Advertisement

UP Exit Poll: यूपी में फिर बीजेपी का डंका, NDA को 80 में 72 सीटें मिलने का अनुमान, सपा-कांग्रेस की जोड़ी नहीं दिखा पाई कमाल

Uttar Pradesh Exit Poll Result: एग्जिट पोल के मुताबिक, यूपी में इस बार एनडीए (BJP+) की सीटें बढ़ सकती हैं. वोट प्रतिशत की बात करें तो एनडीए को 49 फीसदी वोट मिल सकते हैं. वहीं, 'इंडिया' गठबंधन को 39 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. बात अगर सीट की करें तो BJP की अगुवाई वाले एनडीए को 67 से 72 सीटें मिल सकती हैं, वहीं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को आठ से 12 सीटें मिल सकती हैं.

यूपी की 80 सीटों का एग्जिट पोल यूपी की 80 सीटों का एग्जिट पोल
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 01 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:49 AM IST

लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण (7वें) की वोटिंग आज संपन्न हो गई. अब 4 जून यानी मंगलवार को मतगणना होगी. सभी के जेहन में एक ही सवाल है कि आखिर देश में किसकी सरकार बनने जा रही है. इसके लिए बस चंद दिनों का इंतजार बाकी है, लेकिन इससे पहले इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं. इसमें उत्तर प्रदेश की 80 सीटों का सटीक आकलन शामिल है. 
 
बता दें कि इस बार सपा और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा तो बीजेपी ने अपना दल (एस), सुभासपा, रालोद, निषाद पार्टी जैसे दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ा. पिछले चुनाव में सपा और बसपा साथ थी लेकिन 2024 में बसपा ने अकेले लड़ने का फैसला किया. 2019 के चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाली NDA ने 64 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, गठबंधन में बसपा ने 10 और सपा ने 5 सीटों पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस ने सिर्फ एक सीट (रायबरेली) पर झंडे गाड़े थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- UP Exit Poll 2024: यूपी की 80 सीटों पर कौन मारेगा बाजी? 

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2019 के वोट शेयर का हिसाब देखें तो BJP को 49.6 प्रतिशत वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर बसपा थी, जिसे 19.3 प्रतिशत वोट मिले थे और तीसरे नंबर पर सपा रही थी, जिसे 18 प्रतिशत वोट मिले थे. ऐसे में आइए देखते है इस बार Exit Poll के हिसाब से किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं... 

* यूपी में BJP+ ने फिर बाजी मारी

एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, यूपी में बीजेपी+ को 67 से 72 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, विपक्षी गठबंधन (सपा+ कांग्रेस+ TMC) को 8 से 12 सीटें मिलने का अनुमान है. बात अगर मायावती की पार्टी की करें तो बसपा को महज 0 से 1 सीट मिलती दिख रही है. यानी कि बसपा का खाता भी खुलना मुश्किल है. वहीं, अकेले कांग्रेस को एक से तीन सीट मिल सकती है और वोट शेयर 9 फीसदी रहने का अनुमान है. 

Advertisement

वोट फीसदी की बात करें तो यूपी में एनडीए (बीजेपी+) को 49% फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है. जबकि, INDIA गठबंधन को 39% फीसदी तक वोट मिल सकता है. अकेले बसपा को करीब 8% वोट मिल सकता है.

बसपा को भारी नुकसान 

एग्जिट पोल के आंकड़ों में 2019 की तुलना में बीजेपी को कोई खास नुकसान होता नहीं दिख रहा है. हालांकि, सबसे अधिक नुकसान मायावती की पार्टी बसपा को हो रहा है, जो 2019 में 10 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी. लेकिन इस बार अपना खाता नहीं खोलती दिख रही है.

 

पिछले चुनाव का नतीजा

पिछले चुनाव (2019) में बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए ने 64 सीट पर जीत दर्ज की थी, जिसमें बीजेपी को 62 और उसकी सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) को 2 सीटें मिली थी. वहीं, एक साथ मिलकर चुनाव लड़े सपा और बसपा को 15 सीटें मिली थी. सपा को 5 और बसपा को 10 सीटें मिली थी. जबकि, कांग्रेस को सिर्फ एक सीट (रायबरेली) पर जीत मिली थी. राहुल गांधी अपने गढ़ अमेठी से चुनाव हार गए थे.

एग्जिट पोल पर नेताओं के रिएक्शन

एग्जिट पोल से पहले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया कि देश में INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. इस वक्त अखिलेश 'इंडिया' गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंचे हुए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "4 जून को मंगल के दिन मंगल होगा…INDIA की टीम और PDA की रणनीति जीतने जा रही है."

Advertisement

* उधर, यूपी के डिप्टी सीएम केशव ने एग्जिट पोल के आंकड़ों पर कहा- "एग्जिट पोल में कमल का तूफ़ान, इंडी गठबंधन के दावे खोदा पहाड़ निकली चुहिया. 4 जून को नतीजे एग्जिट पोल से भी बेहतर होंगे. तीसरी बार मोदी सरकार. 4 जून को 400 पार."

* दिल्ली में हुई INDIA ब्लॉक की बैठक में कांग्रेस ने एग्जिट पोल की डिबेट में शामिल होने का फैसला किया है. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ट्वीट किया, 'पूर्वनिर्धारित एग्जिट पोल पर भाजपा और उसके तंत्र को बेनकाब करने का फैसला लिया है. एग्जिट पोल में भाग लेने के पक्ष और विपक्ष में कारकों पर विचार करने के बाद, सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि INDIA की सभी पार्टियां आज शाम टेलीविजन पर एग्जिट पोल बहस में भाग लेंगी.' 

यूपी की वीआईपी सीटें

उत्तर प्रदेश की वीआईपी सीटों की बात करें तो इनमें वाराणसी (पीएम मोदी), रायबरेली (राहुल गांधी), अमेठी (स्मृति ईरानी), कन्नौज (अखिलेश यादव), लखनऊ (राजनाथ सिंह), गोरखपुर (रवि किशन), आजमगढ़ (धर्मेंद्र यादव), मेरठ (अरुण गोविल) शामिल हैं. इसके अलावा पीलीभीत (जहां वरुण गांधी का टिकट कटा), सुल्तानपुर (मेनका गांधी), मुजफ्फरनगर (संजीव बालियान), बलिया (नीरज शेखर) और नगीना (चंद्रशेखर) पर भी नजरें बनी रहेंगी.

एमपी, बिहार, दिल्ली और उत्तराखंड का हाल? 

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बीजेपी को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है. इस बार बीजेपी राज्य की सभी 29 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है.

Advertisement

वहीं, बिहार में एनडीए को झटका मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. यहां INDIA गठबंधन को 10 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. इससे पहले बिहार में कांग्रेस की सिर्फ एक सीट किशनगंज थी. जबकि, आरजेडी का खाता भी नहीं खुला था.

देश में किसे, कितनी सीटें

देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां भी बीजेपी को 6-7 सीटें मिल सकती हैं, जबकि इंडिया गठबंधन को 0-1 सीट मिल सकती है. वहीं, उत्तराखंड में NDA को 60 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है, तो वहीं 35 फीसदी वोट INDIA को मिल सकता है. इसके अलावा सीटों की बात करें तो सभी 5 सीटें भाजपा को मिलती दिख रही हैं.

NDA की सरकार बनती दिख रही 

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में फिर एक बार NDA की सरकार बनती दिख रही है. देश की 543 लोकसभा सीटों पर हुए मतदान के बाद अब एग्जिट पोल के नतीजे साफ हो गए हैं. इस एग्जिट पोल के मुताबिक NDA को 361-401, INDIA को 131-166 और अन्य को 8-20 सीटें मिलने का अनुमान है.

सबसे सटीक एग्जिट पोल

गौरतलब है कि इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल (Exit Poll) देश का सबसे भरोसेमंद एग्जिट पोल है. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव और दिसंबर 2013 से दिसंबर 2023 तक 67 विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल किए गए. इन 69 चुनावों में से 64 चुनावों में इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल बिल्कुल सटीक साबित हुए हैं.

Advertisement

देश की नब्ज टटोलने के लिए इंडिया टुडे- एक्सिस माई इंडिया के 912 सर्वे कर्मियों ने 43 दिनों में 22 हजार 288 गावों और शहरों का दौरा किया. इस दौरान देश की 543 लोकसभा और 3607 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर 5.8 लाख लोगों से बातचीत की.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement