Advertisement

Vande Bharat: क्या है गुवाहाटी के वोटर्स का मूड? खास शो 'वंदे भारत' में जानें असम के सियासी समीकरण

गुवाहाटी लोकसभा सीट की बात करें तो बीजेपी की क्वीन ओजा यहां से सांसद हैं, उन्होने 2019 के चुनाव में कांग्रेस की बोबीता सरमा को 3.45 लाख वोटों से हराया था. असम में लोकसभा की 14 सीटें हैं. इसमें बीजेपी की 9, कांग्रेस की 3, AIUDF की 1 और निर्दलीय के खाते में 1 सीट गई थी.

असम की गुवाहाटी सीट पर दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है असम की गुवाहाटी सीट पर दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है
ऋतिक
  • गुवाहाटी,
  • 22 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

लोकसभा चुनाव में अब तीन महीने से भी कम समय बचा है. राजनीति पार्टियां चुनावी रणनीति बनाने में लगी हुई हैं. ऐसे में वोटर्स का मूड क्या है, इसका पता लगाने के लिए आजतक के खास शो 'वंदे भारत' में रिपोर्ट्स देशभर के कोने-कोने में जाकर लोगों से चर्चा कर रहे हैं और उनका मिजाज जानने की कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में आजतक की टीम 411 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद सिलीगुढ़ी से गुवाहाटी पहुंची.

Advertisement

गुवाहाटी लोकसभा सीट की बात करें तो बीजेपी की क्वीन ओजा यहां से सांसद हैं, उन्होने 2019 के चुनाव में कांग्रेस की बोबीता सरमा को 3.45 लाख वोटों से हराया था. असम में लोकसभा की 14 सीटें हैं. इसमें बीजेपी की 9, कांग्रेस की 3, AIUDF की 1 और निर्दलीय के खाते में 1 सीट गई थी. असम के सीएम हिमंत को पूर्वोत्तर का चाणक्य कहा जाता है.

देखिए आजतक की चुनाव एक्सप्रेस कवरेज-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement