Advertisement

UP Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting: यूपी में तीसरे चरण में 57.34 फीसदी मतदान, 10 सीटों पर हुई थी वोटिंग

aajtak.in | नई दिल्ली | 07 मई 2024, 11:32 PM IST

Uttar Pradesh Lok Sabha Election Phase 3 Voting Updates: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत मंगलवार को 10 सीटों- संभल, हाथरस, आगरा ,फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदांयू, आंवला और बरेली में वोटिंग हुई. रात आठ बजे तक मिली जानकारी के मुताबिक, वहां 57.34% वोटिंग हुई.

Uttar Pradesh Lok Sabha Chunav Phase 3 Voting Updates: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत मंगलवार को 10 सीटों- संभल, हाथरस, आगरा ,फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदांयू, आंवला और बरेली में वोटिंग हुई.

यूपी में 38.12 फीसदी मतदान हो चुका है. इन सभी सीटों पर सुबह 11 बजे तक 26. 12% वोटिंग हुई थी. रात आठ बजे तक मिली जानकारी के मुताबिक, वहां 57.34% वोटिंग हुई.

पहले और दूसरे चरण के दौरान उत्तर प्रदेश क की 80 सीटों में से 16 सीटों पर मतदान हो चुका हैं. आज जिन 10 सीटों पर वोट डाले गए उनमें से 3 पर मुलायम सिंह यादव का परिवार लड़ रहा है.

मैनपुरी जो मुलायम सिंह यादव की सीट थी, उस पर अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनाव लड़ रही हैं जहां बीजेपी ने उनके खिलाफ पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को मैदान में उतारा है. फिरोज़ाबाद से पिछली बार चुनाव हार चुके अक्षय यादव फिर से मैदान में हैं. वहीं बदायूं से समाजवादी पार्टी ने पहले चाचा शिवपाल को उतारा था, लेकिन बाद में उनके बेटे आदित्य यादव को टिकट दिया गया.

11:27 PM (9 महीने पहले)

उत्तर प्रदेश में 57.34 मतदान

Posted by :- Vishnu Rawal

यूपी में आज 10 सीटों पर मतदान हुआ. इसमें रात 8 बजे तक मिले डेटा के मुताबिक, कुल  57.34 मतदान हुआ.

असम- 75.53%
बिहार- 56.81%
छत्तीसगढ़- 67.81%
दादर और नगर हवेली- 66.61%
दमन और दीव- 62.31%
गोवा- 74.47%
गुजरात- 56.98%
कर्नाटक- 68.88%
मध्य प्रदेश- 64.06%
महाराष्ट्र- 55.54%
उत्तर प्रदेश- 57.34%
पश्चिम बंगाल- 73.93%

5:53 PM (9 महीने पहले)

यूपी में 5 बजे तक 55.13% मतदान

Posted by :- Vishnu Rawal

यूपी की 10 सीटों पर 5 बजे तक 55.13% मतदान हो चुका है. आगरा में 51.53 फीसदी वोटिंग.

3:38 PM (9 महीने पहले)

यूपी में तीन बजे तक 46 फीसदी मतदान

Posted by :- Vishnu Rawal

उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर वोटिंग जारी है. दोपहर तीन बजे तक यूपी में 46% वोटिंग हुई है.

 

2:42 PM (9 महीने पहले)

चुनाव में गड़बड़ी की ऐसे करें शिकायत

Posted by :- Nitin

चुनाव के दौरान गड़बड़ी की शिकायत कहां और कैसे करें?
 

 

Advertisement
2:33 PM (9 महीने पहले)

अपने संसदीय क्षेत्र के पोलिंग बूथ का कैसे पता लगाएं?

Posted by :- Nitin

अपने संसदीय क्षेत्र के पोलिंग बूथ का कैसे पता लगाएं?
 

 

2:22 PM (9 महीने पहले)

अखिलेश यादव की बेटी अदिति यादव ने सैफई में डाला वोट

Posted by :- Nitin

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मैनपुरी समेत यूपी की 10 लोकसभा सीट पर वोटिंग हो रही है. इसी क्रम में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की बेटी अदिति यादव ने सैफई के एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला है. अदिति से पहले उनके माता-पिता अखिलेश और डिंपल ने अपना वोट डाला था.

1:49 PM (9 महीने पहले)

यूपी में दोपहर एक बजे तक 38% से ज्यादा वोटिंग

Posted by :- Nitin

उत्तर प्रदेश की दस सीटों पर दोपहर एक बजे तक 38.12 फीसदी मतदान हो चुका है. 

12:20 PM (9 महीने पहले)

उत्तर प्रदेश में 26% से ज्यादा वोटिंग

Posted by :- Nitin

उत्तर प्रदेश की 10 लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. इसी बीच चुनाव आयोग ने 4 घंटे के अंदर सभी 10 सीटों पर हुए मतदान का प्रतिशत के बारे में जानकारी दी गई है. यूपी की सभी सीटों पर सुबह 11 बजे तक 26. 12% वोटिंग हो चुकी है.  

12:10 PM (9 महीने पहले)

चुनावी स्याही कई दिनों तक क्यों नहीं छूटती? जानिए वजह

Posted by :- Nitin

मतदान के दौरान मतदाताओं को लगाई जाने वाली स्याही कई दिनों तक उंगली पर लगी रहती है. जानिए किस वजह से ये स्याही छूटती नहीं है.

 

 

Advertisement
10:56 AM (9 महीने पहले)

सपा प्रत्याशी डिंपल यादव में BJP पर साधा निशाना

Posted by :- Nitin

सैफई में वोट डालने के बाद सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बोलते हैं, महिलाओं के लिए बहुत कुछ किया है, क्या किया है? बीजेपी महिलाओं के प्रति संवेदनशील नहीं है. हमारी विचारधारा की लड़ाई है. पीएम ने उत्तर प्रदेश में सिर्फ जुमला बेचा है.

10:38 AM (9 महीने पहले)

अखिलेश यादव में सैफई में डाला वोट

Posted by :- Nitin

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सैफई में अपनी पत्नी और सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के साथ मतदान किया.

 

10:35 AM (9 महीने पहले)

मैनपुरी: वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचीं डिंपल यादव

Posted by :- Nitin

 

मैनपुरी समेत यूपी की 10 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. इसी क्रम में मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव एक पोलिंग बूथ पहुंच गई हैं. वह कुछ देर में अपना वोट डालेंगी. 

9:46 AM (9 महीने पहले)

यूपी की 10 सीटों पर 2 घंटे में 12% से ज्यादा वोटिंग

Posted by :- Nitin

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में यूपी की 10 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. अब चुनाव आयोग ने इन सभी सीटों पर सुबह 9 बजे तक हुए मतदान का प्रतिशत जारी किया है. निर्वाचन आयोग के अनुसार, यूपी की 10 सीटों पर दो घंटे में 12.94% वोटिंग हो चुकी है.

8:52 AM (9 महीने पहले)

संभल: सजधजकर घोड़े पर वोट डालने पहुंचा युवक

Posted by :- Nitin

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में यूपी की 10 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है. वोटिंग को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है. इसी क्रम में संभल के चंदौसी क्षेत्र में एक युवक सजधजकर घोड़े पर सवार होकर मतदान करने पहुंचा है.

Advertisement
8:30 AM (9 महीने पहले)

फतेहपुर सीकरी में मतदान केंद्र पर उमड़ी मतदाताओं की भीड़

Posted by :- Nitin

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर वोट डालने वालों की लंबी-लंबी  कतारें दिख रही हैं. फतेहपुर सीकरी (आगरा) सीट पर वोटिंग के लिए सुबह-सुबह मतदाताओं की भारी भीड़ उमड़ी है.

7:58 AM (9 महीने पहले)

बीजेपी ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है- रामगोपाल यादव

Posted by :- Kishor

समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव बोले, 'बीजेपी ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. विदेशी कर्ज पिछले 14 प्रधानमंत्रियों के समय की तुलना में पांच गुना ज्यादा है. हंगर इंडेक्स में हम 150 से नीचे हैं... यहां तक कि बांग्लादेश और श्रीलंका भी हमसे ऊपर हैं. खुशी सूचकांक, रोजगार और गरीबी को देखें. '400 पार' का नारा पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रेरित रखने के लिए है.'

 

7:42 AM (9 महीने पहले)

मारी जीत होगी इसमें कहीं कोई दो राय नहीं है: आदित्य यादव

Posted by :- Kishor

बंदायू से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आदित्य यादव ने कहा, 'हमारा चुनाव अच्छा है और यहां के लोगों ने बीजेपी को हराने का मन बनाया है हम अच्छे मार्जिन से जीतेंगे. प्रशासन हमारे लोगों को डरा धमका रहा है जबकि बीजेपी के मंत्री देर रात तक प्रचार करते रहे उन्हें कोई रोकने रोकने वाला नहीं है. हमारे लोगों को हर तरीके से तंग किया जा रहा है कई जगहों पर ईवीएम खराब मिले हैं कई जगहों पर वोटिंग अभी शुरू नहीं हो पाई है. हमारे लोगों पर तरह-तरह से दबाव बनाया गया लेकिन हम लोग भी अपने लोगों को प्रशासन से छुड़ाने में सफल रहे हैं. यहां भाजपा को अपनी चुनौती नहीं मानता यहां प्रशासन ही बीजेपी के लिए लगा है.हमारी जीत होगी इसमें कहीं कोई दो राय नहीं है.'

7:39 AM (9 महीने पहले)

अक्षय यादव ने पत्नी के साथ जाकर किया मतदान

Posted by :- Kishor

अक्षय यादव ने अपनी पत्नी के साथ आकर मतदान किया, अक्षय यादव इस समय फिरोजाबाद से प्रत्याशी हैं, प्रोफेसर रामगोपाल यादव के बेटे हैं. उन्होंने कहा है कि जनता समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट करने वाली है निष्पक्ष मतदान होगा, साथ ही ईमानदारी से मतदान कराया जाए,अस्सी हराओ भाजपा हटाओ.

7:18 AM (9 महीने पहले)

मैनपुरी को लेकर आश्वस्त है समाजवादी पार्टी

Posted by :- Kishor

समाजवादी पार्टी मैनपुरी में डिंपल यादव की जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रही है. दरअसल मैनपुरी सीट को समाजवादी पार्टी अपना गढ़ मानती आई है और इसकी बड़ी वजह है, यहां का जातीय समीकरण. मैनपुरी में कुल वोटर- करीब 18 लाख हैं, इनमें यादव- 4.25 लाख, शाक्य- 3.25 लाख, क्षत्रिय- 2.25 लाख, एससी- 1.2 लाख, ब्राह्मण- 1.1 लाख, लोधी– 1 लाख, वैश्य– 70 हजार और मुस्लिम– 55 हजार शामिल हैं. इस जातीय समीकरण को देखते हुए, समाजवादी पार्टी दावा कर रही है कि मैनपुरी से डिंपल यादव 4 लाख से ज़्यादा वोटों से जीतेंगी.

Advertisement
7:15 AM (9 महीने पहले)

यूपी की 10 सीटों पर हो रही है वोटिंग

Posted by :- Kishor

 यूपी की जिन सीटों पर आज वोटिंग हो रही है उनमें उनमें संभल, हाथरस, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली शामिल हैं. इन 10 सीटों पर यूपी सरकार के दो मंत्री, चार सीटों पर भाजपा के मौजूदा सांसद  और तीन सीटों पर सपा चीफ अखिलेश यादव के परिवार के तीन सदस्यों की परीक्षा होनी है.