
लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में जिन पांच सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें नागपुर की सीट भी शामिल है. यहां बीजेपी के उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के विकास ठाकरे से है. वे यहां से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. गडकरी से आजतक ने खास बातचीत की है. उन्होंने कहा कि वो इस बार नागपुर से पांच लाख से ज्यादा मतों से जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा, मैं किसी भी काम में जाति, पंथ, लिंग, भाषा या क्षेत्र का भेदभाव नहीं करता हूं. सबके काम करता हूं. मुझे हर जाति और समाज का समर्थन है. मैं पीएम मोदी के विजन को ध्यान में रखकर काम करता हूं.
नितिन गडकरी ने कहा, मेरा टारगेट है कि इस बार पांच लाख वोटों से जीत हासिल करूं. मुझे उम्मीद है कि यहां 75 प्रतिशत वोटिंग होगी. पिछली बार 54 फीसदी हुई थी. वोटिंग परर्सेंट बढ़ेगी तो जीत का अंतर भी बढ़ेगा.
'नागपुर में एक लाख करोड़ के काम किए'
उन्होंने कहा, मैं यहां से 10 साल से सांसद हूं. मेरे कार्यकाल में राज्य सरकार, केंद्र सरकार और महा नगर पालिका ने मिलकर एक लाख करोड़ रुपए के काम किए हैं. लोगों में विकास कार्यों से संतुष्टि है. जनता का प्रेम और विश्वास है. समर्थन भी मिला है. गडकरी ने कहा, मैंने कभी काम में भेदभाव नहीं किया है.
'कांग्रेस उम्मीदवार का फोन आया तो शुभकामनाएं दीं'
विपक्ष के उम्मीदवार को लेकर गडकरी ने कहा, हर आदमी को चुनाव लड़ने का अधिकार है. जब उन्होंने मुझे फोन किया और चुनाव लड़ने के बारे में सूचना दी तो मैंने उन्हें शुभकामनाएं भी दीं. मैं उनके बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं. गडकरी का कहना था कि मैंने 10 साल में काम किए हैं. वो मुझे वोट देने के लिए बहुत काफी है. मैं अक्सर कहता हूं कि दो रस्सिया हैं. अपनी रस्सी को बढ़ा कीजिए. दूसरे की पूछने में क्यों समय खराब करते हैं.
गयह भी पढ़ें: 'RSS भाजपा के काम में दखल नहीं देता', आज तक से बोले नितिन गडकरी
'मुझे कुछ बताने की जरूरत नहीं है'
विपक्षी उम्मीदवार के कामों पर सवाल उठाने पर गडकरी ने कहा, उन्हें मेरे खिलाफ चुनाव लड़ना है, इसलिए कुछ तो बोलना पड़ेगा. उनके सवालों के सारे जवाब दे सकता हूं, लेकिन मैं समझता हूं कि चुनाव हैं, इसलिए वो बोल रहे हैं. जनता में कुछ बताने की जरूरत नहीं है.
'अभी असली फिल्म आना बाकी है'
गडकरी ने कहा कि अभी बहुत कुछ काम करना बाकी हैं. मैं हमेशा कहता हूं कि अभी तक जो काम हुए हैं, वो सिर्फ एक ट्रेलर था. असली फिल्म तो आना बाकी है. आगे और काम किए जाएंगे. पिछले चुनाव में मैं अपने कामों की घोषणा करता था. इस बार चुनाव में लोग वो काम पूरे होते हुए देख रहे हैं. इसलिए लोगों का समर्थन और ज्यादा मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: 'नागपुर के लोगों को मेरा नाम भी मालूम, काम भी...', चुनाव प्रचार के सवाल पर बोले नितिन गडकरी
'गडकरी ने गिनाए नागपुर में हुए विकास कार्य'
गडकरी का कहना था कि नागपुर में हम इसलिए जीतते हैं, क्योंकि यहां पार्टी का संगठन मजबूत है. हम सेवा के लिए काम करते हैं. हमने 40-45 हजार लोगों के हार्ट के ऑपरेशन करवाए हैं. कोरोनाकाल में भी लोगों की मदद की है. 100 करोड़ रुपए का साहित्य बांटा. मैं लोगों की आंखों की जांच करवाता हूं. ऑपरेशन से लेकर कान की मशीन लगवाता हूं. 15-16 दिन सांस्कृतिक महोत्सव करवाता हूं. इसमें रोज 50 हजार लोग शामिल होने आते हैं. क्रीड़ा महोत्सव भी करता हूं. 70 हजार खिलाड़ी शामिल होते हैं. एक करोड़ 67 लाख के अवॉर्ड मिले. पांच लाख लोग रोज देखते थे. नागपुर के सर्वांगीण उन्नति और विकास के लिए काम करता हूं. यहां उद्योग से लेकर रोजगार तक के लिए काम करता हूं. हमने म्हान प्रकल्प शुरू किया. इसमें 67 हजार रोजगार मिले हैं. इस दिसंबर तक एक लाख रोजगार पूरा करेंगे. मेट्रो में 13 हजार लोगों को रोजगार मिला है. यहां पानी से लेकर कचरा साफ तक करने तक के प्लान पर काम कर रहे हैं. सीएनजी बनाने के लिए काम कर रहे हैं.
नागपुर में अब बीजेपी का दबदबा
बता दें कि नागपुर को एक समय कांग्रेस का गढ़ माना जाता था. यहां से अब तक कांग्रेस कुल 12 चुनाव जीती है. लेकिन, 2014 के चुनाव में बीजेपी ने नितिन गडकरी को मैदान में उतारा और उन्होंने जबरदस्त जीत हासिल की. उसके बाद वो दो लाख से ज्यादा वोटों से चुनाव जीतते आ रहे हैं. नागपुर विधानसभा की 6 सीटों में से 4 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.