Advertisement

Hot Seat: बेगुसराय सीट पर क्या है गिरिराज सिंह का हाल? देखिए Exit Poll

बेगुसराय से बीजेपी ने गिरिराज सिंह को बतौर अपना प्रत्याशी उतारा है. यहां बीएसपी से चंदन कुमार दास प्रत्याशी हैं. यहां दोनों में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. वैसे बात करें बेगुसराय की तो यहां के रहने वाले कन्हैया कुमार, जिनकी मीडिया में चर्चा होती रहती है, वह पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी हैं.

बेगुसराय से बीजेपी ने गिरिराज सिंह को प्रत्याशी बनाया है बेगुसराय से बीजेपी ने गिरिराज सिंह को प्रत्याशी बनाया है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं और अब इंतजार है तो केवल रिजल्ट का. इससे पहले शनिवार को आए इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल में कई खास तथ्य उभर कर आए हैं. एग्जिट पोल ने कई ऐसी सीटों को रेखांकित किया है, जहां प्रत्याशियों के बीच दिलचस्प लड़ाई है और वे हॉट सीट बनी हुई हैं. इस लिहाज से बिहार चलें तो यहां कई लोकसभा सीटों के बीच बेगुसराय ऐसा संसदीय क्षेत्र है जो कि इसी लिस्ट में शामिल है. 

Advertisement

गिरिराज सिंह हैं बीजेपी प्रत्याशी
बेगुसराय से बीजेपी ने गिरिराज सिंह को बतौर अपना प्रत्याशी उतारा है. यहां बीएसपी से चंदन कुमार दास प्रत्याशी हैं. यहां दोनों में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. वैसे बात करें बेगुसराय की तो यहां के रहने वाले कन्हैया कुमार, जिनकी मीडिया में चर्चा होती रहती है, वह पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी हैं, लेकिन इसके बावजूद बेगुसराय में क्या रिजल्ट आने वाला है, इसका इंतजार है. 

वर्तमान में केंद्रीय मंत्री हैं गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह वर्तमान में केंद्रीय मंत्री हैं. पोर्टफोलियो के लिहाज से कहें तो वह सरकार में ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग के कैबिनेट मंत्री हैं. बीजेपी ने एक बार फिर उनपर भरोसा जताया है. अभी ऊपर कन्हैया कुमार का जिक्र इसलिए हुआ, क्योंकि गिरिराज सिंह 2019 के आम चुनाव में बेगुसराय से CPI उम्मीदवार कन्हैया रहे कुमार को हराया था और इसी निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुने गए थे. तब उन्होंने केंद्र सरकार में पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री का पदभार संभाला था. जुलाई 2021 में, नरेंद्र सिंह तोमर की जगह कैबिनेट फेरबदल के बाद, वह ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री बने. गिरिराज सिंह 2014 में नवादा से सांसद चुने गए थे. अब इस चुनाव में उनकी किस्मत का फैसला आना बाकी है. 

Advertisement

बिहार के एग्जिट पोल में क्या खास?
उधर, इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक बिहार में एनडीए को 48 फीसदी और INDIA ब्लॉक को 42 फीसदी वोट शेयर मिलने की उम्मीद है. अगर सीटों की बात की जाए तो एनडीए को 29 से 33 सीटें मिल रही हैं, जो पिछले चुनावी नतीजों के मुताबिक करीब 6-7 सीटों की गिरावट है. वहीं, INDIA ब्लॉक को 7 से 10 सीट मिलने की उम्मीद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement