Advertisement

बीजेपी ने इस बार क्यों नहीं दिया टिकट? पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा ने दिया ये जवाब

बीजेपी की लिस्ट आने के बाद से ही चर्चाओं का बाजार गर्म है. कारण, 7 लोकसभा सीटों वाली दिल्ली में मीनाक्षी लेखी, हर्षवर्धन, रमेश बिधुड़ी और परवेश सिंह वर्मा जैसे नेताओं के टिकट कटने को लेकर कोई बयानबाजियों को वजह बता रहा है तो कोई परफॉर्मेंस को कमजोर कड़ी. लगातार दो बार सांसद इन नेताओं के खिलाफ एंटी इनकम्बेंसी की बात भी हो रही है. साथ ही कार्यकर्ताओं से जुड़ाव को भी मानक बताया जा रहा. 

दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा (फाइल फोटो) दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा (फाइल फोटो)
अनमोल नाथ
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:01 PM IST

बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 195 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कई मौजूदा सांसदों को सूची से बाहर कर दिया गया है. दिल्ली से पांच उम्मीदवारों की घोषणा की गई है और मोनज तिवारी को छोड़कर भगवा पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी की चार सीटों पर उम्मीदवार बदल दिए हैं. पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा भी उन नेताओं में से एक हैं, जिन्हें 2024 चुनाव के लिए टिकट नहीं दिया गया है. 

Advertisement

यह पूछे जाने पर कि क्या कारण है कि पार्टी ने टिकट नहीं दिया, पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा, "मुझे टिकट नहीं देने के पीछे कोई कारण नहीं है. यह हमारी पार्टी है, जिसमें एक कार्यकर्ता सीएम बन सकता है और चाय वाला पीएम बन सकता है. बीजेपी हर कार्यकर्ता को मौका देती है. हमारा ध्यान 400 सीटें जीतना और फिर दिल्ली विधानसभा जीतना है.

बता दें कि बीजेपी की लिस्ट आने के बाद से ही चर्चाओं का बाजार गर्म है. कारण, 7 लोकसभा सीटों वाली दिल्ली में मीनाक्षी लेखी, हर्षवर्धन, रमेश बिधुड़ी और परवेश सिंह वर्मा जैसे नेताओं के टिकट कटने को लेकर कोई बयानबाजियों को वजह बता रहा है तो कोई परफॉर्मेंस को कमजोर कड़ी. लगातार दो बार सांसद इन नेताओं के खिलाफ एंटी इनकम्बेंसी की बात भी हो रही है. साथ ही कार्यकर्ताओं से जुड़ाव को भी मानक बताया जा रहा. 

Advertisement

प्रवेश वर्मा की बात करें तो वह पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं. प्रवेश अपने बयानों से अक्सर विवादों में रहते हैं. वह लगातार केजरीवाल सरकार को अलग-अलग मुद्दों पर घेरते भी नजर आते थे. यमुना के गंदे पानी को लेकर उन्होंने केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा था.

बता दें कि BJP ने उम्मीदवारों की जो पहली लिस्ट जारी की है, उसमें 195 नामों का ऐलान किया गया है. पहली लिस्ट जारी करते हुए बीजेपी ने 33 मौजूदा सांसदों के टिकट काटे हैं और उनकी जगह पर नए चेहरों को मौका दिया है. बात राजधानी की करें तो भाजपा ने दिल्ली में 5 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. पार्टी ने मनोज तिवारी पर भरोसा जताते हुए उन्हें उत्तर पूर्वी दिल्ली से चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि 4 मौजूदा सांसदों के टिकट काटे गए हैं, उनकी जगह पर नए कैंडिडेट्स को मौका दिया गया है.

बीजेपी ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए 2 बार के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन का टिकट काटकर प्रवीण खंडेलवाल को चांदनी चौक लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. पश्चिमी दिल्ली सीट से 2 बार के सांसद प्रवेश सिंह वर्मा की जगह कमलजीत सहरावत को टिकट दिया है. वहीं, दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी का भी टिकट दिया है. उनकी जगह रामवीर सिंह बिधूड़ी को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. साथ ही दिवंगत नेता सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को नई दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने इस सीट से मीनाक्षी लेखी का टिकट काटा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement