.94 % वोटिंग

Posted by :- Kishor

उत्तर प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 12.94 % वोटिंग हुई है. मिर्जापुर में सर्वाधिक 14.93 फीसदी वोटिंग हुई है. अन्य का मत प्रतिशत इस प्रकार है-

बलिया 13.4
बांसगांव 10.37%
चंदौली 14.34%
देवरिया 13.74%
गाजीपुर 13.32%
घोसी 10.32%
गोरखपुर 12.99%
कुशीनगर 13.50%
महाराजगंज 14.44%
मिर्जापुर 14.93%
रॉबर्ट्सगंज 10.74%
सलेमपुर 13.39%
वाराणसी 12.66%

9:45 AM (9 महीने पहले)

यूपी की 13 सीटों पर दो घंटे में 12.94% मतदान

Posted by :- Nitin

लोकसभा चुनाव के  सातवें चरण में उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. इसी बीच चुनाव आयोग ने सुबह 7 बजे 9 बजे तक हुए मतदान का आंकड़ा साझा किया है. आयोग के अनुसार, सभी सीटों पर दो घंटे में 12.94 फीसदी मतदान हुआ है. 

9:42 AM (9 महीने पहले)

कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने वाराणसी में डाला वोट

Posted by :- Nitin

वाराणसी में इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी और कांग्रेस नेता अजय राय ने वाराणसी के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाल दिया है. कांग्रेस ने उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ तीसरी बार चुनावी मैदान में उतारा है.

 

9:32 AM (9 महीने पहले)

'PM मोदी और CM योगी के आशीर्वाद से हाई हुआ टेम्परेचर', वोट डालकर बोले NDA प्रत्याशी अरविंद राजभर

Posted by :- Nitin

लोकसभा चुनाव के सातवें अंतिम चरण में यूपी की 13 सीटों पर मतदान जारी है. इसी बीच घोसी लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी ने एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद आजतक से खास बातचीत करते हुए कहा कि मैंने हृदय की गहराइयों से मतदान किया हैं. मन से बहुत प्रसन्नता है. जब मैं EVM के पास गया, मन में देश के लिए जो जुनून मन में सवार था, वह हृदय से होकर दिमाग में चढ़ गया. इतना चपक के वोट बटन दबाया हूं कि 7 सेकंड के बाद मशीन खुद ही कहने लगी अब छोड़ दीजिए. मौसम में गर्मी होना लाजिमी भी है, क्योंकि जब विश्व के सबसे ताकतवर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने हमको आशीर्वाद दिया और उस दिन तापमान और हाई हो गया. जब सीएम योगी ने हमको आशीर्वाद दिया. उस दिन घोसी की जनता ने संकल्प लिया कि अब हमें न जाति की भावना में बहना है ना ही धार्मिक भावना में बहना है. हमें सिर्फ विकास चाहिए, जिस तरीके से देश और प्रदेश की सरकार ने घोसी के सर्वांगीण विकास का संकल्प लिया है. इस संकल्प को लेकर हमारी जनता मतदान कर रही है. इस बार का परिणाम ऐतिहासिक परिणाम आएगा सारे रिकॉर्ड तोड़ेगा, क्योंकि घोसी का नौजवान ठान लिया है कि अब एक जवान प्रत्याशी की आवश्यकता है जो घोसी के विकास का संकल्प लिया हो. मैने प्रचार और प्रार्थना दोनों की हैं. मुझे दिल से यह आवाज आ रही है कि विजय होगी, क्योंकि इस घोसी लोकसभा सीट को एक पढ़ा लिखा कर्मठ जुझारू प्रत्याशी चाहिए. पूरी महिलाएं उनके साथ है.

Advertisement
9:09 AM (9 महीने पहले)

Varanasi Voting News: छन्नूलाल मिश्रा ने सभी से की वोट डालने की अपील

Posted by :- Kishor

 प्रसिद्ध हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक और पद्म पुरस्कार से सम्मानित पंडित छन्नूलाल मिश्रा ने कहा, 'मैं सभी से वोट डालने का आग्रह करता हूं...यह पूरे देश के लिए है...पहले जो काशी थी और अब जो काशी है, उसमें बहुत अंतर है. यह बदल गया है, यह सब पीएम मोदी की वजह से है...संगीत के लिए और अधिक काम किया जाना चाहिए.संगीत हमारे देश की विरासत है, बनारस की पहचान है...'

8:47 AM (9 महीने पहले)

राजभर बोले- मोदी जी के कामों पर मिलेगा वोट

Posted by :- Kishor

 ओपी राजभर ने वोट डालने के बाद कहा, 'जनता चुनाव लड़ रही हैं. मोदी जी के कामों पर उनके विकास के नाम पर उन पर भरोसा करके जनता चुनाव लड़ रही है.जनता को भरोसा है कि अब हमें बिजली का बिल नहीं देना पड़ेगा, महिलाओं को 33% राजनीति में आरक्षण लागू हो जाएगा. जितना वोट यहां विश्वकर्मा जी का है उससे ढाई गुना कम वोट सपा के प्रत्याशी जो चुनाव लड़ रहे हैं उनका है. वह कैसे जीतेंगे. रसड़ा में उनका एक भी वोट नहीं है वह कैसे जीतेंगे.विपक्ष के पास विरोध के अलावा कुछ है नहीं.'

8:28 AM (9 महीने पहले)

Varanasi Voting News:नीरज शेखर बोले- इस बार सभी जातियों का वोट बीजेपी को मिलेगा

Posted by :- Kishor

सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए वाराणसी के रामनगर स्थित एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. इस सीट पर मौजूदा सांसद प्रधानमंत्री मोदी का मुकाबला कांग्रेस के अजय राय से है.
 

8:19 AM (9 महीने पहले)

Ballia Voting Update: नीरज शेखर बोले- इस बार सभी जातियों का वोट बीजेपी को मिलेगा

Posted by :- Kishor

बलिया से बीजेपी उम्मीदवार नीरज शेखर ने भी स्थानीय पोलिंग सेंटर में जाकर वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, 'बलिया विकास के मुद्दे पर वोट करेगी इस बार नारद राय के आने से सिर्फ़ भूमिहार वोट नहीं सभी जातियों का वोट बीजेपी को मिलने जा रहा है. यह  पूर्वांचल की बलिया नहीं सभी सीटो पर बीजेपी की बढ़त है और जीत दर्ज करेगी.'

8:17 AM (9 महीने पहले)

Varanasi voting: अजय राय ने वोट डालने से पहले काशी विश्वनाथ में की पूजा

Posted by :- Kishor

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष और वाराणसी सीट से उम्मीदवार अजय राय ने कहा, "...मेरी पूजा में फर्क यह है कि मैं काशी का बेटा हूं, मैं काशी के मंदिर में पूजा करता हूं...काशी बाबा विश्वनाथ के त्रिशूल पर खड़ी है...मुझे जो भी प्रार्थना करनी होगी, मैं यहीं करूंगा...यह समय लोगों के सुख-दुख में उनके साथ खड़े होने का है. जनप्रतिनिधि का मतलब है लोगों के साथ खड़ा होना..."

Advertisement
7:45 AM (9 महीने पहले)

Gorakhpur voting: रवि किशन ने गोरखपुर में डाला वोट

Posted by :- Kishor

गोरखपुर से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन लोक सभा चुनाव 2024 के सातवें चरण के लिए वोट डालने के लिए गोरखपुर के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे.गोरखपुर सीट पर भाजपा के रवि किशन, सपा की काजल निषाद और बसपा के जावेद अशरफ के बीच मुकाबला है.

 

7:37 AM (9 महीने पहले)

UP Voting: राजभर की अपील- एक भी वोट न छूटे, जरूर करें मतदान

Posted by :- Kishor

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने मतदान सातवें चरण पर कहा, "...पूरे देश में चुनाव हो रहा है, आज अंतिम चरण का चुनाव है... लोगों को PM मोदी पर विश्वास है, जो काम 500 साल में नहीं हुआ उसे PM मोदी ने 10 साल में किया, भगवान राम का भव्य मंदिर बनवाया... जनता से हम अपील करेंगे कि एक भी वोट न छूटें और विकास के लिए मतदान जरूर करें..."

