Advertisement

'वह अपने बारे में इतना बोलती हैं कि कुछ कहने को नहीं बचता', कंगना पर विक्रमादित्य सिंह का तंज

Vikramaditya Singh on Kangana Ranaut: मंडी संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत पर उनके प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अभिनेत्री अपने बारे में इतना बोलती हैं कि मेरे कहने लायक कुछ बचता ही नहीं है.

विक्रमादित्य सिंह और कंगना रनौत विक्रमादित्य सिंह और कंगना रनौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:45 AM IST

हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट पर से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने अपनी प्रतिद्वंदी औऱ बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत पर निशाना साधा है. कंगना रनौत पर कटाक्ष करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि अभिनेत्री खुद के बारे में इतना बोलती हैं कि कहने के लिए मेरे पास कुछ बचता ही नहीं है.

 लाहौल और स्पीति के काजा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि रनौत को लोगों को बताना चाहिए कि वह स्पीति क्यों नहीं गईं और रिकांग पियो से क्यों लौट आईं?उन्होंने दावा किया कि रनौत स्पीति नहीं गईं क्योंकि उन्हें डर था कि दलाई लामा के खिलाफ दिए गए उनके बयान के बाद काले झंडों से उनका स्वागत किया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस की छोटी सोच के चलते पिछड़ गया हिमाचल', कंगना रनौत ने साधा निशाना

बयानों को लेकर कंगना को घेरा 

कांग्रेस नेता ने कहा, अगर उनका दिल साफ होता तो वह स्पीति का दौरा करतीं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मौजूदा लोकसभा चुनाव में रनौत को मंडी से मैदान में उतारा है. सिंह ने कहा कि अभिनेत्री कभी-कभी कहती हैं कि भारत को 2014 में आजादी मिली और सुभाष चंद्र बोस देश के पहले प्रधान मंत्री थे और अब, उन्होंने खुद की तारीफ करना शुरू कर दिया है, उनका कहना है कि अमिताभ बच्चन के बाद, वह एकमात्र अभिनेत्री हैं जिन्हें पूरे देश में जाना जाता है. वह जहां भी जाती है उसे सबसे ज्यादा सम्मान मिलता है.

मणिपुर क्यों नहीं गई कंगना- विक्रमादित्य सिंह

विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "यह अच्छा है कि वह मणिपुर नहीं गईं. अगर वह गलती से भी मणिपुर चली जाती तो वापस नहीं आ पाती क्योंकि भाजपा सरकार ने महिलाओं पर अत्याचार कर पूर्वोत्तर राज्य में ऐसी स्थिति पैदा कर दी है." विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि रनौत के पास मनाली में एक घर है और उन्होंने उपस्थित लोगों से पूछा कि क्या वह लोगों की दुर्दशा के बारे में पूछने आई थीं जब पतलीकूहल पुल बह गया था और मनाली का संपर्क टूट गया था? कांग्रेस नेता ने दावा किया कि जब वह Covid ​​-19 महामारी के दौरान मनाली में थीं, तो उन्होंने अपने पड़ोसियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत के लिए चुनाव प्रचार में शामिल होने को तैयार हैं शेखर सुमन, बोले 'ये तो मेरा फर्ज है'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement