Advertisement

'यादव सिर्फ उनके घर में ही पैदा हुए हैं...', सपा ने आजमगढ़ से धर्मेंद्र को दिया टिकट तो अखिलेश पर भड़के निरहुआ

समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ सीट से एक बार फिर धर्मेंद्र यादव को टिकट दिया है. इसको लेकर बीजेपी सांसद और भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ अखिलेश यादव पर भड़क गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर किसी यादव को ही टिकट देना था तो यादव सिर्फ उनके घर में ही पैदा हुए हैं.

सपा ने धर्मेंद्र यादव को दिया टिकट तो अखिलेश पर भड़के निरहुआ सपा ने धर्मेंद्र यादव को दिया टिकट तो अखिलेश पर भड़के निरहुआ
राजीव कुमार
  • आजमगढ़,
  • 17 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:44 AM IST

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ सीट (Azamgarh Seat) पर अपना प्रत्याशी उतार दिया है. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक बार फिर धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) पर विश्वास जताते हुए उन्हें टिकट दिया है. इसको लेकर आजमगढ़ से बीजेपी सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) ने अखिलेश यादव से पूछा कि अगर किसी यादव को ही लड़ाना तो यादव सिर्फ उनके घर में ही पैदा हुए हैं.   

Advertisement

आजतक से बात करते हुए दिनेश लाल यादव ने कहा कि अखिलेश यादव को आजमगढ़ में फिर से परिवार को भेजने की जरूरत नहीं थी. बीजेपी सांसद ने कहा, "आजमगढ़ में किसी और प्रत्याशी को उतारा जा सकता था. यही जो उनकी सोच है कि अगर यादव ही लड़ाना है तो सिर्फ उनके घर में ही पैदा हुए हैं बाकी पूर्वांचल में उनको कोई यादव नहीं दिखता है. ये दिक्कत है."  

आजमगढ़ से बीजेपी सांसद निरहुआ ने कहा, "अखिलेश यादव को किसी स्थानीय यादव पर भरोसा नहीं है इसलिए वो अपने परिवार से ऊपर नहीं उठ पाए."  

वहीं अहीर रेजिमेंट को लेकर कहा कि इसके खुद जिम्मेदार अहीर हैं क्योंकि अहीरों ने कभी सही प्रत्याशी चुना ही नहीं. अगर वह भारतीय जनता पार्टी और अहीर को पसंद करते तो कब का अहीर रेजिमेंट गठित हो गया होता.  

Advertisement

निरहुआ ने कहा कि एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है. उन्होंने गाना गाकर जनता से अपील की कि देश की तरक्की और खुशहाली के लिए भारतीय जनता पार्टी को बंपर जीत दिलाए.  

उपचुनाव में मिली थी धर्मेंद्र यादव को हार

बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनावों में जहां समाजवादी पार्टी की ओर से अखिलेश यादव चुनावी मैदान में थे तो वहीं भाजपा ने भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ को टिकट दिया था. इस चुनाव में तो निरहुआ की हार हो गई, लेकिन जब सपा अध्यक्ष ने अपनी आजमगढ़ सीट छोड़ दी और इस पर उपचुनाव हुए तो सपा ने धर्मेंद्र यादव को ही टिकट दिया था. जबकि बीजेपी ने फिर से दिनेश लाल यादव को मैदान में उतारा. इस उपचुनाव में दिनेश लाल यादव निरहुआ की जीत हुई थी. बता दें कि इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में धर्मेंद्र यादव बदायूं से चुनाव जीते थे.  

सपा ने छह उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की 

समाजवादी पार्टी ने छह उम्मीदवारों की अपनी 5वीं लिस्ट जारी कर दी है. इसमें गौतमबुद्ध नगर से डॉ. महेंद्र नागर, मिश्रिख से मनोज कुमार राजवंशी, सुल्तानपुर से भीम निषाद, इटावा से जितेंद्र दोहरे, जालौन से नारायण दास अहिरवार और आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव को चुनावी मैदान में उतार दिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement