Advertisement

West Bengal Exit Poll Result 2024: बंगाल में TMC के साथ 'खेला'... BJP को 26 से 31 सीटें, ममता बनर्जी की पार्टी का वोट शेयर 3 फीसदी घटा

पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं. सूबे में तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. किसे कितनी सीटें मिलने का अनुमान है? एग्जिट पोल के नतीजे क्या बताते हैं, जानिए.

देखें क्या कहते हैं बंगाल के एग्जिट पोल देखें क्या कहते हैं बंगाल के एग्जिट पोल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:36 AM IST

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के दौरान तल्ख जुबानी जंग दिखी. सूबे की सीटों पर पहले से अंतिम चरण तक, हर चरण में मतदान हुआ. लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी अपना किला बचा पाएंगी या भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इसमें कितना सेंध लगा पाएगी? चुनाव संपन्न होते ही इसे लेकर बात हो रही है. किसे कितनी सीटें मिलती हैं, इसे लेकर तस्वीर 4 जून को चुनाव नतीजों के साथ ही साफ होगी लेकिन एग्जिट पोल के अनुमान क्या हैं?

Advertisement

पश्चिम बंगाल में एनडीए को 46 फीसदी, टीएमसी को 40 फीसदी और कांग्रेस-लेफ्ट को 12 फीसदी वोट मिलने का अनुमान एग्जिट पोल में जताया गया है. इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 26 से 31 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. टीएमसी को 11 से 14 और इंडिया ब्लॉक को शून्य से दो सीटें मिलने का अनुमान है.

हॉट सीटों की बात करें तो बहरामपुर सीट से कांग्रेस के टिकट पर अधीर रंजन चौधरी और टीएमसी के टिकट पर पूर्व क्रिेकेटर यूसुफ पठान मैदान में हैं. इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है. बीजेपी भी इस सीट पर मुकाबले में हैं. संदेशखाली जिस बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र में आता है, उस सीट पर भी मुकाबला कड़ा है. इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में टीएमसी कैंडिडेट हाजी नुरुल इस्लाम को अपरहैंड के अनुमान जताए गए हैं. 

Advertisement

पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं. सूबे की इन सीटों पर सभी सात चरणों में वोट डाले गए. पश्चिम बंगाल की तीन लोकसभा सीटों- कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को दार्जिलिंग, रायगंज, बालुरघाट और मालदा उत्तर,  मालदा दक्षिण, जंगीपुर, मुर्शिदाबाद सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को वोट डाले गए थे.

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को बहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्धमान, बर्धमान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर और बीरभूम, पांचवे चरण में बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलूबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग सीट के लिए मतदान हुआ था. छठे चरण में 25 मई को तामलुक, कांथी, घाटल, झारग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा, बिष्णुपुर और अंतिम चरण में दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर सीट के लिए वोटिंग हुई.

ये कद्दावर हैं मैदान में

लोकसभा में सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता अधीर रंजन चौधरी से लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी तक, कर् कद्दावर नेता चुनाव मैदान में हैं. अधीर रंजन बहरामपुर सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. अधीर के सामने टीएमसी ने पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को उतारा है. टीएमसी के टिकट पर अभिषेक बनर्जी डायमंड हार्बर सीट से चुनाव मैदान में हैं तो 'शॉट गन' शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल और महुआ मोइत्रा कृष्णानगर सीट से उम्मीदवार हैं.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री निशिथ प्रमाणिक कूचबिहार और लॉकेट चटर्जी हुगली सीट से बीजेपी के टिकट पर मैदान में हैं. सुकांत मजूमदार बालुरघाट से बीजेपी उम्मीदवार हैं. बनगांव से बीजेपी के शांतनु ठाकुर, तामलुक से बीजेपी के अभिजीत गांगुली और कांथी से सौमेंदु अधिकारी की प्रतिष्ठा दांव पर है. 

2019 में किसे मिली थीं कितनी सीटें

पिछले चुनाव में पश्चिम बंगाल की 42 में से 18 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों को जीत मिली थी. बीजेपी का वोट शेयर 40.3 फीसदी रहा था. टीएमसी 43.7 फीसदी वोट शेयर के साथ 22 सीटें जीतने में सफल रही थी. कांग्रेस दो सीटें ही जीत सकी थी और पार्टी का वोट शेयर 5.7 फीसदी रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement