Advertisement

West Bengal Lok Sabha Election Results 2024: पश्चिम बंगाल में ममता का दबदबा, 29 सीटों पर TMC जीती

aajtak.in | कोलकाता | 05 जून 2024, 12:37 AM IST

West Bengal Election Results 2024 Live Updates: TMC सूबे की सबसे बड़ी पार्टी है, जो पिछले 13 सालों से सूबे की सत्ता में है और इस चुनाव में सभी 42 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ी. इसके बाद बीजेपी बंगाल में विपक्षी पार्टी के रूप में दूसरे नंबर पर है और सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ी. कांग्रेस और लेफ्ट INDIA ब्लॉक के तहत मिलकर चुनावी मैदान में रही.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को मतगणना हुई. इसके नतीजे आ चुके हैं. टीएमसी 29 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है, जबकि बीजेपी 11 सीटें जीत चुकी है और एक सीट पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस सूबे में सिर्फ एक सीट ही हासिल कर सकी है. बता दें कि पश्चिम बंगाल में कुल 42 लोकसभा सीटें हैं. चुनाव में अहम मुकाबला बीजेपी और ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के बीच रहा. 

लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024: सीट वाइज नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें...

ओडिशा विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2024: सीट वाइज नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें...

आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2024: सीट वाइज नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें...

8:48 PM (8 महीने पहले)

आसनसोल से जीते शत्रुघ्न सिन्हा, बारासात में भी टीएमसी की जीत

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

पश्चिम बंगाल में कई सीटों पर रिजल्ट घोषित हो गए हैं. हालांकि कई सीटों पर अभी भी मतगणना जारी है. चुनाव आयोग के जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार आसनसोल, बारासात, बैरक पुर और बोलपुर में टीएमसी को जीत मिली है और बीजेपी प्रत्याशी की हार हुई है. 

आसनसोल 
शत्रुघ्न प्रसाद सिन्हा (टीएमसी)          जीते    
सुरेंद्रजीत सिंह अहलूवालिया (बीजेपी)      हारे

बारासात
काकोली घोष दस्तीदार (टीएमसी)      जीते
स्वपन मजूमदार    (बीजेपी)            हारे

बैरकपुर 
पार्थ भौमिक (टीएमसी)     जीते
अर्जुन सिंह     (बीजेपी)         हारे

 बोलपुर 
असित कुमार मल (टीएमसी)    जीते 
पिया साहा    (बीजेपी)            हारे
 

7:44 PM (8 महीने पहले)

पश्चिम बंगाल की कई सीटों पर मतगणना अभी जारी, बर्धमान पूरब और बांकुरा में जीती टीएमसी

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

पश्चिम बंगाल में कई सीटों पर अभी भी मतगणना जारी है. चुनाव आयोग के जारी किए गए आंकड़ों की मानें तो बांकुरा से टीएमसी को जीत मिली है. वहीं बर्धमान पूरब सीट पर भी टीएमसी ने परचम लहाराया है. अभिषेक बनर्जी ने भी डायमंड हार्बर से अपनी सीट बचाने में सफलता हासिल की है.

6:17 PM (8 महीने पहले)

पीएम मोदी की विश्वसनीयता घटीः ममता बनर्जी

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

टीएमसी प्रमुख सीएम ममता बनर्जी ने मंगलवार शाम मतगणना के आंकड़े आने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी की विश्वसनीयता घटी है. यह जनादेश बताता है कि अत्याचार की हार हुई है और पीएम मोदी अपने दम पर बहुमत नहीं मिला हैं. उन्होंने संवैधानिक संस्थाओं की आजादी छीन ली.  

6:04 PM (8 महीने पहले)

पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार से बीजेपी प्रत्याशी आगे, TMC पीछे

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

लोकसभा चुनाव के रुझान लगातार आ रहे हैं. पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार से बीजेपी प्रत्याशी जीत की ओर बढ़ रहे हैं. बीजेपी के मनोज तिग्गा को 681030 (+ 74103) वोट मिल रहे हैं. यहां टीएमसी प्रत्याशी की हार होती दिख रही है. टीएमसी के प्रकाश बारीक, पीछे चल रहे हैं. उन्हें 606927 ( -74103) वोट मिल रहे हैं. जलपाइगुड़ी से बीजेपी के जयंत रॉय, दार्जिलिंग से बीजेपी के राजू बिस्ता और रायगंज से बीजेपी के कार्तिक चंद्र पॉल आगे चल रहे हैं.

Advertisement
5:02 PM (8 महीने पहले)

West Bengal Election Result Updates: बनगांव, बैरकपुर, दमदम और बारासात से कौन सी पार्टी आगे?

Posted by :- Sakib

ताजा रुझानों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के बनगांव से बीजेपी के शांतनु ठाकुर, बैरकपुर से टीएमसी के पार्थ भौमिक, दमदम से टीएमसी के सौगत रॉय, बारासात से टीएमसी के काकोली घोष और बशीरहाट से टीएमसी के नूरुल इस्लाम आगे चल रहे हैं.
 

4:46 PM (8 महीने पहले)

West Bengal Election Result Updates: पश्चिम बंगाल में किस सीट से कौन सा उम्मीदवार आगे?

Posted by :- Sakib

ताजा रुझानों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के कूच विहार के टीएमसी के जगदीश चंद्र, अलीपुरद्वार से बीजेपी के मनोज टिग्गा, जलपइगुड़ी से बीजेपी के जयंत रॉय, दार्जिलिंग से बीजेपी के राजू बिस्ता और रायगंज से बीजेपी के कार्तिक चंद्र पॉल आगे चल रहे हैं.

4:20 PM (8 महीने पहले)

West Bengal Election Result Updates: पश्चिम बंगाल में किस सीट से कौन सा उम्मीदवार आगे?

Posted by :- Sakib

ताजा रुझानों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के बनगांव से बीजेपी के शानतनु ठाकुर, बैरकपुर से टीएमसी के पार्थ भौमिक, दमदम से टीएमसी के सौगत राय, बारासात से टीएमसी के काकोली घोष और बशीरहाट से टीएमसी के नूरुल इस्लाम आगे चल रहे हैं.
 

3:20 PM (8 महीने पहले)

West Bengal Election Result Updates: मुर्शिदाबाद, कृष्णानगर सहित 30 सीटों पर टीएमसी आगे

Posted by :- Sakib

चुनाव नजीतों के ताजा रुझानों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से टीएमसी के अबु ताहेर खान, कृष्णानगर से टीएमसी की महुआ मोइत्रा, बंकुर से टीएमसी के अरुप चक्रबर्ती, बिश्नूपुर से टीएमसी की सुजाता मोंडल और बर्धमान पुरबा से टीएमसी की डॉ शर्मीला सरकार आगे चल रही हैं.

3:14 PM (8 महीने पहले)

West Bengal Election Result Updates: रुझानों में तृणमूल कांग्रेस का दबदबा कायम, बीजेपी मिल रही 10 सीटें

Posted by :- Sakib

चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस (TMC) पश्चिम बंगाल में अपना दबदबा बनाए हुए है और 42 लोकसभा सीटों में से 30 पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी 11 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे है.

Advertisement
3:01 PM (8 महीने पहले)

West Bengal Election Result Updates: कोलकाता उत्तर, हावड़ा, श्रीरामपुर और हुगली से टीएमसी की लीड

Posted by :- Sakib

चुनाव नजीतों के ताजा रुझानों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के कोलकाता उत्तर से टीएमसी के बंदोपाध्याय सुदीप, हावड़ा से टीएमसी के प्रसून बनर्जी, उलुबेड़िया से टीएमसी की साजदा अहमद, श्रीरामपुर से टीएमसी के कल्याण बनर्जी और हुगली से टीएमसी की रचना बनर्जी आगे चल रही हैं.
 

2:50 PM (8 महीने पहले)

West Bengal Election Result Updates: जयनगर, डायमंड हार्बर, कोलकाता दक्षिण से किस पार्टी के उम्मीदवार आगे?

Posted by :- Sakib

चुनाव नजीतों के ताजा रुझानों के मुताबिक, जयनगर से बीजेपी के प्रतिमा मोंडल, मथुरापुर से टीएमसी के बापी हलदार, डायमंड हार्बर से टीएमसी के अभिषेक बनर्जी, जादवपुर से टीएमसी के सयानी घोष और कोलकाता दक्षित से टीएमसी के माला रॉय आगे चल रही हैं.

2:20 PM (8 महीने पहले)

West Bengal Election Result Updates: आरामबाग, तमलुक, कांठी और झड़गाम से किस पार्टी के उम्मीदवार आगे?

Posted by :- Sakib

चुनाव नजीतों के ताजा रुझानों के मुताबिक, आरामबाग से टीएमसी की बैग मिताली, तमलुक से बीजेपी के अभिजीत गंगोपाध्याय, कांठी से बीजेपी के सौमेंदु अधिकारी, घाटल से टीएमसी के अधिकारी दीपक और झड़गाम से टीएमसी के Kalipada Saren आगे चल रही हैं.

2:09 PM (8 महीने पहले)

West Bengal Election Result Updates: बनगांव, बैरकपुर, दमदम, बारासात और बशीरहाट से किस पार्टी के उम्मीदवार आगे?

Posted by :- Sakib

चुनाव नजीतों के ताजा रुझानों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के बनगांव से बीजेपी के शानतनु ठाकुर, बैरकपुर से टीएमसी के पार्थ भौमिक, दमदम से टीएमसी के सौगत रॉय, बारासात से टीएमसी के काकोली घोष और बशीरहाट से टीएमसी के नूरुल इस्लाम आगे चल रहे हैं.

1:23 PM (8 महीने पहले)

West Bengal Election Result Updates: कूच विहार, अलीपुरद्वार और दार्जिलिंग से बीजेपी आगे

Posted by :- Sakib

चुनाव नजीतों के ताजा रुझानों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के कूच विहार से बीजेपी के निसिथ प्रमाणिक, अलीपुरद्वार से बीजेपी मनोज टिग्गा, जलपइगुड़ी से बीजेपी के जयंत कुमार रॉय, दार्जिलिंग से बीजेपी के राजू बिस्ता और रायगंज से टीएमसी के कल्याणी कृष्ण आगे चल रहे हैं.

Advertisement
1:17 PM (8 महीने पहले)

West Bengal Election Result Updates: चुनाव नतीजों के बीच बंगाल में बड़ी  सियासी हलचल, ममता के घर मीटिंग

Posted by :- Sakib

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बीच पश्चिम बंगाल में बड़ी सियासी हलचल देखने को मिल रही है. कोलकाता में ममता बनर्जी के घर बैठक शुरू हुई.

12:54 PM (8 महीने पहले)

West Bengal Election Result Updates: बनगांव, बैरकपुर, बारासात और बशीरहाट से किस पार्टी के उम्मीदवार आगे?

Posted by :- Sakib

पश्चिम बंगाल के चुनाव नजीतों के ताजा रुझानों के मुताबिक सूबे की बनगांव सीट से बीजेपी के शानतनु ठाकुर, बैरकपुर से टीएमसी के पार्थ भौमिक, दमदम से टीएमसी के सौगत रॉय, बारासात से टीएमसी के काकोली घोष और बशीरहाट से टीएमसी के नूरुल इस्लाम आगे चल रहे हैं.

12:23 PM (8 महीने पहले)

West Bengal Election Result Updates: आसनसोल, बीरभूम और बोलपुर से टीएमसी कैंडिडेट्स आगे 

Posted by :- Sakib

पश्चिम बंगाल के चुनाव नजीतों के ताजा रुझानों के मुताबिक सूबे की दुर्गापुर से टीएमसी के कीर्ति आजाद, आसनसोल से टीएमसी के शत्रुघ्न सिन्हा, बोलपुर से टीएमसी के असित कुमार, बीरभूम से टीएमसी के सताब्दी रॉय, राणाघाट से बीजेपी के जगन्नाथ सरकार आगे चल रहे हैं.

12:08 PM (8 महीने पहले)

West Bengal Election Result Updates: ताजा रुझानों में जयनगर, कोलकाता दक्षिण और डायमंड हार्बर से टीएमसी आगे

Posted by :- Sakib

पश्चिम बंगाल के चुनाव नजीतों के ताजा रुझानों के मुताबिक सूबे की जयनगर सीट से टीएमसी की प्रतिमा मोंडल, मथुरापुर से टीएमसी के बापी हालदार, डायमंड हार्बर से टीएमसी के अभिषेक बनर्जी, जादवपुर से टीएमसी के सयानी घोष और कोलकाता दक्षिण से टीएमसी के माला रॉय आगे चल रहे हैं.

11:49 AM (8 महीने पहले)

West Bengal Election Result Updates: ताजा रुझानों में बहरामपुर से कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी आगे 

Posted by :- Sakib

पश्चिम बंगाल के चुनाव नजीतों के ताजा रुझानों के मुताबिक सूबे की बालुरघाट सीट से टीएमसी के बिप्लब मित्र, माल्दा उत्तर से बीजेपी के खागें मुर्मू, मल्दहा दक्षिण से कांग्रेस के ईशा खान चौधरी, जंगीपुर से टीएमसी के खलीलुर्रहमान और बहरामपुर से कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी आगे चल रहे हैं.
 

Advertisement
11:44 AM (8 महीने पहले)

West Bengal Election Result Updates: आसनसोल लोकसभा सीट से TMC नेता शत्रुघ्न सिन्हा आगे

Posted by :- Sakib

ताजा रुझानों में पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से टीएमसी के शत्रुघ्न सिन्हा 20 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर बीजेपी नेता सुरेंद्रजीत सिंह हैं.

11:35 AM (8 महीने पहले)

West Bengal Election Result Updates: कूच विहार, अलीपुरद्वार, दार्जिलिंग और रायगंज से किस पार्टी के उम्मीदवार आगे? 

Posted by :- Sakib

ताजा रुझानों में कूच विहार से टीएमसी के जगदीश चंद्र, अलीपुरद्वार से बीजेपी के मनोज टिग्गा, जलपइगुड़ी से बीजेपी के जयंत कुमार रॉय, दार्जिलिंग से बीजेपी के राजू बिस्ता और रायगंज से बीजेपी के कार्तिक चंद्र पॉल आगे चल रहे हैं.

11:07 AM (8 महीने पहले)

West Bengal Election Result Updates: आरामबाग, तमलुक, कांठी और घाटल से कौन सी पार्टी आगे? 

Posted by :- Sakib

ताजा रुझानों में आरामबाग से टीएमसी की बैग मिताली, तमलुक से बीजेपी के अभिजीत गंगोपाध्याय, कांठी से बीजेपी के सुमैंदु अधिकारी, घाटल से टीएमसी के अधिकारी दीपक और झड़गाम से टीएमसी के Kalipanda Saren आगे चल रहे हैं.

11:05 AM (8 महीने पहले)

West Bengal Election Result Updates: मेदिनीपुर और पुरुलिया लोकसभा सीट पर बीजेपी आगे

Posted by :- Sakib

ताजा रुझानों में मेदिनीपुर से बीजेपी के अग्निमित्र पॉल और पुरुलिया से बीजेपी के ज्योतिर्मय सिंह आगे चल रहे हैं.

11:03 AM (8 महीने पहले)

West Bengal Election Result Updates: बैरकपुर, बनगांव, बारासत जैसे लोकसभा क्षेत्रों से कौन सी पार्टी आगे?

Posted by :- Sakib

ताजा रुझानों में बनगांव से बीजेपी के शांतनु ठाकुर, बैरकपुर से टीएमसी के पार्थ भौमिक, दमदम से बीजेपी के सिभद्र दत्त, बारासात से टीएमसी के काकोली घोष और बशीरहाट से टीएमसी के नूरुल इस्लाम आगे चल रहे हैं.
 

Advertisement
11:01 AM (8 महीने पहले)

West Bengal Election Result Updates: कूच विहार, हावड़ा, श्रीरामपुर जैसे लोकसभा क्षेत्रों से टीएमसी आगे...

Posted by :- Sakib

ताजा रुझानों में कूच विहार से टीएमसी के जगदीश चंद्र, हावड़ा से टीएमसी के प्रसून बनर्जी, उलुबेरिया से टीएमसी की साजदा अहमद, श्रीरामपुर से बीजेपी के कबीर शंकर और हुगली से टीएमसी की रचना बनर्जी जैसे नेता आगे चल रहे हैं.

10:42 AM (8 महीने पहले)

West Bengal Election Result Updates: मुर्शिदाबाद से टीएमसी, कृष्णानगर से बीजेपी आगे

Posted by :- Sakib

ताजा रुझानों में मुर्शिदाबाद से टीएमसी के ताहेर खान, कृष्णानगर से बीजेपी के अमृत रॉय, बांकुड़ा से टीएमसी के अरुप चक्रबर्ती, बिश्नूपुर से टीएमसी के सुजाता मंडल और बर्धमान पुर्बा से टीएमसी की शर्मिला सरकार आगे चल रही हैं.

10:35 AM (8 महीने पहले)

West Bengal Election Result Updates: जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जाधवपुर और कोलकाता दक्षिण से टीएमसी आगे...

Posted by :- Sakib

ताजा रुझानों में जयनगर से टीएमसी की प्रतिमा मोंडल, मथुरापुर से टीएमसी की बापी हलदर, डायमंड हार्बर से टीएमसी के अभिषेक बनर्जी, जाधवपुर से टीएमसी के सयानी घोष और कोलकाता दक्षिण से टीएमसी के माला रॉय आगे चल रहे हैं. 

10:31 AM (8 महीने पहले)

West Bengal Election Result Updates: हावड़ा, श्रीरामपुर और हुगली से बीजेपी आगे...

Posted by :- Sakib

ताजा रुझानों में कोलकाता उत्तर से टीएमसी के बंदोपाध्याय सुदीप, हावड़ा से बीजेपी के डॉ रतिन चक्रवर्ती, उलुबेरिया से टीएमसी की साजदा अहमद, श्रीरामपुर से बीजेपी के कबीरशंकर बोस और हुगली से बीजेपी के लॉकेट चटर्जी आगे चल रहे हैं.

10:09 AM (8 महीने पहले)

West Bengal Election Result Updates: कूच विहार, अलीपुरद्वार और दार्जिलिंग जैसी सीटों से कौन आगे?

Posted by :- Sakib

अब तक के ताजा रुझानों में बंगाल के कूच विहार से टीएमसी के जगदीश चंद्र, अलीपुरद्वार से बीजेपी के मनोज टिग्गा, जलपईगुड़ी से बीजेपी के जयंत कुमार, दार्जिलिंग से बीजेपी राजू बिस्ता और रायगंज से बीजेपी के कार्तिक चंद्र पॉल आगे चल रहे हैं.

Advertisement
9:34 AM (8 महीने पहले)

West Bengal Election Result Updates: शुरुआती रुझानों में किस सीट से कौन सी पार्टी के उम्मीदवार आगे

Posted by :- Sakib

पश्चिम बंगाल में आरामबाग से टीएमसी की बैग मिताली, तमलुक से बीजेपी के अभिजीत गंगोपाध्याय, कांठी से सुमैंदु अधिकारी, घाटल से अधिकारी दीपक और झरगाम से टीएमसी के Kalipara Saren आगे चल रहे हैं.

8:46 AM (8 महीने पहले)

West Bengal Election Result Updates: शुरुआती रुझानों में किस सीट से कौन आगे चल रहा है...

Posted by :- Sakib

शुरुआती रुझानों में आरामबाग लोकसभा सीट से TMC उम्मीदवार सुकांत पोरेल, तमलुक से बीजेपी उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय, कांठी सीट से बीजेपी के सौमेंदु अधिकारी, घाटल से TMC के दीपक और झारग्राम से बीजेपी नेता प्राणनाथ टुडू आगे चल रहे हैं.

8:35 AM (8 महीने पहले)

West Bengal Election Result Updates: पश्चिम बंगाल में कौन-कहां आगे चल रहा है....

Posted by :- Sakib

पश्चिम बंगाल में शुरुआती रुझानों के मुताबिक बीजेपी नेता अभिजीत गंगोपाध्याय (तमलुक), सौमेंदु अधिकारी (कांठी) और INDIA ब्लॉक कैंडिडेट गोपाल मोंडल (घाटल) आगे चल रहे हैं.

8:09 AM (8 महीने पहले)

West Bengal Election Result Updates: शुरू हुई वोटों की गिनती, यहां पढ़ें ताजा अपडेट

Posted by :- Sakib

देश बेसब्री से लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों का इंतजार कर रहा है. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. कुछ ही देर में रुझान दिखने शुरू हो जाएंगे. जल्द ही यह साफ हो जाएगा कि बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल करेगा या विपक्ष बड़ा उलटफेर करेगा. पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीटों के पल-पल के अपडेट के लिए aajtak.in से जुड़े रहें. 

8:05 AM (8 महीने पहले)

West Bengal Election Updates: सूबे की 42 सीटों पर सात चरणों में हुआ मतदान

Posted by :- Sakib

पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं. सूबे की इन सीटों पर सभी सात चरणों में वोट डाले गए. पश्चिम बंगाल की तीन लोकसभा सीटों- कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को दार्जिलिंग, रायगंज, बालुरघाट और मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर, मुर्शिदाबाद सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को वोट डाले गए थे.

Advertisement
7:48 AM (8 महीने पहले)

West Bengal Election Result Updates: लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस का प्रदर्शन कैसा रहा? 

Posted by :- Sakib

पश्चिम बंगाल की 42 सीटों के लिए मतगणना शुरू होने से पहले एक नजर डालते हैं पिछले चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन पर. लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस को सिर्फ 52 सीटों से संतोष करना पड़ा था. कांग्रेस को कुल वैध मतों का 19.67 फीसदी वोट मिला था. चुनाव लड़ने वाले 421 कांग्रेस उम्मीदवारों में से 148 की जमानत जब्त हो गई थी.

6:57 AM (8 महीने पहले)

Lok Sabha Election Result West Bengal: बंगाल की वो सीटें जिन पर हो रही है कांटे की टक्कर

Posted by :- Sakib

क्रिकेटर से राजनेता बने और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के उम्मीदवार यूसुफ पठान पश्चिम बंगाल की बहरामपुर लोकसभा सीट से आगे चल रहे हैं. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल में ये अनुमान जताया गया है. हालांकि, इस सीट पर बहुत टफ फाइट देखने को मिल सकती है. हमारे पोल में बहरामपुर लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है. बहरामपुर 2009 से कांग्रेस का गढ़ रहा है.

यूसुफ पठान मौजूदा सांसद और कांग्रेस उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ एक मजबूत दावेदार के तौर पर सामने आए हैं. अधीर रंजन 2009 से इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इसके अलावा भाजपा ने बहरामपुर संसदीय क्षेत्र से प्रसिद्ध सर्जन डॉ. निर्मल कुमार साहा को मैदान में उतारा है.

बहरामपुर संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस मजबूत दिख रही है, लेकिन इस क्षेत्र में उसका कोई विधायक नहीं है.लोकसभा में 7 विधानसभा क्षेत्र आते हैं, बुरवान, कंडी, बेलडांगा, नौदा, भरतपुर, बहरामपुर और रेजिनगर. खास बात यह है कि इनमें से छह विधानसभा क्षेत्रों पर तृणमूल कांग्रेस का कब्जा है, जबकि बहरामपुर विधानसभा क्षेत्र पर भाजपा का कब्जा है. बहरामपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कांग्रेस के पास एक भी विधानसभा सीट नहीं है.स सीट पर 13 मई को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मतदान हुआ था. मतों की गिनती 4 जून को होगी.

यह भी पढ़ें: Hot Seat: बहरामपुर सीट पर यूसुफ पठान, अधीर रंजन और निर्मल कुमार के बीच कड़ा मुकाबला

6:23 AM (8 महीने पहले)

West Bengal Election Results: एग्जिट पोल के नतीजों से समझें कहां भारी पड़ती नजर आ रही BJP

Posted by :- Sakib

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी लगातार कई सालों से 'खेला होबे' का नारा दे रही हैं. लेकिन अब एग्जिट पोल के नतीजों को देखकर लगता है कि उनके साथ खेला हो गया है. एग्जिट पोल में बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 26 से 31 सीट मिलती दिख रहीं हैं. वहीं, टीएमसी को 11 से 14 और इंडिया ब्लॉक सिर्फ 2 सीटों पर सिमटते नजर आ रहा है. 

अगर वोट शेयर की बात की जाए तो टीएमसी को 40 फीसदी, बीजेपी को 46 फीसदी, इंडिया ब्लॉक को 12 और अन्य को 2 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है. ऐसे में एक बात साफ है कि अगर बीजेपी को 46 फीसदी के आसपास वोट शेयर मिल रहा है और उसकी सीट इतनी ज्यादा बढ़ रही है तो तृणमूल कांग्रेस के गढ़ दक्षिण बंगाल में भाजपा ने अच्छे से सेंध लगा दी है क्योंकि दक्षिण बंगाल में सेंध लगाए बगैर बीजेपी को इतनी बड़ी जीत पश्चिम बंगाल में मिलना असंभव है.

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत एक जून को जिन 9 सीटों पर वोटिंग हुई है, वो सभी 2019 में तृणमूल कांग्रेस ने जीती थी और बड़े अंतर से जीती थी. ऐसे में एक बात साफ है कि इन 9 सीटों में बीजेपी ने आखिरकार सेंध लगा दी है. 

पश्चिम बंगाल में बीजेपी के नेताओं के मुताबिक, अनुमान है कि अगर बहुत अच्छा हुआ तो बीजेपी को 29 सीटें पश्चिम बंगाल से मिलेंगी. एक जून को बंगाल में जिन नौ सीटों पर वोटिंग हुई है, बंगाल बीजेपी के नेताओं के मुताबिक, उसमें से तीन सीटें बीजेपी को मिल रही हैं. बारासात, उत्तर कोलकाता और मथुरापुर लोकसभा सीट बीजेपी जीत रही है. 

ऐसे में हम अगर आकलन करें तो 2019 में बारासात लोकसभा सीट पर जीत का अंतर लगभग 1.10 लाख वोटों का था. लोकसभा चुनाव के हिसाब से यह अंतर बहुत अधिक नहीं माना जा सकता है.  वहीं, उत्तर कोलकाता में वोटों का अंतर लगभग 1.27 लाख वोटों का था. 

अगर अनुमान के मुताबिक, बीजेपी को इतनी ज्यादा सीटें और इतना वोट शेयर पश्चिम बंगाल में मिल रहा है तो इसकी एक प्रमुख वजह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा रहेगा. वहीं टीएमसी को अगर इतनी कम सीटें मिल रही है तो उसकी कई वजह रहेगी. पहली वजह पिछले 13 सालों से बंगाल की सत्ता पर काबिज ममता बनर्जी के खिलाफ एंटी इनकम्बेंसी का एक फैक्टर भी काम कर रहा है. साथ ही इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों और संदेशखाली का मुद्दा भी अहम भूमिका निभाता दिख रहा है.