7:33 AM (9 महीने पहले)

Mirzapur Voting: अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर में डाला वोट

Posted by :- Kishor

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मिर्ज़ापुर  के सेंट मैरी स्कूल में मतदान किया.  एनडीए की सहयोगी दल अपना दल सोनेलाल की नेता अनुप्रिया पटेल का मुकाबला समाजवादी पार्टी ने रमेश बिंद को उतारा है.

7:28 AM (9 महीने पहले)

Ghosi Seat Voting: अफजाल अंसारी ने घोसी में किया मतदान

Posted by :- Kishor

घोसी सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अफजाल अंसारी ने घोसी में मतदान किया. वोट डालने के बाद उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए कहा, दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में अपने मताधिकार का प्रयोग करके हर वोटर को खुश होना चाहिए. चार तारीख का इंतजार करिए इंडिया ब्लॉक की सरकार आ रही है.'

7:12 AM (9 महीने पहले)

UP Lok Sabha Voting: सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

Posted by :- Kishor

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह-सुबह गोरखपुर के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे और फिर मतदान किया. वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में निकलकर वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा,  'अंतिम चरण का चुनाव आज हो रहा है. पूर्वी यूपी की 13 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. पिछले ढ़ाई महीने से जो देश के अंदर आम जन की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए विभिन्न दलों ने अपने-अपने मुद्दे रखे, अपनी सरकार की समय के कार्य और कारनामे रखे. मतदाताओं ने जो उत्साह दिखाया मैं उनका आभार जताता हूं. '

Advertisement
7:07 AM (9 महीने पहले)

UP Lok Sabha Voting: अजय राय बोले- यहां इंडिया ब्लॉक जीत रहा है

Posted by :- Kishor

वाराणसी से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने सुबह पूजा करने से पहले कहा, 'यहां केवल इंडिया गठबंधन की जीत होने जा रही है, किसी और की नहीं चलेगी। कूड़ा उठाने वाले को दिखाते हुए बोले यह लोग मेरे लोग हैं, यह सभी मुझे यहां जिताएंगे, बीजेपी के कहने से कुछ भी नहीं होता है.'

7:04 AM (9 महीने पहले)

UP lok sabha Voting: मायावती बोलीं- पहले मतदान फिर जलपान

Posted by :- Kishor

बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 'देश में 18वीं लोकसभा के लिए हो रहे आमचुनाव के आज 7वें व अन्तिम चरण के मतदान में भी ’पहले मतदान फिर जलपान’ के संकल्प व पूरे जोश के साथ बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील, ताकि देश में रोज़गार, सुरक्षा, आत्म-सम्मान व स्वाभिमान-युक्त जीवन देने वाली अच्छी सरकार बने. अपने ’एक व्यक्ति एक वोट’ के बहुमूल्य संवैधानिक अधिकार का इस्तेमाल करके सत्ता में अपनी प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने का भरसक प्रयास ज़रूरी, ताकि करोड़ों ग़रीबों, मज़लूमों, महिलाओं एवं अन्य मेहनतकशों के लिए आत्म-सम्मान व विकास के बन्द दरवाजे़ खुल सकें.'

7:02 AM (9 महीने पहले)

Ghosi Lok Sabha Voting: मां की तस्वीर पर माला चढ़ाकर वोट देने निकले राजभर

Posted by :- Kishor

BJP के साथ गठबंधन में शामिल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अपनी मां की तस्वीर पर माला चढ़कर पूजा अर्चना कर वोट डालने निकले. घोसी लोकसभा सीट से ओमप्रकाश राजभर के बेटे और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर हैं प्रत्याशी.

7:00 AM (9 महीने पहले)

UP lok sabha Voting:सीएम योगी ने की लोगों से वोट डालने की अपील

Posted by :- Kishor

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 'लोक सभा चुनाव का आज सातवां और अंतिम चरण है.सम्मानित मतदाताओं से मेरी अपील है कि 'आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत' के निर्माण और 'रामराज्य' की संकल्पना को साकार करने हेतु मतदान अवश्य करें.आपका एक वोट आने वाली पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य का आधार बनेगा. इसलिए, पहले मतदान, फिर जलपान!'