Advertisement

लोकसभा चुनाव के पहले फेज में 102 सीटों पर होगी वोटिंग, 1625 कैंडिडेट्स की किस्मत का होगा फैसला

19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 134 महिला उम्मीदवार होंगी. जो कुल का आठ प्रतिशत हैं. पहले चरण में 102 सीटों पर वोटिंग होनी है. जहां 1,625 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 1,491 पुरुष हैं. पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) में चुनाव होंगे.

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 102 सीटों पर वोटिंग होगी लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 102 सीटों पर वोटिंग होगी
सम्राट शर्मा/मुनीष पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा. पहले फेज में 102 सीटों पर वोटिंग होगी. ये निर्वाचन क्षेत्र 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अंतर्गत आते हैं. इनमें से अधिकांश सीटें तमिलनाडु (39) में हैं. जबकि राजस्थान की 12 सीटें पर, उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर, मध्य प्रदेश की 6, असम की 5, उत्तराखंड की 5 और महाराष्ट्र की 5 सीटों पर पहले चरण में वोटिंग होगी.

Advertisement

इन 102 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी को 2019 के लोकसभा चुनाव में 40 सीटें पर जीत मिली थी. उसके बाद द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) को 24 और कांग्रेस को 15 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा था. 

बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर जीत का अंतर काफी कम था. 27 सीटों पर जीत का अंतर तो 10 प्रतिशत से भी कम था, जबकि 26 सीटों पर जीत का अंतर 10 से 20 प्रतिशत के बीच था और 29 सीटों पर जीत का अंतर 20 से 30 प्रतिशत के बीच था. सिर्फ 15 सीटों पर जीत का अंतर 30 से 40 प्रतिशत के बीच था, जबकि 5 सीटों पर 40 प्रतिशत से ज्यादा था.

इन सीटों पर हुआ था क्लीन स्वीप

पिछले आम चुनाव में जिन 5 सीटों पर क्लीन स्वीप हुआ था. वे तमिलनाडु, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में थीं. डीएमके के पी वेलुसामी ने तमिलनाडु की डिंडीगुल सीट पर 5.4 लाख वोटों के भारी अंतर से जीत हासिल की थी, जो कि पट्टाली मक्कल काची पार्टी के के जोथिमुथु के खिलाफ 46.5 प्रतिशत के अंतर से की गई थी.

Advertisement

वहीं, डीएमके के डॉ. कलानिधि वीरस्वामी ने चेन्नई उत्तर सीट पर 4.6 लाख वोटों से जीत हासिल की थी, उसके बाद कांग्रेस के सु थिरुनावुक्करासर ने तिरुचिरापल्ली सीट पर 4.6 लाख वोटों अंतर से जीत हासिल की थी. उधर, बीजेपी ने उत्तराखंड की गढ़वाल और अरुणाचल प्रदेश की अरुणाचल पश्चिम सीटों पर क्रमशः 40.8 और 48.8 प्रतिशत जीत के अंतर से जीत हासिल की थी.

 

पिछले लोकसभा चुनाव में 8 सीटों पर जीत का अंतर 2 प्रतिशत से भी कम था. इसमें लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मिजोरम, नगालैंड, तमिलनाडु की वेल्लोर और चिदंबरम सीट और उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला था. 

एनसीपी के मोहम्मद फैज़ल ने कांग्रेस के हमदुल्ला सईद को केवल 823 वोटों के अंतर से हराया था. यानी जीत का अंतर सिर्फ 1.8 प्रतिशत था. एक और करीबी मुकाबले में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कांग्रेस के कुलदीप राय शर्मा ने भाजपा के विशाल जॉली को महज 1,407 वोट यानी 0.7 प्रतिशत के अंतर से हराया था. 

पहले चरण के चुनाव में कई हाई-प्रोफाइल उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इसमें किरेन रिजिजू अरुणाचल पश्चिम से, नितिन गडकरी नागपुर से, कार्ति पी चिदंबरम तमिलनाडु के शिवगंगा से, नकुलनाथ छिंदवाड़ा से और चिराग पासवान बिहार की हाजीपुर सीट से चुनावी ताल ठोकेंगे.

Advertisement

बता दें कि 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 134 महिला उम्मीदवार होंगी. जो कुल का आठ प्रतिशत हैं. पहले चरण में 102 सीटों पर वोटिंग होनी है. जहां 1,625 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 1,491 पुरुष हैं. पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) में चुनाव होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement