UP Lok Sabha Election Voting Phase 7 Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण के तहत आज यूपी की 13 सीटों पर मतदान हो रहा है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है जो शाम 6 बजे तक चलेगी. जिन सीटों पर आज वोटिंग हो रही है उनमें वाराणसी, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज हैं. उत्तर प्रदेश में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए और इंडिया ब्लॉक के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है.
चंदौली, महाराजगंज और मिर्जापुर से केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडे, पंकज चौधरी और अनुप्रिया पटेल चुनाव लड़ रहे हैं. दिवंगत मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी गाजीपुर से और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर बलिया से चुनाव लड़ रहे हैं. वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अजय राय (कांग्रेस), अथर जमाल लारी (बसपा), कोलीसेट्टी शिव कुमार (युग तुलसी पार्टी), गगन प्रकाश यादव (अपना दल, कामेरावादी) और निर्दलीय दिनेश कुमार यादव और संजय कुमार तिवारी चुनाव लड़ रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में आखिरी यानी सातवें चरण में 55.60 फीसदी वोटिंग हुई थी. ये नंबर रात 8.45 बजे तक मिले आंकड़े के मुताबिक है.
उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा, "हमारा संविधान सब नागरिकों को यह अधिकार देता है कि वो अधिक से अधिक मतदान करें...हमारी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में जो काम किए हैं, उसका रिपोर्ट कार्ड लेकर हम जनता के बीच में हैं...लोगों का प्रधानमंत्री मोदी के प्रति विश्वास है...मैं सबसे अपील करता हूं कि अधिक से अधिक अपने मताधिकार का प्रयोग करें..."
इंडिया ब्लॉक से सपा के सिंबल पर गोरखपुर से चुनाव लड़ रही काजल निषाद अपने घर से निकलकर गोपलापुर वोट डालने गई. वोट डालने से उन्होंने मीडिया से की. आज काजल निषाद का जन्मदिन है तो उन्होंने कहा, '1 जून को आशीर्वाद स्वरुप साइकिल का बटन दबाकर जनता मुझे बर्थडे गिफ्ट रिटर्न जरूर करें. साथ ही अखिलेश यादव ने जो तीसरी बार भरोसा जताया है उनका वह आभार व्यक्त करती हूं. इस बार किला जरूर फ़तह कर लेंगे.'
उत्तर प्रदेश में दोपहर 1 बजे तक 39.31 फीसदी मतदान हो चुका है. सबसे अधिक वोटिंग महारागंज में हुई है जहां 42.29 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. इसके अलावा बलिया में 38.4 फीसदी, बांसगाव में 37.74, चंदौली में 42.17, देवरिया में 39.44, गाजीपुर में 38.75, घोसी में 38.30, गोरखपुर में 37.39, कुशीनगर में 40.22, महारागंज में 42.29, मिर्जापुर में 41.55, रॉबर्ट्सगंज में 38.44. सलेमपुर में 37.49 और वाराणसी में 39.25 फीसदी वोटिंग हुई है.
वोटरों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए कुशीनगर, उत्तर प्रदेश में एक व्यक्ति घोड़े पर सवार होकर मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचा. वोट डालने पहुंचे शख्स ने कहा, "2012, 2017 और 2022 के विधानसभा चुनावों और 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में भी मैं घोड़े पर सवार होकर मतदान करने पहुंचा था."
भाजपा नेता आरपीएन सिंह ने लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में कुशीनगर के पडरौना में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
यूपी में 11 बजे तक 28.02 फीसदी वोटिंग हुई है. सबसे अधिक वोटिंग महाराजगंज में हुई है.
उत्तर प्रदेश की सभी 13 सीटों पर वोटिंग जारी है. इस बीच चुनाव आयोग ने 11 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े जारी कर दिए हैं. यूपी में 11 बजे तक 28.02 वोटिंग हुई है.
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गाजीपुर के मोहनपुरा गांव में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डाला.
नीचे दी गई तस्वीर उत्तर प्रदेश के वाराणसी की है. यहां कम्पोजिट स्कूल, कबीर चौरा में आम चुनाव-2024 के सातवें चरण के दौरान एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद मतदाता अमिट स्याही का निशान दिखा रहे हैं. वाराणसी में सुबह 9 बजे तक 12.66% मतदान हुआ है. (Photo- PIB)
उत्तर प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 12.94 % वोटिंग हुई है. मिर्जापुर में सर्वाधिक 14.93 फीसदी वोटिंग हुई है. अन्य का मत प्रतिशत इस प्रकार है-
बलिया 13.4
बांसगांव 10.37%
चंदौली 14.34%
देवरिया 13.74%
गाजीपुर 13.32%
घोसी 10.32%
गोरखपुर 12.99%
कुशीनगर 13.50%
महाराजगंज 14.44%
मिर्जापुर 14.93%
रॉबर्ट्सगंज 10.74%
सलेमपुर 13.39%
वाराणसी 12.66%
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. इसी बीच चुनाव आयोग ने सुबह 7 बजे 9 बजे तक हुए मतदान का आंकड़ा साझा किया है. आयोग के अनुसार, सभी सीटों पर दो घंटे में 12.94 फीसदी मतदान हुआ है.
वाराणसी में इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी और कांग्रेस नेता अजय राय ने वाराणसी के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाल दिया है. कांग्रेस ने उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ तीसरी बार चुनावी मैदान में उतारा है.
लोकसभा चुनाव के सातवें अंतिम चरण में यूपी की 13 सीटों पर मतदान जारी है. इसी बीच घोसी लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी ने एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद आजतक से खास बातचीत करते हुए कहा कि मैंने हृदय की गहराइयों से मतदान किया हैं. मन से बहुत प्रसन्नता है. जब मैं EVM के पास गया, मन में देश के लिए जो जुनून मन में सवार था, वह हृदय से होकर दिमाग में चढ़ गया. इतना चपक के वोट बटन दबाया हूं कि 7 सेकंड के बाद मशीन खुद ही कहने लगी अब छोड़ दीजिए. मौसम में गर्मी होना लाजिमी भी है, क्योंकि जब विश्व के सबसे ताकतवर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमको आशीर्वाद दिया और उस दिन तापमान और हाई हो गया. जब सीएम योगी ने हमको आशीर्वाद दिया. उस दिन घोसी की जनता ने संकल्प लिया कि अब हमें न जाति की भावना में बहना है ना ही धार्मिक भावना में बहना है. हमें सिर्फ विकास चाहिए, जिस तरीके से देश और प्रदेश की सरकार ने घोसी के सर्वांगीण विकास का संकल्प लिया है. इस संकल्प को लेकर हमारी जनता मतदान कर रही है. इस बार का परिणाम ऐतिहासिक परिणाम आएगा सारे रिकॉर्ड तोड़ेगा, क्योंकि घोसी का नौजवान ठान लिया है कि अब एक जवान प्रत्याशी की आवश्यकता है जो घोसी के विकास का संकल्प लिया हो. मैने प्रचार और प्रार्थना दोनों की हैं. मुझे दिल से यह आवाज आ रही है कि विजय होगी, क्योंकि इस घोसी लोकसभा सीट को एक पढ़ा लिखा कर्मठ जुझारू प्रत्याशी चाहिए. पूरी महिलाएं उनके साथ है.
प्रसिद्ध हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक और पद्म पुरस्कार से सम्मानित पंडित छन्नूलाल मिश्रा ने कहा, 'मैं सभी से वोट डालने का आग्रह करता हूं...यह पूरे देश के लिए है...पहले जो काशी थी और अब जो काशी है, उसमें बहुत अंतर है. यह बदल गया है, यह सब पीएम मोदी की वजह से है...संगीत के लिए और अधिक काम किया जाना चाहिए.संगीत हमारे देश की विरासत है, बनारस की पहचान है...'
ओपी राजभर ने वोट डालने के बाद कहा, 'जनता चुनाव लड़ रही हैं. मोदी जी के कामों पर उनके विकास के नाम पर उन पर भरोसा करके जनता चुनाव लड़ रही है.जनता को भरोसा है कि अब हमें बिजली का बिल नहीं देना पड़ेगा, महिलाओं को 33% राजनीति में आरक्षण लागू हो जाएगा. जितना वोट यहां विश्वकर्मा जी का है उससे ढाई गुना कम वोट सपा के प्रत्याशी जो चुनाव लड़ रहे हैं उनका है. वह कैसे जीतेंगे. रसड़ा में उनका एक भी वोट नहीं है वह कैसे जीतेंगे.विपक्ष के पास विरोध के अलावा कुछ है नहीं.'
सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए वाराणसी के रामनगर स्थित एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. इस सीट पर मौजूदा सांसद प्रधानमंत्री मोदी का मुकाबला कांग्रेस के अजय राय से है.
बलिया से बीजेपी उम्मीदवार नीरज शेखर ने भी स्थानीय पोलिंग सेंटर में जाकर वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, 'बलिया विकास के मुद्दे पर वोट करेगी इस बार नारद राय के आने से सिर्फ़ भूमिहार वोट नहीं सभी जातियों का वोट बीजेपी को मिलने जा रहा है. यह पूर्वांचल की बलिया नहीं सभी सीटो पर बीजेपी की बढ़त है और जीत दर्ज करेगी.'
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष और वाराणसी सीट से उम्मीदवार अजय राय ने कहा, "...मेरी पूजा में फर्क यह है कि मैं काशी का बेटा हूं, मैं काशी के मंदिर में पूजा करता हूं...काशी बाबा विश्वनाथ के त्रिशूल पर खड़ी है...मुझे जो भी प्रार्थना करनी होगी, मैं यहीं करूंगा...यह समय लोगों के सुख-दुख में उनके साथ खड़े होने का है. जनप्रतिनिधि का मतलब है लोगों के साथ खड़ा होना..."
गोरखपुर से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन लोक सभा चुनाव 2024 के सातवें चरण के लिए वोट डालने के लिए गोरखपुर के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे.गोरखपुर सीट पर भाजपा के रवि किशन, सपा की काजल निषाद और बसपा के जावेद अशरफ के बीच मुकाबला है.
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने मतदान सातवें चरण पर कहा, "...पूरे देश में चुनाव हो रहा है, आज अंतिम चरण का चुनाव है... लोगों को PM मोदी पर विश्वास है, जो काम 500 साल में नहीं हुआ उसे PM मोदी ने 10 साल में किया, भगवान राम का भव्य मंदिर बनवाया... जनता से हम अपील करेंगे कि एक भी वोट न छूटें और विकास के लिए मतदान जरूर करें..."
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मिर्ज़ापुर के सेंट मैरी स्कूल में मतदान किया. एनडीए की सहयोगी दल अपना दल सोनेलाल की नेता अनुप्रिया पटेल का मुकाबला समाजवादी पार्टी ने रमेश बिंद को उतारा है.
घोसी सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अफजाल अंसारी ने घोसी में मतदान किया. वोट डालने के बाद उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए कहा, दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में अपने मताधिकार का प्रयोग करके हर वोटर को खुश होना चाहिए. चार तारीख का इंतजार करिए इंडिया ब्लॉक की सरकार आ रही है.'
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह-सुबह गोरखपुर के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे और फिर मतदान किया. वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में निकलकर वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा, 'अंतिम चरण का चुनाव आज हो रहा है. पूर्वी यूपी की 13 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. पिछले ढ़ाई महीने से जो देश के अंदर आम जन की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए विभिन्न दलों ने अपने-अपने मुद्दे रखे, अपनी सरकार की समय के कार्य और कारनामे रखे. मतदाताओं ने जो उत्साह दिखाया मैं उनका आभार जताता हूं. '
वाराणसी से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने सुबह पूजा करने से पहले कहा, 'यहां केवल इंडिया गठबंधन की जीत होने जा रही है, किसी और की नहीं चलेगी। कूड़ा उठाने वाले को दिखाते हुए बोले यह लोग मेरे लोग हैं, यह सभी मुझे यहां जिताएंगे, बीजेपी के कहने से कुछ भी नहीं होता है.'
बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 'देश में 18वीं लोकसभा के लिए हो रहे आमचुनाव के आज 7वें व अन्तिम चरण के मतदान में भी ’पहले मतदान फिर जलपान’ के संकल्प व पूरे जोश के साथ बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील, ताकि देश में रोज़गार, सुरक्षा, आत्म-सम्मान व स्वाभिमान-युक्त जीवन देने वाली अच्छी सरकार बने. अपने ’एक व्यक्ति एक वोट’ के बहुमूल्य संवैधानिक अधिकार का इस्तेमाल करके सत्ता में अपनी प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने का भरसक प्रयास ज़रूरी, ताकि करोड़ों ग़रीबों, मज़लूमों, महिलाओं एवं अन्य मेहनतकशों के लिए आत्म-सम्मान व विकास के बन्द दरवाजे़ खुल सकें.'
BJP के साथ गठबंधन में शामिल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अपनी मां की तस्वीर पर माला चढ़कर पूजा अर्चना कर वोट डालने निकले. घोसी लोकसभा सीट से ओमप्रकाश राजभर के बेटे और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर हैं प्रत्याशी.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 'लोक सभा चुनाव का आज सातवां और अंतिम चरण है.सम्मानित मतदाताओं से मेरी अपील है कि 'आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत' के निर्माण और 'रामराज्य' की संकल्पना को साकार करने हेतु मतदान अवश्य करें.आपका एक वोट आने वाली पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य का आधार बनेगा. इसलिए, पहले मतदान, फिर जलपान!'