लोकसभा चुनाव में आज से 47 दिन के महापर्व की शुरुआत हो गई है. पहले चरण में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान हुआ. इनमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत शामिल हैं. इन सीटों पर कुल 80 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. शुक्रवार को जिन 8 सीटों पर वोटिंग हुई, वहां 2019 के चुनाव में बीजेपी ने चार, बसपा ने तीन और सपा ने एक सीट पर जीत हासिल की थी. जिन दिग्गजों की साख दांव पर है यानी चुनाव में उम्मीदवार हैं, उनमें केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, यूपी सरकार में लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, कैराना से सांसद प्रदीप चौधरी, नगीना से बीजेपी के ओम कुमार, बिजनौर से एनडीए समर्थित और रालोद उम्मीदवार चंदन चौहान का नाम शामिल है. चंदन और ओम कुमार विधायक भी हैं. जानिए वोटिंग से जुड़े बड़े अपडेट...
उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर रात 9 बजे तक 58.49 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
यूपी की 8 सीटों पर शाम 6 बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान हुआ. इस दौरान युवाओं में खासा जोश देखने को मिला. महिलाएं हों या फिर पुरुष, सभी वोट डालने के लिए काफी उत्सुक नजर आए.
यूपी में शाम 5 बजे तक के मतदान की बात करें तो 57.54 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला है. इस दौरान रामपुर में 52.42 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. रामपुर की स्वार विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 58.35 प्रतिशत मतदान शाम पांच बजे तक हुआ. वहीं रामपुर शहर में 41 प्रतिशत लोगों ने वाट डाले.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने एक्स पर लिखा, "भाजपा का पहले दिन, पहला शो फ्लॉप हो गया है. जनता को अब न भाजपाइयों की अदाकारी अच्छी लग रही है, न कहानी, न घिसे-पिटे डॉयलॉग्स. भाजपा की खिड़की खाली है. देश की जागरूक जनता को अपने नये भविष्य को चुनने के लिए अग्रिम बधाई और जिन समाजों ने परंपरा से हटके इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को खुलकर समर्थन व वोट दिया है और लगातार दे रहे हैं, उन सभी की नई राजनीतिक चेतना को नमन."
रामपुर में सीओ जितेंद्र कुमार और निर्दलीय उम्मीदवार व सुप्रीम कोर्ट के वकील महमूद प्राचा के बीच कहासुनी हो गई. प्राचा स्थानीय SHO से सीओ जितेंद्र कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने एक मतदाता के दस्तावेज छीनने का आरोप लगाया है. घटना रजा कॉलेज की है.
यूपी की आठ सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 47.44 फीसदी वोट डाले गए. इस दौरान रामपुर में 42.77 फीसदी मतदान हुआ. रामपुर शहर में बहुत धीमी गति के साथ मतदान चल रहा है.
उत्तर प्रदेश के कैराना से समाजवादी पार्टी की लोकसभा उम्मीदवार इकरा हसन ने कैराना के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. इस सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने श्रीपाल सिंह और बीजेपी ने प्रदीप कुमार को मैदान में उतारा है.
उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने आज तक को बताया,'उत्तर प्रदेश के 9 जिलों की 8 लोकसभा सीटों पर पहले चरण का मतदान हो रहा है. पश्चिम उत्तर प्रदेश में बीते कुछ समय में हुई घटनाओं को लेकर यह पूरा क्षेत्र बेहद संवेदनशील है. हमारे आठ लोकसभा क्षेत्र में पूरी तरीके से शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हो रहा है पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात है. कहीं से कोई अप्रिय सूचना नहीं है. कुछ जगहों पर evm खराब होने की बात आई थी, इसको लेकर रिजर्व ईवीएम से रिप्लेस कर दिया गया है. अभी तक कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.'
यूपी की आठ सीटों सुबह से मतदान जारी है. अब चुनाव आयोग ने चार घंटे हुए वोटिंग के आंकड़े जारी किया. चार घंटे के अंदर आठ सीटों पर 25% से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है. वहीं, 9 बजे तक 12. 22 फीसदी मतदान हुआ था.
उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. इस बीच जानकारी सामने आई है कि दो घंटे के अंदर यानी 9 बजे तक उत्तर प्रदेश में 12.22 फीसदी मतदान हो चुका है.
उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान जारी है. मुजफ्फरनगर से भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान ने अपना वोट डाल दिया है.
पीलीभीत से बीजेपी उम्मीदवार जितिन प्रसाद ने कहा, आज यहां मतदान का दिन है और प्रधानमंत्री 400 सीटें पार करके तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. मुझे पीलीभीत की जनता का पूरा आशीर्वाद मिलेगा और कमल खिलेगा.
यूपी में 8 सीटों पर मतदान हो रहा है. कैराना, नगीना, मुजफ्फरनगर, रामपुर समेत अन्य सीटों पर सुबह से ही वोटर्स में उत्साह देखा जा रहा है. कई बूथों पर लंबी लाइनें लग गई हैं. लोग घरों से वोट डालने के लिए निकल रहे हैं. प्रशासन ने बूथों पर चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं.
देवबंद में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह सैनी अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे. उन्होंने कहा कि हमारी किसी से टक्कर नहीं है. हम दो-तीन लाख वोट से जीत रहे हैं. कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद को लेकर उन्होंने कहा, यह तो भीड़ है. भीड़ का बंटवारा होता है, लेकिन हमारी जीत निश्चित है. (देवबंद से पिंटू शर्मा का इनपुट)
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. पहली बार वोट देने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें. लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व है.
समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी वोटिंग की अपील की है. अखिलेश ने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, अपने सुनहरे भविष्य के लिए वोट ज़रूर डालें.
यूपी में वोटिंग शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट किया है और लिखा, आज लोकतंत्र के महापर्व का प्रथम चरण है. सभी सम्मानित मतदाताओं से मेरी अपील है कि 'आत्मनिर्भर भारत' एवं 'विकसित भारत' के निर्माण के लिए, 'नए भारत' की अविराम विकास यात्रा के लिए मतदान अवश्य करें. आपका एक वोट 'भारत' को और अधिक सशक्त बनाएगा. इसलिए ध्यान रहे, पहले मतदान, फिर जलपान! जय हिंद!