Uttar Pradesh Lok Sabha Chunav Phase 3 Voting Updates: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत मंगलवार को 10 सीटों- संभल, हाथरस, आगरा ,फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदांयू, आंवला और बरेली में वोटिंग हुई.
यूपी में 38.12 फीसदी मतदान हो चुका है. इन सभी सीटों पर सुबह 11 बजे तक 26. 12% वोटिंग हुई थी. रात आठ बजे तक मिली जानकारी के मुताबिक, वहां 57.34% वोटिंग हुई.
पहले और दूसरे चरण के दौरान उत्तर प्रदेश क की 80 सीटों में से 16 सीटों पर मतदान हो चुका हैं. आज जिन 10 सीटों पर वोट डाले गए उनमें से 3 पर मुलायम सिंह यादव का परिवार लड़ रहा है.
मैनपुरी जो मुलायम सिंह यादव की सीट थी, उस पर अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनाव लड़ रही हैं जहां बीजेपी ने उनके खिलाफ पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को मैदान में उतारा है. फिरोज़ाबाद से पिछली बार चुनाव हार चुके अक्षय यादव फिर से मैदान में हैं. वहीं बदायूं से समाजवादी पार्टी ने पहले चाचा शिवपाल को उतारा था, लेकिन बाद में उनके बेटे आदित्य यादव को टिकट दिया गया.
यूपी में आज 10 सीटों पर मतदान हुआ. इसमें रात 8 बजे तक मिले डेटा के मुताबिक, कुल 57.34 मतदान हुआ.
असम- 75.53%
बिहार- 56.81%
छत्तीसगढ़- 67.81%
दादर और नगर हवेली- 66.61%
दमन और दीव- 62.31%
गोवा- 74.47%
गुजरात- 56.98%
कर्नाटक- 68.88%
मध्य प्रदेश- 64.06%
महाराष्ट्र- 55.54%
उत्तर प्रदेश- 57.34%
पश्चिम बंगाल- 73.93%
यूपी की 10 सीटों पर 5 बजे तक 55.13% मतदान हो चुका है. आगरा में 51.53 फीसदी वोटिंग.
उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर वोटिंग जारी है. दोपहर तीन बजे तक यूपी में 46% वोटिंग हुई है.
चुनाव के दौरान गड़बड़ी की शिकायत कहां और कैसे करें?
अपने संसदीय क्षेत्र के पोलिंग बूथ का कैसे पता लगाएं?
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मैनपुरी समेत यूपी की 10 लोकसभा सीट पर वोटिंग हो रही है. इसी क्रम में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की बेटी अदिति यादव ने सैफई के एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला है. अदिति से पहले उनके माता-पिता अखिलेश और डिंपल ने अपना वोट डाला था.
उत्तर प्रदेश की दस सीटों पर दोपहर एक बजे तक 38.12 फीसदी मतदान हो चुका है.
उत्तर प्रदेश की 10 लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. इसी बीच चुनाव आयोग ने 4 घंटे के अंदर सभी 10 सीटों पर हुए मतदान का प्रतिशत के बारे में जानकारी दी गई है. यूपी की सभी सीटों पर सुबह 11 बजे तक 26. 12% वोटिंग हो चुकी है.
मतदान के दौरान मतदाताओं को लगाई जाने वाली स्याही कई दिनों तक उंगली पर लगी रहती है. जानिए किस वजह से ये स्याही छूटती नहीं है.
सैफई में वोट डालने के बाद सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बोलते हैं, महिलाओं के लिए बहुत कुछ किया है, क्या किया है? बीजेपी महिलाओं के प्रति संवेदनशील नहीं है. हमारी विचारधारा की लड़ाई है. पीएम ने उत्तर प्रदेश में सिर्फ जुमला बेचा है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सैफई में अपनी पत्नी और सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के साथ मतदान किया.
मैनपुरी समेत यूपी की 10 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. इसी क्रम में मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव एक पोलिंग बूथ पहुंच गई हैं. वह कुछ देर में अपना वोट डालेंगी.
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में यूपी की 10 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. अब चुनाव आयोग ने इन सभी सीटों पर सुबह 9 बजे तक हुए मतदान का प्रतिशत जारी किया है. निर्वाचन आयोग के अनुसार, यूपी की 10 सीटों पर दो घंटे में 12.94% वोटिंग हो चुकी है.
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में यूपी की 10 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है. वोटिंग को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है. इसी क्रम में संभल के चंदौसी क्षेत्र में एक युवक सजधजकर घोड़े पर सवार होकर मतदान करने पहुंचा है.
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर वोट डालने वालों की लंबी-लंबी कतारें दिख रही हैं. फतेहपुर सीकरी (आगरा) सीट पर वोटिंग के लिए सुबह-सुबह मतदाताओं की भारी भीड़ उमड़ी है.
समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव बोले, 'बीजेपी ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. विदेशी कर्ज पिछले 14 प्रधानमंत्रियों के समय की तुलना में पांच गुना ज्यादा है. हंगर इंडेक्स में हम 150 से नीचे हैं... यहां तक कि बांग्लादेश और श्रीलंका भी हमसे ऊपर हैं. खुशी सूचकांक, रोजगार और गरीबी को देखें. '400 पार' का नारा पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रेरित रखने के लिए है.'
बंदायू से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आदित्य यादव ने कहा, 'हमारा चुनाव अच्छा है और यहां के लोगों ने बीजेपी को हराने का मन बनाया है हम अच्छे मार्जिन से जीतेंगे. प्रशासन हमारे लोगों को डरा धमका रहा है जबकि बीजेपी के मंत्री देर रात तक प्रचार करते रहे उन्हें कोई रोकने रोकने वाला नहीं है. हमारे लोगों को हर तरीके से तंग किया जा रहा है कई जगहों पर ईवीएम खराब मिले हैं कई जगहों पर वोटिंग अभी शुरू नहीं हो पाई है. हमारे लोगों पर तरह-तरह से दबाव बनाया गया लेकिन हम लोग भी अपने लोगों को प्रशासन से छुड़ाने में सफल रहे हैं. यहां भाजपा को अपनी चुनौती नहीं मानता यहां प्रशासन ही बीजेपी के लिए लगा है.हमारी जीत होगी इसमें कहीं कोई दो राय नहीं है.'
अक्षय यादव ने अपनी पत्नी के साथ आकर मतदान किया, अक्षय यादव इस समय फिरोजाबाद से प्रत्याशी हैं, प्रोफेसर रामगोपाल यादव के बेटे हैं. उन्होंने कहा है कि जनता समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट करने वाली है निष्पक्ष मतदान होगा, साथ ही ईमानदारी से मतदान कराया जाए,अस्सी हराओ भाजपा हटाओ.
समाजवादी पार्टी मैनपुरी में डिंपल यादव की जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रही है. दरअसल मैनपुरी सीट को समाजवादी पार्टी अपना गढ़ मानती आई है और इसकी बड़ी वजह है, यहां का जातीय समीकरण. मैनपुरी में कुल वोटर- करीब 18 लाख हैं, इनमें यादव- 4.25 लाख, शाक्य- 3.25 लाख, क्षत्रिय- 2.25 लाख, एससी- 1.2 लाख, ब्राह्मण- 1.1 लाख, लोधी– 1 लाख, वैश्य– 70 हजार और मुस्लिम– 55 हजार शामिल हैं. इस जातीय समीकरण को देखते हुए, समाजवादी पार्टी दावा कर रही है कि मैनपुरी से डिंपल यादव 4 लाख से ज़्यादा वोटों से जीतेंगी.
यूपी की जिन सीटों पर आज वोटिंग हो रही है उनमें उनमें संभल, हाथरस, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली शामिल हैं. इन 10 सीटों पर यूपी सरकार के दो मंत्री, चार सीटों पर भाजपा के मौजूदा सांसद और तीन सीटों पर सपा चीफ अखिलेश यादव के परिवार के तीन सदस्यों की परीक्षा होनी है.