Advertisement

लोकसभा चुनाव के नॉमिनेशन कल से शुरू और उम्मीदवारी पर अब तक सस्पेंस... वरुण गांधी का क्या होगा?

पीलीभीत सीट के लिए पहले चरण में वोटिंग होनी है. इसके लिए 20 मार्च से नॉमिनेशन शुरू होना है और उससे एक दिन पहले तक बीजेपी और सपा ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं. इस सीट से वरुण गांधी सांसद हैं और अब चर्चा उनके सियासी भविष्य को लेकर भी होने लगी है. वरुण गांधी का क्या होगा?

बीजेपी सांसद वरुण गांधी बीजेपी सांसद वरुण गांधी
सौरभ पांडे
  • पीलीभीत,
  • 19 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सूबे की सभी सीटें जीतने का टारगेट रखा है. बीजेपी अपना दल सोनेलाल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, निषाद पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल जैसी पार्टियों से गठबंधन की गोटी सेट कर टारगेट तक पहुंचने की कोशिश में है. पार्टी ने यूपी की 51 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान भी कर दिया है लेकिन एक ऐसी सीट पर पार्टी ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं जिस पर सबकी नजर है. यह सीट है पीलीभीत लोकसभा सीट.

Advertisement

पीलीभीत सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के पुत्र वरुण गांधी सांसद हैं. 2009 में पहली बार लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए वरुण गांधी की गिनती कभी बीजेपी के फायरब्रांड नेताओं में होती थी. वह सियासत में एंट्री के साथ ही तेजी से सफलता की सीढ़िया चढ़ते गए लेकिन पिछले कुछ साल से अपनी ही पार्टी को घेरते नजर आए हैं.

अब स्थिति यह है कि वरुण गांधी को बीजेपी से टिकट मिलेगा भी या नहीं, चर्चा इसे लेकर होने लगी है. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि पीलीभीत सीट यूपी की उन आठ सीटों में शामिल है जिनके लिए पहले चरण में 20 अप्रैल को वोटिंग होनी है. पहले चरण की सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू होनी है.

बीजेपी यूपी की 51 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी कर चुकी है लेकिन पार्टी ने पीलीभीत को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं. वरुण गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट किया है जिसे इसी सस्पेंस से जोड़कर देखा जा रहा है. वरुण गांधी ने फेसबुक पोस्ट कर कहा है-सत्य को बेशक थोड़ा इंतजार करना पड़े मगर अंततः विजय सत्य की ही होगी. वरुण की इस पोस्ट के सियासी मायने भी तलाशे जा रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: PM मोदी की तारीफ, BJP नेताओं संग मंच साझा... चुनाव से पहले बदले-बदले नजर आए वरुण गांधी

जनता में वरुण के चुनाव लड़ने या न लड़ने को लेकर भ्रम की स्थिति है तो वहीं विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) भी बीजेपी उम्मीदवार के ऐलान का इंतजार कर रही है. दरअसल, वरुण गांधी पिछले कुछ साल में अपनी ही पार्टी की सरकार को घेरते नजर आए हैं. किसान आंदोलन हो या बेरोजगारी का मुद्दा, वरुण गांधी कई मौकों पर अपनी पार्टी की लाइन और सरकार के विपरीत खड़े नजर आए. लंबे समय तक पीलीभीत में पार्टी के मंच से दूर नजर आए सांसद वरुण के तेवर में पिछले कुछ दिनों से बदलाव आया है.

यह भी पढ़ें: वरुण, मेनका गांधी और बृजभूषण सिंह की सीट पर सस्पेंस, इन सांसदों के टिकट पर कैंची... BJP की पहली लिस्ट क्या कहती है?

अमृत योजना के तहत चयनित पीलीभीत स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम में वरुण लंबे समय बाद बीजेपी नेताओं के साथ एक मंच पर नजर आए थे. वरुण ने तब पीएम मोदी की जमकर तारीफ भी की थी और पिछले कुछ समय से उनके ट्वीट भी रिट्वीट कर रहे हैं. वरुण को बीजेपी से टिकट मिलने का विश्वास है लेकिन बीजेपी उम्मीदवार का ऐलान होने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि पार्टी उनको बदले व्यवहार का इनाम देती है या किसी नए चेहरे पर दांव लगाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement